शत प्रतिशत ई.के.वाय.सी. को लेकर म.प्र. जन अभियान परिषद कि ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

=================
मन्दसौर। म.प्र. जन अभियान परिषद् योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन कोर्ट परिसर के समाधान सभागृह में आयोजित की गई। बैठक अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. शाक्य की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर श्री पी.सी. वर्मा, जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ती वैरागी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक में एसडीएम श्री शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु समग्र आईडी को ई.के.वाय.सी. द्वारा आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। आपने कहा की समय-समय पर जन अभियान परिषद व सामाजिक कार्यकर्ता ने शासन व प्रशासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हमेशा अग्रणी कार्य किया है। मुझे आशा है कि आप सभी लाड़ली बहना योजना हेतु ई.के.वाय.सी. करने में भी आप अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
सी.ई.ओ. श्री वर्मा ने कहा कि ई.के.वाय.सी. प्रशिक्षण के साथ-साथ कहा की हर गांव, वार्ड, मोहल्ला में सम्पूर्ण ई.के.वाय.सी. का कार्य सभी सामाजिक कार्यकर्ता, नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों, मेंटर्स एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता करें। ई.के.वाय.सी.के कार्य को नियत तिथि पर शतप्रतिशत पर पहुंचाए।
उक्त बैठक में नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स एवं छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।