रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 जुलाई 2023

**********************

21 से 23 वर्ष की लाडली बहनों का पंजीयन जारी

डेढ़ हजार से अधिक बहनों के पंजीयन हुए

रतलाम 25 जुलाई 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में उन विवाहित लाडली बहनों के पंजीयन किए जा रहे हैं जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा पंजीयन कर रहे अमले को निर्देशित किया गया है कि लाडली बहनों को अपना पंजीयन करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, पंजीयन केंद्र पर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले में लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष आयु की बहनों के पंजीयन 20 अगस्त तक चलेंगे। इसके अलावा जिन बहनों के घरों में ट्रैक्टर हैं उनको भी योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन भी 20 अगस्त तक चलेंगे।

श्री सिन्हा ने बताया कि जिले मैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन के द्वितीय चरण में अब तक 1578 पंजीयन किए जा चुके हैं। पंजीयन के लिए समुचित व्यवस्थाएं गांव तथा शहरी क्षेत्रों में की गई हैं। ग्राम के साथ ही शहरी वार्डों में पंजीयन किया जा रहा है। जिन बहनों के बैंक खातों में ईकेवाईसी नहीं हुई है उनकी ईकेवाईसी कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में प्रत्येक माह की 10 तारीख को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाती है। आगामी अंतरण 10 अगस्त को होगा। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 2 लाख 42 हजार से अधिक बहने योजना का लाभ उठा रही हैं।

=====================

अमृत 2.0 की कार्य योजना कई विसंगतियों के कारण समिति द्वारा नामंजूर की गई

रतलाम 25 जुलाई 2023/ नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा निगरानी समिति की बैठक में अमृत 2.0 कार्ययोजना कई विसंगतियों के कारण अनुमोदित नहीं की गई। नगरीय निकायों के लिए अमृत 2.0 के द्वितीय चरण की उक्त कार्य योजना में तालाब निर्माण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य सम्मिलित किए गए थे। आपत्ति के कारण अब उक्त कार्य योजना नए सिरे से तैयार की जाएगी। कार्य की जरुरत के आधार पर पुनरीक्षित प्रस्ताव तैयार करके पुनः परीक्षण पश्चात् नवीन प्राक्कलन के साथ नवीन कार्य योजना नगर परिषदों एवं नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल को जाएगी वहां से अनुमोदन के बाद पुनः जिला समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक में आएगी। समिति के अनुमोदन पश्चात स्वीकृति हेतु शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति होने पर टेंडर होंगे, कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

बैठक में कार्य योजना की समीक्षा में पाया गया कि कई कार्य ऐसे लिए गए जो अनुपयुक्त हैं जिनकी आवश्यकता नहीं है। कई कार्यों में अनावश्यक रुप से प्राक्कलन की राशि ज्यादा है। नगर पालिका अधिकारियों तथा उपयंत्रियों द्वारा ठीक से स्थल परीक्षण भी नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों को कार्यों की पूर्ण रुप से जानकारी नहीं दी गई है।

सीईओ श्री अमन वैष्णव ने निर्देश दिए कि कार्य प्रस्तावों पर नगर पालिका अध्यक्ष, उपयंत्री एवं नगर पालिका अधिकारी की टिप्पणी नोटशीट पर अंकित करने के पश्चात ही काम को अंतिम रूप से कार्ययोजना में सम्मिलित करें। जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य प्रस्ताव तैयार किए जाएं। कार्य की उपयोगिता का भी पूर्व परीक्षण कर लिया जाए, कार्य आवश्यक हो तभी योजना में शामिल करें। बैठक में प्रस्तुत कार्ययोजना में विसंगतियों के कारण जनप्रतिनिधियों के साथ ही सीईओ जिला पंचायत  अमन वैष्णव द्वारा सख्त आपत्ति जताई गई।

बैठक में प्रस्तुत कार्ययोजना में जो कार्य शामिल किए गए थे, उनमें नगर परिषद आलोट में 33 लाख रुपए का पार्क डेवलपमेंट तथा 83 लाख 78 हजार लागत का तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण, ताल में 20 लाख 33 हजार रुपए की जल संरचना निर्माण, पिपलौदा में 6 लाख 13 हजार रुपए की रिजवेशन वाटर बॉडी तथा 9 लाख 89 हजार रुपए का रिजूवेशन ऑफ़ ग्रीन स्पेस, नामली में 13 लाख 85 हजार रुपए का उद्यान विकास, सैलाना में 16 लाख 41 हजार रुपए का उद्यान विकास तथा 35 लाख 34 हजार का रिजुवेशन वाटर बॉडी तथा नगर परिषद नामली में 11 लाख 45 हजार रुपए लागत का उद्यान विकास शामिल है।

