समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 5 अप्रैल 2023

बालक मोक्षित ने दिया अहिंसा परमो धर्म का संदेश
मंदसौर। 4 अप्रैल को शहर में निकले भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के चल समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बलवंत फांफरिया के पौत्र बालक मोक्षित फांफरिया ने भगवान महावीर स्वामी के 20वें भव याने की सिंह का रूप धारण कर आमजनों को अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया।
महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के चल समारोह में 50 वर्षीतप के तपस्वी भी बग्घी में सवार होकर शामिल हुए थे। इन बग्घीयो ंमे छोटे बच्चे भगवान महावीर स्वामी के विभिन्न जन्म (भव) का रूप धारण कर शामिल हुए। इसमें बालक मोक्षित ने भगवान महावीर स्वामी के 14वें सिंह का रूप धारण कर शामिल हुआ। जिसमें बताया कि शेर एक हिंसक पशु है लेकिन भगवान महावीर स्वामी के भव में वो भी अहिंसक बन गया था इसलिए हमें अहिंसा के मार्ग पर ही चलना चाहिए। मोक्षित के इस प्रयास को सभी ने सराहा।
======================
कुमावत महासभा ने चल समारोह का किया स्वागत
मन्दसौर। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा जिला मंदसौर के बेनरतले मंगलवार को सकल जैन समाज द्वारा भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाले गये चल समारोह का गुप्ता रेस्टोरंेट के सामने काॅरपोरेषन बैंक के पास मोतियों की माला व केसरिया दुपट्टे पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान महासभा जिलाध्यक्ष वर्दीचंद कुमावत, महामंत्री राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष राजु कुमावत, कुमावत समाज अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, दशरथ कुमावत, मदनलाल कुमावत, राजू कुमावत, एडवोकेट भावना कुमावत ने भगवान महावीर के चित्र को नमन कर सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक अशोक मारू, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, महामंत्री सुनील तलेरा, दिलीप रांका का स्वागत कर चल समारोह में शामिल सभी जैन बंधुओं का भगवान महावीर जन्मोत्सव की षुभकानाएं पे्रषित की। इस अवसर पर गोरधन कुमावत, विनोद कुमावत, ओम कुमावत, लोकेन्द्र कुमावत, मदनलाल कुमावत, एडवोकेट भावना कुमावत, कृष्णा कुमावत, गोपाल कुमावत, भरत कुमावत, पुनमचंद कुमावत, जगदीश कुमावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
=========================
प्रत्येक ब्लाक के लिए लक्ष्य निर्धारित करें- कलेक्टर श्री यादव
जिला समन्वय की बैठक सम्पन्न
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम ) के अंतर्गत जिला समन्वय बैठक कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन मंदसौर में आयोजित की गई l
कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) आम नागरिकों एवं सेवा प्रदाय दाताओं की कैंप मोड में बनाई जाए l प्रत्येक ब्लाक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं l आभा आईडी से नागरिकों को मिलने वाले लाभ के संबंध में प्रचार-प्रसार कराया जाए l ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों से समन्वय करके आभा आईडी बनाई जाए l आभा आईडी के संबंध में जागरूकता हेतु पंपलेट का विमोचन कलेक्टर श्री यादव द्वारा किया गया l मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के नकुम, जिला अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के नकुम ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी ) आम नागरिकों एवं सेवा प्रदाताओं की बनाई जानी है l आभा आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहेगी l आभा आईडी में नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े सभी चीजों का रिकॉर्ड सेव होगा l जिससे पेशेंट की मेडिकल स्ट्री के बारे में पता चल जाएगा l
नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ सतीश गौड़ ने बताया कि आभा आईडी बनाने के लिए 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ शिविर लगाकर आभा आईडी बनाई जाएगी l स्वास्थ्य शिविर 11 अप्रैल 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधडका ,मल्हारगढ़ एवं जिला चिकित्सालय मंदसौर तथा 12 अप्रैल 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ , सिविल हॉस्पिटल गरोठ, भानपुरा में आयोजित होंगे l शिविर में आने वाले लाभार्थी आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ में लेकर अवश्य आएं l जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा द्वारा आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया एवं दिए जाने लाभ के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया l
