मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 फरवरी 2024 सोमवार

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 फरवरी 2024 सोमवार

=========================

बंसल की पहल का हुआ असर
आज पीआईसी बैठक…मगर 700 प्रकरण एक साथ संदेहास्पद
मंदसौर।पाषर्द सुनील बंसल की पहल रंग लाई है नगर पालिका परिषद मंदसौर की पीआआईसी की बैठक 120 दिनों से नहीं हुई इस आशय का एक पत्र नगर पालिका अध्यक्ष को देने मीडिया को बयान देने के बाद नगर पालिका के जिम्मेदारों की आंखें खुली है दिनांक 12 फरवरी को पीआईसी की मीटिंग आहूत की गई है।परंतु जनता को गुमराह करने के लिए इस मीटिंग में 700 प्रकरणों का एक साथ पीआईसी में रखना उस पर नामांतरण  और मंदसौर शहर के विकास के अनेक प्रकरणों को रखकर जिस प्रकार नगर पालिका के अध्यक्ष व जवाबदार लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं वह न्यायोचित नहीं है 700 प्रकरण की फाइलों को पढ़कर सुनाने में उस पर विचार विमर्श करने के लिए कम से कम 15 से 20 घंटे का वक्त लगता है। जबकि देखने में आ रहा है कि आधा से 1 घंटे के अंदर में मीटिंग समाप्त कर देते हैं फाइलों का बस्ता भी नहीं खुलता है और प्रस्ताव बंद बस्तै में ही पारित  हो जाते हैं और देखने में आता है कि  पीआई सी की मीटिंग में सभापति की जगह  प्रतिनिधि बैठक में रहते हैं।
 श्री बंसल ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त पीआईसी की मीटिंग की वीडियोग्राफी कराई जाए कितने प्रकरण पढ़े गए उसे मीटिंग में कौन-कौन थे यह जनता के सामने आना चाहिए। एक्ट में सीधा प्रावधान है कि सभापति ही मीटिंग में उपलब्ध रहे अगर उनके प्रतिनिधि रहते हैं तो उसे आयोय की घोषित किया जाना है तो नगर पालिका सीएमओ को भी उक्त जवाबदारी को निभाना चाहिए। उन्हें अगर  सभापति के अतिरिक्त अगर कोई अन्य व्यक्ति है तो उसे बाहर निकलना चाहिए ताकि प्रजातंत्र का मखौल नहीं उड़े।

=====================

श्रीमती सुमन को विकास यात्रा के माध्यम से मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ
मंदसौर 11 फरवरी 24/ मंदसौर जिले के रहने वाली श्रीमती सुमन सिसोदिया को आयुष्मान
कार्ड योजना के लाभ से बहुत खुश है। सुमन मंदसौर की रहने वाले हैं तथा सामान्‍य वर्ग समुदाय से
हैं। इनकी आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार मजदूरी है। यह कहते हैं कि गरीब परिवार से होने के कारण
अच्छे अस्पताल में इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था, लेकिन सरकार की आयुष्मान कार्ड
योजना के माध्यम से उस डर को अब सदा के लिए खत्म कर दिया गया है। अब कोई भी बीमारी होने
पर अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज किया जा सकता है। सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम
से बीमारी पर 5 लाख की सहायता प्रदान की जाती है। इसलिए कोई भी प्राइवेट अस्पताल अब गरीब
व्यक्ति का 5 लाख तक का इलाज फ्री में कर सकता है। इस कार्ड से हम बहुत खुश हैं।

==========================

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 शामगढ़ व गरोठ नगर परिषद में करेंगी भ्रमण
मंदसौर 11 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत
संकल्‍प यात्रा-2, 12 फरवरी 2024 को शामगढ़ में झंडा चौक नगर परिषद के सामने एवं गरोठ में तीन
सड़क वार्ड नं. 6 में भ्रमण करेंगी।

==================

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 15 फरवरी तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 11 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्राम
पंचायत मनासा खूर्द श्री उदयराम राठौर द्वारा ग्राम पामाखेड़ा तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्रं. 122/2 र‍कबा
2.500 हें. मे से 1.00 हे. भूमि में खेल मैदार स्‍टेडियम निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत
किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो वह नियत पेशी दिनांक 15
फरवरी 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।
पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्र‍व‍ृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर 11 फरवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रव‍ृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं
नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग
त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

=================

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 11 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्‍य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्‍वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम खात्‍याखेड़ी
तहसील मल्‍हागढ़ के सर्वे क्रं. 242, 245/2, 252/1, 252/2, 253 किता 5 रकबा क्रमश: 0.400, 0.860,
0.350, 1.030, 1.540 हें. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्‍वे दोहरीकरण परियोजना के लिये भूमि आबंटन हेतु
आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में
जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो वह प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक
स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

