शादी से पूर्व होने वाली प्री वेडिंग शूटिंग पर लगाया प्रतिबंध

////////////////////////////////////
शाकद्वीपीय (मग) ब्राह्मण समाज के चुनाव सम्पन्न
जिलाध्यक्ष पुष्करराज शर्मा, जिला सचिव प्रहलाद पिंटू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा मनोनित
मंदसौर। शाकद्वीपीय (मग) ब्राह्मण समाज जिला मन्दसौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज के कई बंधु उपस्थित थे ।
बैठक के प्रारंभ में भगवान भास्कर (सूर्य देव) के चित्र पर माल्यार्पण,पूजन कर गणपति वंदना की गई पश्चात सर्वानुमति से समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे सर्वानुमति से संरक्षक श्री चंद्रकांत शर्मा, अध्यक्ष पुष्करराज शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा शामगढ़ तथा कमल शर्मा जावरा, सचिव प्रह्लाद (पिंटू) शर्मा, सह सचिव नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा, मनोनित किए तथा कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा(कालू भैया), किशोर शर्मा पावटी, अजय शर्मा, राजेश शर्मा मनोनित किए गए।
नवमनोनित अध्यक्ष पुष्करराज शर्मा ने उपस्थित समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा की समाज ने जो मेरे ऊपर विश्वास किया है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और समाज हित के लिए हरसंभव वो सभी प्रयास करूंगा जो समाज मुझसे और मेरी टीम से उम्मीद रखता है सभी समाज बंधु की सहमती से आज हम एक अहम फैसला ले रहे है की शादी से पूर्व जो प्री वेडिंग शूटिंग की जाती है उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है शादी से पूर्व इस प्रकार की शूटिंग कराना हमारी संस्कृति नहीं है और हमारे संस्कार भी नहीं है उम्मीद है की सभी समाज बंधु इस निर्णय में सहयोग प्रदान करेंगे। आगामी दिनों में सभी समाज बंधुओ को साथ लेकर उनसे समय समय पर विचार विमर्श कर समाज उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम को संरक्षक चंद्रकांत शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा की आज हमारे शाकद्वीपीय (मग) ब्राह्मण समाज का गठन हुआ है जो बड़ी खुशी की बात है समाज की युवा पीढ़ी को संस्कृति और संस्कार से जोड़ना हमारा उद्देश्य है आगामी दिनों में समाज की महिलाओं का भी गठन किया जाएगा जिससे समाज उत्थान में मातृ शक्ति का भी सहयोग प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर समाज के संजय शर्मा, सोनू शर्मा,दिलीप शर्मा, महेश शर्मा, विजय शर्मा पावटी, मनोज शर्मा शामगढ़, राकेश शर्मा गरोठ हर्षिल शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे उक्त जानकारी समाज प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने दी।