जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, ठेकेदार पर 45 हजार रुपये का जुर्माना
===================
रानी कमलापति से जबलपुर आ रहे एक यात्री के खाने में काकरोच निकला। जबलपुर रेल मंडल ने 25 और आइआरसीटीसी ने 20 हजार का जुर्माना ठेकेदार पर लगाया है। हालांकि, ठेका रद नहीं किया गया।
जबलपुर। ट्रेन संख्या 20173 वंदेभारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति से जबलपुर आ रहे एक यात्री के खाने में काकरोच निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद जबलपुर रेल मंडल से लेकर रेल मंडल तक हड़कंप मच गया। एक फरवरी को वंदेभारत के सी-3 कोच के सीट नंबर 75 में यात्रा करने वाले डा. शुभेंदु केशरी ने बताया कि रात को उन्हें परोसे गए भोजन में मृत काकरोच मिला।
डॉ.केशरी ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत कोच में तैनात प्रबंधन और कैटरिंग स्टाफ से की तो उन्होंने वह खाना फेंककर दूसरा लेने को कहा। जबलपुर उतरते ही यात्री ने इसकी शिकायत आइआरसीटीसी और जबलपुर रेल मंडल से की। शिकायत पर रेलवे ने कैटरिंग ठेकेदार पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया। आइआरसीटीसी के मुताबिक इटारसी की कंपनी एक्सप्रेस फूड को ट्रेन में खाने की सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है। यात्री की शिकायत पर जबलपुर रेल मंडल ने 25 और आइआरसीटीसी ने 20 हजार का जुर्माना ठेकेदार पर लगाया है। हालांकि, ठेका रद नहीं किया गया।