रीवामध्यप्रदेश

आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा होने तक रोके बीसीएम का वेतन – कलेक्टर

 

नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रतिदिन निकायवार रिपोर्ट दें – कलेक्टर

रीवा। जिले भर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अस्पतालों, आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्रों में निकायवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार आयुष्मान कार्ड का डाटा प्रस्तुत करें। अभियान के दौरान निकायवार अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्ड तथा प्रतिदिन बनाए जा रहे कार्डों के रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। आयुष्मान कार्ड बनाने में यदि किसी तरह की कठिनाई आ रही है तो जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस उसे दूर कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जब तक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम का वेतन आहरित नहीं होगा।

कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में 17 लाख से अधिक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए पात्र हैं। इनमें से 12 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष पात्र हितग्राहियों की निकायवार सूची जारी कर दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुन: तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाकर शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्त्तव्य निभाएं। कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े 1500 केन्द्रों को भी आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में शामिल करें। हनुमना, नईगढ़ी और गंगेव विकासखण्डों में अभियान की प्रगति बहुत कम है। नगरीय निकायों में केवल गोविंदगढ़ नगर पंचायत में अच्छा कार्य हुआ है। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशेष प्रयास करके पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटरों, आशा कार्यकर्ताओं तथा रोजगार सहायकों को प्रोत्साहन राशि तत्काल जारी करें।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि समग्र आईडी से जुड़ी सभी कठिनाईयाँ दूर कर दी गई हैं। हाउसहोल्ड आईडी से भी आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। जिन आईडी से आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन नहीं बनाए जा रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जुलाई 2023 तक की राशि शीघ्र ही जारी की जा रही है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सक आयुष्मान केबी डॉ. गौतम, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}