
जोधपुर। स्निफर डॉग्स और ड्रॉन की मदद से भारी पुलिस लवाजमे ने जालेली फौजदार और नांदड़ा कल्ला में डारों की ढाणी में दबिश देकर बीस किलो से अधिक अफीम जब्त कर 13 जनों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच से अफीम की खेप जोधपुर तक लाई जा रही है और फिर छोटी- छोटी मात्राओं में सप्लाई होती है। आरोपियों से मुख्य सप्लायरों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिनकी मदद से पूरा नेटवर्क तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों को रिमाण्ड पर लिया गया है। एडीसीपी नाजिम अली के निर्देशन में इनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त अफीम में से अधिकांश का मुख्य स्त्रोत मंदसौर व नीमच है। 450 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार हरदेवराम और तलवार के साथ गिरफ्तार जालेली फौजदार निवासी सागर पुत्र शोभाराम बिश्नोई को जमानत पर छोड़ा गया।
किन-किन व्यक्तियों से कितनी मात्रा पकड़ी... ओमप्रकाश पुत्र भेंपाराम बिश्नोई निवासी जालेली फौजदार से अफीम का 10.5 किलो दूध और 1.5 किलो अफीम। आरोपी पांच दिन रिमाण्ड पर है। वह मंदसौर में जातला निवासी भगवती से अफीम लाया था। – हरदेवराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई निवासी जालेली चंपावतान से 450 ग्राम डोडा जब्त । जमानत पर रिहा। वह फिटकासनी निवासी मांगीलाल बिश्नोई से डोडा पोस्त लाया था। – भोमाराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई निवासी जालेली चंपावतान से अफीम का 1.470 किलो दूध जब्त । वह पांच दिन रिमाण्ड पर है। उसने मंदसौर निवासी जितेन्द्र काका से अफीम लाया था। बुधाराम गोदारा पुत्र बीनाराम बिश्नोई निवासी जालेली फौजदार से अफीम का 890 ग्राम दूध, 190 ग्राम अफीम व 9,69,100 रुपए जब्त। पांच दिन रिमाण्ड पर। वह पाली जिले में भाणिया निवासी श्रवण पुत्र रामाकिशन से अफीम लाया था। बंशीलाल पुत्र लाखाराम बिश्नोई निवासी नांदड़ा कला में डारों की ढाणी से अफीम का 3.549 किलो दूध, 1 पिस्तौल, दो कारतूस, बिना नम्बर की एक लग्जरी कार व एक एसयूवी जब्त। उसने नीमच निवासी तूफान, सदालाल, ऊंकारलाल व गणपत से अफीम खरीदा था। बंशीलाल एक दिन रिमाण्ड पर है। दिनेश पुत्र रामरतन बिश्नोई निवासी रामशक्तिनगर फलोदी व अनिल पुत्र हड़मानराम बिश्नोई निवासी विद्यानगर रामड़ावास ने बंशीलाल से अफीम खरीदा था। दिनेश ने अनिल पुत्र पब्बाराम बिश्नोई निवासी खेड़ी की ढाणी से पिस्तौल व दो कारतूस खरीदे थे। नीमच निवासी तूफान बंजारा, सदालाल बंजारा व उसका भाई ऊंकारलाल, गणपत अहीर, पारसमल मादक पदार्थ सप्लाई करने जोधपुर आए थे।