====================

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
मंदसौर 11 फरवरी 24/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम
वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(2) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके
तहत निवासी विशनिया तहसील सीतामऊ के बगदीराम पिता रामचंद्र डांगी की मृत्‍यु कॅुए में गिर जाने से
मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
नगरीय प्रशासन विभाग को मिली 120 करोड़ रूपये आहरण की अनुमति

=================

मंदसौर 11 फरवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अनुशंसा पर वित्त विभाग द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास
विभाग को 120 करोड रूपये की राशि आहरित करने की अनुमति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि गतवर्ष 31 मार्च
से लगाए गए प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए वित्त विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। नगरीय विकास एवं
आवास विभाग आयुक्त श्री भरत यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में इस राशि
से नगरीय निकायों में अधोसंरचना संबंधी कार्य किए जायेंगे। गौरतलब है कि यह राशि सम्बन्धित निकायों के खातों में
पहुंच गई है।

================

22वां मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन 21 अप्रैल 2024 को सोनगरी में 11 जोड़ों के हुए रजिस्ट्रेशन

 
मन्दसौर। मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी मंदसौर की जानिब से हर वर्षानुसार इस वर्ष भी 22वां मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन 21 अप्रैल 2024 को महू-नीमच रोड़ स्थित गैबशाह वाली दरगाह सोनगरी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के आफीस की इफ्तिदा हुई। तथा सम्मेलन हेतु चर्चा की गई। जिसमें शादी सम्मेलन हेतु सदर मोहम्मद इमरान खां (मयुर मिनाक्षी ट्रेवल्स) को बनाया गया।
मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव ने बताया पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सभी मुस्लिम बिरादरी का मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। सम्मेलन हेतु शादी योग्य युवक-युवतियो के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिसमें 11 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जोड़े निकाह हेतु तैयार हो। सम्मेलन में शादी करवाने हेतु मो.नं. 9826280421, 7999494477, 9926011219, 9926036422, 7000922044 पर सम्पर्क कर सकते है या सम्मेलन के ऑफीस मयुर मीनाक्षी ट्रेवर्ल्स, फिरदोस मंजिल के नीचे नयापुरा रोड़ शुक्ला चौक मंदसौर पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इस मौके पर नाहरू खां एन.के. इंजीनियर, सदर इमरान भाई उर्फ भुरू (आयफा होटल), ताहिर खा, हाजी भूरे खां, तोफिक खां सरपंच, असलम खां सदर, आबिद भाई पार्षद, राजा खां, इरफान खां, अमजद खां, फिरोज खां, युनुस खां, युसुफ खां, हमीद खां सदर, युसुफ जनाब आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेटरी सईद खां खेड़ेवाले ने दी।

====================

विधायक हरदीप सिह डंग के क्षेत्र गाँव कुरावन में लगा पलायन का पोस्टर

शामगढ़-गाँव कुरावन में लगा पलायन का पोस्टर, एक तरफ भाजपा गाँव चलो अभियान चला रही है वही ठीक इसी के विपरीत शामगढ़ के गाँव कुरावन में गरीब परिवार द्वारा गांव के कुछ दबंगों से परेशान होकर घर के बाहर पलायन, तथा घर बिकाऊ हे पोस्टर लगाया गया।

======================

सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई स्कूल में आयोजित हुआ दीक्षांजलि समारोह

मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग के कक्षा 12वीं के भैया बहिनों का दीक्षांजली समारोह कक्षा 11वीं में अध्ययनरत भैया बहिनों के द्वारा बड़े उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया।
प्रारंभ में भैया बहनों को बेज लगाकर व उनके बीते लम्हों की यादों का एक वीडियो  दिखाकर उनका स्वागत किया गया। इसी के साथ भैया बहनों ने उनके कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालय में बिताए गए लम्हों व अपनी खट्टी मीठी यादों को अनुभवों के माध्यम से नम आंखों से सभी के साथ साझा किया ।
औपचारिक कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा उपस्थित रहे । आपने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय व कॉलेज के जीवन में एक बहुत बड़ा अंतर है आपको जीवन में अभी बहुत आगे जाना है और उन ऊंचाइयों को छूने में आपके विद्यालय के अनुभव सदैव आपको मार्गदर्शित करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष अशोक पारीख द्वारा भैया बहनों को विद्यालय से मिले संस्कारों को आगे ले जाने हेतु शपथ दिलाई गई।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद ने भैया बहनों से कहा कि विद्यालय आपसे आशा करता है कि आप सदैव अपने विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम प्रत्येक क्षेत्र में गौरवान्वित करेंगे।
इस अवसर पर मंच द्वारा विद्यालय के होनहार भैया बहिनों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्मृति के रूप में सभी भैया बहिनों को प्रतीक चिन्ह दिए गए । इस अवसर पर सर्वश्री तुषारकांत झाला, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, आवासीय विद्यालय प्राचार्य महेश वप्ता ,छात्रावास अधीक्षक कमल किशोर गोठी,  उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, आचार्य परिवार व  कक्षा 11वीं व 12वीं के समस्त भैया बहिन उपस्थित रहे।