=========================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का दौरा कार्यक्रम
मन्दसौर 4 अप्रैल 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज प्रातः 10.30 बजे पिपलिया मंडी में नवीन विश्राम गृह एवं आई टाइप आवासगृह निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे ।
=========================
आज पहचान राज मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 5 तथा 6 मैं करेगा भ्रमण
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य प्रचार रथ के माध्यम से किया जा रहा है। 5 अप्रैल को प्रचार रथ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 5 एवं 6 प्रचार प्रसार करेगा। सेक्टर 5 के ग्राम हाथीबोलिया, टिडवास, हिंगोरियाबड़ा, सुदवास, टकरावद, मनासाखूर्द, बरखेड़ादेव, चंगेरी। सेक्टर 6 के ग्राम पहेड़ा, पिपल्यिाविश्निया, काचरियानौ, काचरिया, चंद्रावत, बरखेड़ापंत, सूठौद, मोलियाखेड़ी एवं तुरकिया में प्रचार-प्रसार करेगा।
=========================
वृद्धाश्रम नहीं वृद्धजनों का सम्मान भारतीय संस्कृति- प्रवीण गुप्ता
मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप द्वारा स्व. श्रीमती शांतिदेवी धनोतिया
इस अवसर पर जांगड़ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्धाश्रम की संस्कृति नहीं वरन वृद्धजनों का सम्मान करने की संस्कृति है। जिन बच्चों को पालने के लिए माँ-बाप अपनी ज़िन्दगी लगा देते हैं, उनकी शिक्षा और सुविधा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, उनको जीवन के अंतिम क्षण में अकेला छोड़ देना गलत है।
आपने कहा कि धनोतिया परिवार ने अपनी माताजी की पुण्य स्मृति वात्सल्यधाम में सेवा कार्य कर अनुकरणीय कार्य किया है। जिससे सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया ने कहा कि वरिष्ठजन अनुभव की खान होते है। उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद सदैव उन्नति की ओर अग्रसर करता है। गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है। ग्रुप द्वारा दी गई ठंडे पानी की बॉटल से वृद्धजनों को गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनकी कुशलक्षेम पुछी तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ग्रुप के सचिव सीमा सुरेश धनोतिया, सचिव रचना पंकज पोरवाल, कोषाध्यक्ष सोनू अनिल चौधरी, निर्मला महेश मंडवारिया, सुनीता गोविंद मुजावदिया, दिलीप मुजावदिया, जगदीश गुप्ता, सुधा मनीष गुप्ता, आशा श्याम घाटिया, निर्मला पंकज सेठिया, सीमा पवन सेठिया आदि उपस्थित रहे। सचिव रचना पंकज पोरवाल ने आभार व्यक्त किया।
-डॉ. कमल संगतानी
आज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को भले ही जैन समाज बड़े धूमधाम से मना रहा है किंतु मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि भगवान महावीर ने जो भी संदेश दिये थे वह पुरी मानव जाति के लिए थे। जिस प्रकार सूरज की रौशनी, चंद्रमा की चांदनी, बारिश, हवा, धरती, अन्न, फल, फूल सबके लिए यानी सारी मानव जाति के लिए है उसी प्रकार अहिंसा या कर्म का सिद्धांत सारी सृष्टि या ब्रह्मांड में समान है। भगवान महावीर का सबसे प्रमुखता से जो संदेश था वह था ‘‘अहिंसा’’ यानी किसी भी जीव, प्राणी या इंसान के प्रति हिंसा न करना। अब हिंसा को और गहराई से समझे तो इसके कई रूप होते है, सिर्फ मांसाहार या जीव हत्या नहीं और भी कई तरह की हिंसा होती है जैसे मन से, कर्म से, वचन से, मतलब अगर किसी के प्रति मन में घृणा का भाव भी आया तो यह भी हिंसा है, किसी को शब्दों के द्वारा बुरे वचन या गाली भी दे दी तो यह भी हिंसा है, किसी को जानबुझकर कर्म द्वारा कोई नुकसान किया है तो यह भी हिंसा ही है, हालांकि परमात्मा ने यह व्यवस्था बना रखी है कि ‘‘जैसा बीज बोओगे वैसा फल पाओगे’’ ‘‘आज नहीं तो कल’’ यानी इंसान अपने पुरे जीवन भर जो भी कर्म करता है उसका फल उसे किसी न किसी रूप में भुगतना ही पड़ता है फिर वो चाहे अच्छा हो या बुरा। इसी कारण हमारे सुख और दुःख निर्धारित होते है।
