
//////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ताल प्रखंड के ग्राम बरखेड़ा कला में चल रही भागवत कथा में उपस्थित होकर कथावाचक संत दिनेश चंद शर्मा का फूल, माला, श्रीफल, शाल और विहिप दुपट्टे से स्वागत किया। भागवत कथा मंच से सभी श्रोताओं को विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री तूफान सिंह यादव द्वारा मार्गदर्शन दिया गया इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक कालूराम पाटीदार, जिला धर्म प्रसार प्रमुख गोपाल देवड़ा, विश्व हिन्दू परिषद् ताल प्रखण्ड के प्रखंड मंत्री राहुल सिंह कल्याणपुरा, सह मंत्री अर्जुन पाटीदार, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक अमर सिंह, सह संयोजक सुनील सेठिया, प्रखण्ड सह विद्यार्थी प्रमुख श्री नवीन जी राठौर, बरखेड़ा खंड अध्यक्ष कमलेश सोनी, बरखेड़ा ग्राम समिति के संयोजक समरथ धनगर, विशाल सेठिया, अमीत मेहता,एवं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कयी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद जिला सहमंत्री तुफान सिंह यादव ने दी।