समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 फरवरी 2024

////////////////////////
समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 फरवरी 2024
जावरा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास विधायक : डॉ पांडेय
रतलाम 13 फरवरी 2024/ प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई योजनाओ को स्वीकृति देने से जावरा विधानसभा क्षेत्र में गत 20 वर्षों में 4382 हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ गया है। क्षेत्र में 19 हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूलों में स्वंय के भवन नही होने से स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे है।
उक्त आशय की विभिन्न जानकारियां विभागीय मंत्रीगणों ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय द्वारा विधानसभा में उठाये विभिन्न प्रश्नों के जवाब में दी। डॉ पांडेय के जावरा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के सम्बंधित प्रश्न पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2002-03 में सिंचित रकबा 2865 हेक्टेयर था,जो 20 वर्षो में 4382 हेक्टेयर बढ़कर वर्तमान में 7247 हेक्टेयर हो गया है। आपने बताया कि 2003 तक विधानसभा क्षेत्र में 7 सिंचाई योजना थी,बाद में 13 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई।अत्यधिक वर्षा व बाढ़ से प्रभावित दो बांध के मरम्मत की कार्ययोजना बनाई गई है।
विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में भवन विहीन हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों के भवनों के संबंध में प्रश्न पर शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 46 विद्यालयों में 27 हाईस्कूल व 19 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रहे है,जिसमे से 19 विद्यालय भवनविहीन है जिनमे 14 हाईस्कूल व 5 हायर सेकेंडरी स्कूल है। इनके भवनों के निर्माण के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधिन है।
विधायक डॉ पांडेय ने जावरा व पिपलौदा नगर की अवैध व अविकसित कालोनियों के संबंध में किये प्रश्न पर जवाब देते हुए नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बीते वर्षो में जावरा नगर में अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 5 कालोनियों के कालोनाइजरों के विरुद्ध एफआईआर की गई। वही 36 अवैध कालोनियों में अवैध निर्माण को हटाए जाने की कार्यवाही की गई।म.प्र. नगर पालिका (कालोनी विकास) नियम 2021 के प्रभावशील होने पर अनाधिकृत कालोनियों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जावरा नगर में 41 कालोनियों में सड़क, पानी, नाली सहित विकास कार्यो के लिए 18 करोड ़25 लाख रु. की कार्ययोजना बनाई है। पिपलौदा में 3 अनाधिकृत कालोनियों में विकास हेतु एक करोड़ 70 लाख रु. की कार्ययोजना बनाई गई है। वही जावरा नगर में 38 अविकसित कालोनिया है,जिनमे कालोनाइजरों द्वारा विकास कार्य पूर्ण नही किये गए है। पिपलौदा नगर में 3 अवैध कालोनी के कालोनाइजरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
===================
कलेक्टर के निर्देश के बाद सत्य साईं विद्या विहार स्कूल
पालकों को लौटा रहा है विलंब शुल्क की राशि
रतलाम 13 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश के पश्चात अब शहर का सत्य साईं विद्या विहार स्कूल पालकों को विलंब शुल्क की राशि वापस लौटा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि स्कूल द्वारा विलंब से शुल्क जमा करने वाले पालकों से 25 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क लिया जा रहा था। कलेक्टर के संज्ञान में शिकायत आने पर उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय को नोटिस जारी किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय को नोटिस जारी करके विलंब शुल्क के आदेश को निरस्त करने तथा पालकों से लिए गए विलंब शुल्क को वापस लौटाने हेतु निर्देशित किया गया। नोटिस के पालन में स्कूल द्वारा विलंब शुल्क हटा लिया गया है और लिए गए विलंब शुल्क की राशि पालकों को लौटाई जा रही है।
=====================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित
रतलाम 13 फरवरी 2024/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/ कार्यकर्ता/ संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत “निरामयम” प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया हैं।
समिति में अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव राजस्व, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सचिव सामान्य प्रशासन, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामय सदस्य सचिव होंगे।
समिति प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता/संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत ”निरामयम” प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत, पूर्व में स्वीकृति पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त, सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा, उषा कार्यकर्ता आशा सुपरवाइजर कोटवार एवं संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष, प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेंगी।
