नियम विरुध संचालित होने वाली क्रेशर पर कार्रवाई के नाम पर आनाकानी नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में

/////////////////////////////////
हरदा कांड के बाद भी नहीं जगा मंदसौर का प्रशासन
क्रेशर पर होने वाले धमाकों से जर्जर हुआ विद्यालय भवन कभी भी हो सकती है बड़ी घटना ग्रामीणोंने की कार्रवाई की मांग*
भाजपा नेताओं की पार्टनर शिप में संचालित होने वाली अर्निया गुर्जर वाली क्रेशर पर होने वाली ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीण ने जिला कलेक्टर से लगाईं गुहार…बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता नरेंद्र पाटीदार और मधुसूदन पाटीदार की क्रेशर पर आए दिन होने वाले धमाकों से सरकारी विद्यालय भवन की दीवारों में दरारें आने के साथ ही आसपास के रहवासी परेशान है.लीज से अधिक भूमि पर कब्जे के साथ ही नियम विरुध ब्लास्टिंग का लगाया आरोप, समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर करेंगे धरना ग्रामीणों ने दी प्रशासन को चेतावनी