आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

नये उद्योग धंधों पर सरकार सवा तीन साल तक कर में छूट का प्रावधान लागू करें- कमल कोठारी

 

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सदन में सोमवार क़ो प्रदेश का लेखानुदान बजट पेश किया। यह बजट वंचितों, सर्ववर्गहारा, जनहितेषी, जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही किसान, कर्मचारी, युवाओं बालिकाओं, आदिवासीयों के साथ सभी वर्ग के उत्थान व प्रदेश के विकास क़ो गति देने वाला साबित होगा।
भाजपा कार्यकर्ता कमल कोठारी ने बताया कि श्री देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने का प्रावधान लागू कर अन्नदाता किसानों को स्वावलम्बी आत्मनिर्भर बनाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। युवाओं, व्यापारी, कर्मचारी, लाडली बहना, महिला सशक्तिकरण, अधोसंरचना, औद्योगिक विकास की योजनाओं को सम्मिलित कर बजट में राशि का प्रावधान कर मध्यप्रदेश को स्वर्णीम राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
साथ ही श्री कोठारी ने मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मांग की कि मध्यप्रदेश मे नये उद्योगों की स्थापना को लेकर राज्य शासन नये स्टार्टअप जैसी योजनाओं को लागू करें जिससे वोकल फॉर लोकल की थीम पर नये रोजगार से युवा वर्ग लाभांवित हो सके। नये उद्योग धंधों पर सरकार तीन साल तक कर में छूट का प्रावधान लागू करे। जिस तरह किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध हो रहा है उसी तर्ज पर छोटे लघु उद्योग को भी जीरो प्रतिशत पर ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो।
आपने कहा कि प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना हो इसके लिए शासन प्रशासन स्किल डेवलपमेंट की कार्यशाला स्थापित कर नये उद्यमियों को प्रोत्साहित कर समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से राज्य शासन द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, सुविधाओं के विषय में जन जागृति अभियान चला कर सभी वर्ग को लाभान्वित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}