=======

प्राथमिक विद्यालय और गॉव का सम्पूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है – दशरथ आंजना
नवीन गेट का उद्घाटन, एलईडी टीवी प्रसारण और स्नेह भोज, प्रतिभा सम्मान के साथ मना वर्षिकोत्सव

मंदसौर। शासकीय प्रथमिक विद्यालय डिगॉवमाली मे प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे प्रारंभ मे सरपंच दशरथ आंजना तथा पुर्व सरपंच हरिवल्लभ शर्मा द्वारा दिप प्रज्जवलन कर विद्यालय के नवीन गेट का उद्घाटन किया गया। ग्राम के पटेल लाल सिंह आंजना उपसरंपच भैरूलाल चौहान ने एलइडी टीवी प्रसारण पर हर्ष व्यक्त किया। माता सरस्वती व भारत माता के चित्र पर गणमान्य नागरिको  द्वारा पुष्पांजली अर्पित कर सरस्वती वंदना शबाना मंसुरी और दिक्षा मालवीय द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रारंभ मे संस्था परिचय एवं अतिथि परिचय देते हूए मनीष पारिख सर ने कहा कि दान और कर्म ही जीवन के दो आधार है। दिया हुआ दान और किया हुआ कर्म ही हमारी पहचान होता है। राष्ट्र को प्रथम मानकर किया गया दान एवं कर्म सदैव वंदनीय और प्रशंसनीय होता है।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दशरथ आंजना ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय और गॉव का सम्पूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है बाउंड्रीवाल और सीमेंट कांक्रीट हेतु तकनीकी स्वीकृति टीएस जारी की जा रही है। समाजसेवी राजाराम तंवर ने शाला विकास मे किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को ग्यारह सौ रूपय नगद राशि देकर सम्मानित किया। शिक्षाविद अजीजुल्लाह खान खालीद सर ने कहा कि शिक्षा एवं संस्कार से ही राष्ट्रीय प्रतिभाओं का जन्म होता है जो राष्ट्र प्रथम के भाव को आगे रखकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करते है। पब्लिक वेलफयर सौसायटी के ईंजी. महेन्द्र जैन ने कॉपी और पेन बाटकर अपने जन्मदिन को सार्थक बनाया। बाल कल्याण समिति के सदस्य उमराव सिंह जैन एड. ने गुड टच बेट टच और बाल संरक्षण अधिनियम कि नवीन नियमो से समस्त ग्राम वासी एवं बच्चो को अवगत कराया।
उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के शिक्षक आशिष बंसल ने तीन हजार एक सौ रूपये के आईडी कार्ड प्रमाण पत्र और अंग्रेजी बाल पोथी देकर बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा वह चाबी है जो भाग्य का दरवाजा खोलती है। पुरूषार्थ जीवन निर्माण की जननी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिर भट्ट ने दो हजार रूपये के कम्पास बाटल आदी बाटकर बच्चो को प्रोत्साहीत किया। श्री चैतन भावसर द्वारा बाटल कम्पास सत्यनारायण सोमानी द्वारा चाकलेट बिस्कीट, पालक संघ अध्यक्ष रामकन्याबाई सुर्यवंशी द्वारा एक हजार रूपये की शैक्षणिक सामग्री, पालक संघ उपाध्यक्ष हेमन्त सुनार्थी द्वारा पॉच सौ रूपये की शैक्षणिक सामग्री तथा मोहम्मद मंसुरी द्वारा भेट की गई। गॉव के रामेश्वर मीणा द्वारा छः सौ रूपय की शैक्षणिक सामग्री, स्नेहील शर्मा विद्युत मंडल द्वारा पंद्राह सौ रूपये की शैक्षणिक सामग्री भेट की गई। युवा व्यवसायी भारतसिंह आंजना द्वारा पेड़ के चबुतरे की मरम्मत हेतु पॉच हजार रूपये तथा झुले चकरी लगने के पश्चात तीन डंपर 6 एमएम काली चुरी गिट्टी डालकर मैदान का सौद्धरीयकरण किया जायेगा। इस अवसर पर रूघनाथ सिंह आंजना, अमृतलाल आंजना ने भी शाला विकास मे अपने विचार व्यक्त किये। चतरभुज आंजना, डॉ हरिश लक्कड, अमृतलाल चौहान, राधेश्याम सुर्यवंशी रामेश्वर जी मिणा, नारद शर्मा, विजय माली, अरविन्द जैन, मोहम्मद मंसुरी, नरेन्द्र मालवीय, जगदीश दमामी, भगतराम पाटीदार सहायक सचिव, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मध्यान भोजन प्रभारी एवं सहयोगी तथा ग्राम वासी पालक गण आदि उपस्थित थे। अंत में स्वर्गीय श्री मोहनलाल पारिख की स्मृती मे नन्हे मुन्ने बच्चो तथा आमंत्रित अतिथियों को स्नेह भोज कराया गया। यह जानकारी मनीष पारिख सर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}