इंस्टाग्राम पर रील देखकर अघोरियों के झांसे में आया प्रयागराज का युवक, तंत्र-मंत्र के नाम पर 4 लाख ठगे, दोनों अघोरी हुए फरार

इंस्टाग्राम पर रील देखकर अघोरियों के झांसे में आया प्रयागराज का युवक, तंत्र-मंत्र के नाम पर 4 लाख ठगे, दोनों अघोरी हुए फरार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सोशल साइड इंस्टाग्राम पर रील देखकर मंदसौर जिले अघोरियों से ठगी का शिकार हुए यूपी के युवक द्वारा एसपी कार्यालय में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्महत्या करने के प्रयास के बाद ठगी करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन दोनों आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के गांव निरोधा निवासी नीलेश द्विवेदी ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि बेलारा निवासी मंगलनाथ अघोरी व अम्बालाल उर्फ नरेन्द्र अघोरी से घर में परेशानी होने पर पूजा-पाठ व तंत्र-मंत्र क्रिया कराने की कहा था। युवक सोशल साइड इंस्टाग्राम पर दोनों अघोरियों की रील देखता था। जिसमें अघोरी ने घर में बाधा व परेशानियों को दूर करने की दावा करते हुए अपने मोबाइल नम्बर डाले थे। नीलेश इनके चक्कर में आ गया और दोनों से संपर्क किया। नीलेश ने बताया कि मेरे साथ ही मेरे एक दोस्त के घर भी इन्होंने पूजा-पाठ कर तंत्र-मंत्र क्रिया कर परेशानी दूर करने का दावा किया और करीब 04 लाख रुपए ले लिए। लेकिन हमारी परेशानी दूर नही हुई, जब वापस रुपए मांगे तो रुपए नही दिए। युवक ने बताया पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नही हो रही थी, उल्टा आरोपियों द्वारा हमें धमकाया जा रहा था। इस कारण एसपी कार्यालय में आत्महदाह करने के लिए पेट्रोल की बोतल लेकर पहंुचना पड़ा। जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय में हुए घटनाक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छिन ली थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ठगी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पिपलिया चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दविश दी, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ में नही आए।
——–