सीईओ श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा अमृत 2.0 के संबंध में जारी की गई गाइड लाइन का बारीकी से अध्ययन सभी नगर पालिका अधिकारी करें, दिए गए निर्देश अनुसार ही कार्य प्रस्ताव तैयार करें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि अमृत 2.0 के संबंध में शासन ने किस मद में कितनी राशि किस कार्य के लिए दी है, वही कार्य किया जाएगा।

===================

मल्टी मीडिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी तथा सीईओ जिला पंचायत श्री वैष्णव द्वारा पोस्टर का विमोचन

रतलाम 25 जुलाई 2023/ जिले में 27 जुलाई को मल्टी मीडिया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागोद रोड रतलाम पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के 179 स्कूलों द्वारा पंजीयन कराया गया है। कुल 537 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं तथा उनके मागदर्शी शिक्षक भाग लेंगे।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए निर्धारित समय प्रातः 9.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य किया जाएगा तथा प्रातः 10.00 से 12.00 तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें 6 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। दोपहर 12.00 से 2.30 तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जाएगा एवं दूसरे चरण में दोपहर 2.30 से 4.30 तक क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया का आयोजन किया जाएगा, इसमें शामिल सभी 6 टीमों (18 विद्यार्थियों) में से 3 टीमों का चयन किया जाएगा जो जिले की टॉप 3 विजयी टीम कहलाएंगी। प्रथम तीन विजेता टीमों को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स में 2 रात्रि 3 दिन तथा शेष तीनों विजेता टीमों को एक रात्रि 2 दिन ठहरने के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। बाकि सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे।  प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्न पत्र में पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला संवर्धन, आध्यातम प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टीमीडिया आधारित होगी, जिसमें भी वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एक विद्यालय से 3 प्रतियोगियों की एक ही टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनों प्रतियोगी प्रश्न पत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे।

=========================

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 134 आवेदनों के निराकरण हेतु निर्देश जारी

रतलाम 25 जुलाई 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान पिपलौदा के अम्बाराम राठौड ने आवेदन दिया कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में शस्त्र लायसेंस हेतु आवेदन किया गया था परन्तु इस सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रार्थी कम्पनी के केश की गाडी के साथ जिल्ो का भ्रमण किया जाता है। अतः शीघ्र शस्त्र लायसेंस प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एडीएम को प्रेषित किया गया है।

अम्बेडकर नगर रतलाम निवासी विनोद डागर ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि कि प्रार्थी की माताजी की नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर रहते हुए वर्ष 2015 में मृत्यु हो चुकी है। माताजी की मृत्यु उपरांत प्रार्थी को अनुकम्पा नियुक्त नहीं दी जा रही है। प्रार्थी के पास पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं होने तथा स्व. पिता के दस्तावेजों में नाम में त्रुटि होने से निगम द्वारा नियुक्ति नहीं की जा रही है। त्रिवेणी मुक्तिधाम समिति के पास भी पिता की मृत्यु का रिकार्ड नहीं है। मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने से प्रार्थी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है साथ ही अन्य परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उचित मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को भेजा गया है।

ग्राम भोजपुरा निवासी सरदार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि प्रार्थी द्वारा ग्राम भोजपुरा में वर्षों से कृषि कार्य किया जा रहा है परन्तु प्रार्थी को आज दिनांक तक उक्त भूमि का पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। कृपया पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।

========================

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती

रतलाम 25 जुलाई 2023/ भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अवसर है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अग्निपथ वायु डॉट सीडीएसई डॉट इन पर विजिट कर सकते हैं या क्यूआर कोड स्कैन कर सकते है।

======================

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय का स्थान परिवर्तित

रतलाम 25 जुलाई 2023/ उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय का स्थान परिवर्तित हो चुका है। अब यह कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के स्थान पर विरियाखेडी मेनरोड पर पेट्रोल पम्प के सामने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भवन में स्थापित हो चुका है। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07412-299284 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}