राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए ईशान देवड़ा का चयन

मन्दसौर:- सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता IIT कॉलेज गांधीनगर गुजरात में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हो रही है, जिस में मंदसौर जिले के श्री जै. के. पब्लिक स्कूल सीतामऊ से ईशान देवड़ा पिता संजय देवड़ा का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी महोदय श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा कीड़ा अधिकारी महोदय श्री बंसीलाल जी बारीवाल, जिला रग्बी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिसोदिया, पंकज शर्मा, विजय वर्मा, स्कूल संचालक श्री निशिद जी बरडिया स्कूल प्राचार्य एवं जिले के समस्त व्यायाम शिक्षक खेल प्रेमियों ने शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना करी। यह जानकारी मंदसौर जिला रग्बी मीडिया प्रभारी चैन सिंह पवार द्वारा दी गई।