अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकले चोर शाहरुख मेवाती निम्बाखेडी के घर से मोटर सायकले बरामद कर किया जप्त

 

 

मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी के निर्देशन एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली निरी. किशोर पाटनवाला के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

10.02.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मजबुत मुखबीर सूचना तंत्र के आधार पर गोपाल कृष्ण गोशाला के सामने प्रतापगढ़ रोड मदंसौर के सामने मंदसौर से आरोपी शाहरुख पिता छोटे खाँ मेवाती उम्र 25 वर्ष निवासी – ग्राम निम्बाखेडी थाना दलौदा मंदसौर को थाना दलौदा क्षेत्र से चोरी हुई एन.एक्स.जी. मोटर सायकल MP -14 MF-6762 से शराब की तस्करी करते रंगेहाथो पकडा गया बाद आरोपी शाहरुख मेवाती से सघनता से पुछताछ करते थाना कोतवाली क्षेत्र मंदसौर से 02 अन्य मोटर सायकले चोरी करना बताया जिसको आरोपी शाहरुख मेवाती के घर से बरामद कर जप्त किया गया है ।

नाम गिरफ्तार आरोपीः-शाहरुख पिता छोटे खाँ मेवाती उम्र 25 वर्ष निवासी – ग्राम निम्बाखेडी थाना दलौदा मंदसौर

जप्त  मश्रूका- एक मोटर सायकल स्पेलेण्डर एन.एक्स.जी. क्रंमाक MP -14 MF-6762 कीमती 70000/-

एक न्यु हीरो एच.एफ. डिलक्स बिना नंबर की जिसका चैसिस MBLHAC09XP5E01054 तथा इंजन नंबर HA11EBP5E50331 कीमती 70000/- रुपए

एक हीरो एच.एच. डिल्कस मोटर सायकल क्रंमाक MP.14.MZ.2527 कीमति 70000/-

उक्त कार्यवाही में निरी. किशोर पाटनवाला, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, उनि भानुप्रताप सिहं राजावत, उनि रितेश नागर, उप निरी विजय पुरोहित सउनि मोहनलाल वर्मा, , प्र.आऱ. 173 हरिश यादव, प्र.आऱ. 139 मनोहर मसानिया , आर. 236 भानुप्रताप सिंह , आऱ. 378 महेश चौहान ( सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम) आर. 344 नवाज शरीफ, आर. 586 राकेश मईडा, आर.312 सुधीर राठौर ,आर 854 सुरेश चौहान म.आर. 638 शानु राठौर, आर. 751 योगेश साहू का सराहनीय योगदान रहा जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}