================
जनसुनवाई में आए 32 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए
रतलाम 13 फरवरी 2024/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम भदवासा निवासी गोपाल पुरी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा अपनी 10 बीघा कृषि भूमि में लहसुन की फसल बोई गई थी। फसल के लिए दवाई कोको, ट्यूबिक, सुपर जाईम, अमोर स्टार, चिलिमन, टोपवेट नामली स्थित दवाई दुकान से खरीदी जाकर उसका उपयोग फसल पर किया गया था। उपयोग करने के बाद लहसुन की फसल पूर्णतः नष्ट हो गई, जिसकी सूचना उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग को दी गई थी। उक्त घटना के बाद आज दिनांक तक किसी अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाकर जांच नहीं की गई जिससे प्रार्थी आर्थिक नुकसान का सामना करना पडा है। आवेदन निराकरण के लिए कृषि विभाग को प्रेषित किया गया है।
ग्राम एवरिया निवासी भेरुलाल ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी द्वारा शासन की संबल योजना अन्तर्गत आवेदन किया था। 28 दिसम्बर 2022 को पत्नी का देहान्त हो जाने के बाद संबल राशि की प्राप्ति हेतु प्रार्थी द्वारा आवेदन दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। बैंक में बात करने पर पता चला कि राशि आई थी परन्तु वापस लौट गई है। कृपया प्रार्थी को संबल राशि प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए जनपद पंचायत को भेजा गया है। पिपलियाजोधा निवासी गंगाबाई कुमावत ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति मा.शि. क.मा.वि. ढोढर में जनशिक्षक के पद पर पदस्थ थे, जिनकी मृत्यु 18 जनवरी 2021 को हो चुकी है। पति की मृत्यु पश्चात भी उनका एन.पी.एस. का भुगतान बकाया है, कृपया भुगतान करवाने का कष्ट करें। आवेदन निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है।
बांगरोद निवासी छगनलाल परिहार ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी का मकान कच्चा बना हुआ है। मकान के समीप ही पक्की रोड और आसपास पक्के मकान बने होने से बारिश का पानी प्रार्थी के घर में घुस जाता है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। प्रार्थी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन भी किया जा चुका है परन्तु अभी तक आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। कृपया आवास का लाभ प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में गंगाराम निवासी पिपलिया सिसोदिया ने शिकायत में बताया कि उसको शासन द्वारा प्रदत्त पटटे की भूमि पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है और गाली गलौज तथा मरने मांरने की धमकी देता है। आवेदन एसडीएम आलोट की ओर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। इसी तरह रतलाम के काजू नगर निवासी श्रीमती मीना मित्तल द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके स्वामित्व की भूमि को अवैध कॉलोनी की भूमि के रूप में दर्ज कर दिया गया है। सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए, साथ ही जिला पंजीयक की स्टांप एवं ड्यूटी कार्यालय में उसकी भूमि के विक्रय करने पर लगी रोक हटाई जाए। आवेदन एसडीएम रतलाम शहर को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में ग्राम सरसी के दिलीप कुमार खारोल द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई जो एसडीएम जावरा को प्रेषित किया गया।
===================
इंस्पायर अवार्ड
रतलाम जिला प्रदेश में फिर अव्वल
रतलाम 13 फरवरी 2024/इंस्पायर अवार्ड सत्र 2023-24 में सम्पूर्ण प्रदेश में 122 नवाचारी आइडियाज चयन के साथ रतलाम जिला प्रथम पायदान पर रहा है। इंस्पायर अवार्ड मानक के रतलाम जिले के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने रतलाम जिले की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी।
रतलाम जिला इन्स्पायर अवार्ड के सहायक नोडल अधिकारी एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी, जिले में विज्ञान की अलख जगाने वाले श्री गजेन्द्र सिंह राठौर तथा सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय ने भी चयनित प्रतिभागियों और मार्गदर्शी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
ब्लॉक वार चयनित प्रतिभागियों के अंतर्गत जिले के आलोट में 14, बाजना में 11, जावरा में 22, पिपलौदा में 19, रतलाम में 44 तथा सैलाना के 12 प्रतिभागी चयनित हुए। विदित है कि सत्र 2023 24 में रतलाम जिले के 900 विद्यालयों ने इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर 3982 आइडिया अपलोड कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। रतलाम जिले के बाल वैज्ञानिकों द्वारा जो नवाचारी आइडिया अपलोड किए गए वे प्रदेश स्तर पर सराहे गए जिससे प्रदेश में सर्वाधिक 122 आइडिया चयनित हुए और रतलाम जिले को प्रथम पायदान पर ले आए।