मंदसौरमंदसौर जिला

12 मई को ग्राम भूखी बुजुर्ग में दशनाम गोस्वामी समाज का परिचय व सामूहिक विवाह सम्मेलन


बैठक में समितियों का हुआ गठन, समाजजनों ने की दानराशि की घोषणा

मन्दसौर। दशनाम गोस्वामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक भगवान दत्तात्रेय मंदिर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महंत किशोरगिरी गोस्वामी अचलपुरा ने की।
बैठक में बताया कि दशनाम गोस्वामी समाज का परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह सम्मेलन आद्य गुरू श्री शंकराचार्यजी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 12 मई को सीतामऊ तहसील के ग्राम भूखी बुजुर्ग में आयोजित किया जाएगा जिसमें विवाह हेतु अभी तक 5 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है तथा आगे भी पंजीयन जारी है। समाज के अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह हो इसके लिये सम्मेलन का प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही बैठक में सम्मेलन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिये गये। साथ ही बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।  सम्मेलन हेतु सहयोग राशि एकत्र करने के लिये प्रत्येक मण्डल से दस-दस व्यक्तियों की टीम बनाई जाएगी। जिनका चयन मण्डल महंतों द्वारा किया जाएगा।
बैठक में सम्मेलन हेतु विभिन्न समितियों का भी गठन कर प्रभारी बनाये गये। जिसमें टेंट, बर्तन, हलवाई समिति प्रभारी समरथगिरी खेताखेड़ी, साउण्ड सिस्टम डीजे, पंडित व भोजन समिति प्रभारी नारायणगिरी भुखी सरपंच, बैनर समिति प्रभारी महेश पुरी रूपावली को बनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों से सहयोग राशि की घोषणा भी की। जिसमें गणेशगिरी कुण्डला द्वारा 11 हजार रू., रामेश्वर पुरी रूपावली 11 हजार रू., महावीर गिरी सीतामऊ 11 हजार रू., मांगुपुरी आक्या दमदम द्वारा 5151 रू., अर्जुनपुरी 5100 रू., रमेशपुरी सीतामऊ फाटक 5100 रू., किशोरगिरी अचल पुरा 5100 रू.,  मोहनगिरी माननखेड़ा 5100 रू., देवपुरी भुकी 5100 रू.,  राजूपूरी माल्या द्वारा 5100 रू., कारूगिरी भूकी 5100 रू., गोपालगिरी शेरपुरखुर्द 5100 रू., कमलेश पुरी शेरपुर 5100 रू., मांगुपुरी रिण्डा 2100 रू., गोपाल गिरी भुकी 2100 रू., समरथगिरी आक्या 2100 रू., जगदीश गिरी जग्गाखेड़ी 1100 रू., गोविन्दगिरी आंत्रीमाता द्वारा 1100 रू., की घोषणा की। तथा बगदुगिरी बसेर कॉलोनी द्वारा प्रत्येक जोड़े को बर्तन, रामपुरी भुकी द्वारा प्रत्येक जोड़े को पंखा,  नारायणगिरी सरपंच एवं गोविन्द गिरी की ओर से भोजन का किराना सामान, रमेश भारती ढाबला द्वारा सम्मेलन के दौरान दूध, चाय, शक्कर प्रदान करने की घोषणा की।
बैठक में महंत अर्जुनपुरी, महंत दयालगिरी, मण्डल अध्यक्ष मांगुपुरी, रिण्डा, समरथपुरी, देवपुरी, डॉ. प्रकाश पुरी, गोविन्द गिरी, भगवान गिरी, बगदीगिरी, किशोर गिरी, जगदीश गिरी, हीरागिरी, बद्रीगिरी, मुकेश गिरी कुण्डला, बंशी पुरी, गोविन्द गिरी, मांगुपुरी कचनारा, महेश पुरी रूपावली, मुकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने किया एवं आभार महेशपुरी रूपावली ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}