कर्म का सिद्धांत इस प्रकार है जैसे पानी में शक्कर डाले तो मिठास और अगर नमक डालते है तो खटास होती है इसमें पानी की व्याख्या परमात्मा के समान है और शक्कर एवं नमक कर्म का स्वरूप है। अतः कई संत, महात्मा हमें तीन प्रकार के कर्माे का सिद्धांत बता चुके है पहला (प्रारब्ध) जो पिछले जन्मों का फल हमें देते है, दूसरा (संचित) जो हम दैनिक जीवन में इकठ्ठा करते ही रहते है और तीसरा (क्रियमान) यानी इस हाथ दे उस हाथ ले हिसाब बराबर। इसी तरह हर इंसान का जीवन कर्मानुसार संचालित होता है किंतु यह सब हमें इन आँखों से दिखाई नहीं देता क्योंकि इन आँखों पर मन का पर्दा पड़ा हुआ है जो काम, क्रोध, लोभ, मोह, और अहंकार वश इस जीवन में किसी न किसी रूप में हिंसा करता ही रहता है और जब फल भुगतने का समय आता है तो इंसान को अपने किये पिछले कर्म याद आते है जो जानबूझकर या अज्ञानता में किये थे। इसलिए आज महावीर जयंती पर सभी को यह प्रेरणा लेना चाहिए कि किसी भी रूप में हमें हिंसा नहीं करना है ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुकून भरा और सुरक्षित रहे।
प्रतिनिधि मण्डल में आशा/उषा सहयोगिनी महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलकी, जिला संयोजक संतोष साल्वी, महासंघ की जिलाध्यक्ष रेखा बैरागी मौजूद थी। महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी ने श्री शेखावत से चर्चा कर कहा कि आशा, उषा सहयोगिनी बहनों को नियमित करने की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। इसलिये नियमित कर वेतन वृद्धि की जाये।
जिला संयोजक संतोष साल्वी और जिलाध्यक्ष रेखा बैरागी ने कहा कि आशा उषा सहयोगिनी बहनों की काफी छोटी बड़ी मांगे है जिनसे बहने जूझ रही है। हम सरकार से चाहते है कि छोटी बड़ी समस्याओं का हल जल्द से जल्द किया जाये एवं नियमित और वेतनवृद्धि की मांग को मंत्रीजी के समक्ष रखा।
साथ ही भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने भी बहनों की सभी मांगों को पूरा करने के लिये श्री शेखावत से गुजारिश की।
अध्यक्ष श्री शेखावत ने कहा कि आपकी मांगों पर सरकार व संघ की सहमति बन रही है। जल्द ही निराकरण सरकार करने वाली है। जाते-जाते यह भी कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्रीजी से इस संबंध में जल्द से जल्द चर्चा कर आपकी समस्याओं को हल करवाऊंगा।
कल हनुमान जन्मोत्सव पर होगी भव्यातिभव्य महाआरती
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि कल 6 अप्रैल गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के लिये भक्तों के दर्शन के लिये विशेष व्यवस्थायंे की गई जिससे भक्त सुविधा से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। कल सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख ने सभी भक्तों से बालाजी के दर्शन एवं महाआरती में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
रासेयो विश्वविद्यालय स्तर शिविर के पंचम दिवस में स्वयंसेवकों ने कृषि उपज मंडी दलौदा में श्रमदान किया
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शास. स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय मन्दसौर द्वारा आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय का सप्त दिवसीय विश्वविद्यालय स्तर संयुक्त इकाई अभिविन्यास कार्यक्रम के पंचम दिवस में कृषि उपज मंडी दलौदा में श्रमदान किया।
स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ.के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक, प्रो. अनिल कुमार आर्य, प्रो. सुनील जोशी, प्रो. योगेंद्र जैन, प्रो. प्रहलाद भट्ट के नेतृत्व में शास. महावि. दलौदा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया एवं मंडी समिति के सचिव श्री हीरालाल मालवीय के सहयोग से कृषि उपज मंडी दलौदा में स्वच्छता हेतु कार्य किया। स्वयंसेवकों ने कृषि उपज मंडी में इधर –उधर पड़ी प्लास्टिक की पन्नियों को बिनकर झाड़ू लगाकर मंडी प्रांगण को स्वच्छ किया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में एनसीआईबी जिला निदेशक श्री राजेश सुराणा ने स्वयंसेवकों को सायबर क्राइम के बारे में बताया। शास.स्ना. महावि. मंदसौर के प्रो. संतोष कुमार शुक्ला ने स्वयंसेवकों को जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान कर देशभक्ति गीत सुनाया। शास. महावि. सिंगोली नीमच के रामबाबू शर्मा ने छात्रों को एकप्रेशर चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कौशिक ने किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का के डॉ. अभिषेक जैन, श्री कृष्ण सिंह चंद्रावत कंपाउंडर, श्रीमती सीके चौहान ANM द्वारा शिविर में आए स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ –नाटक, कविता, गीत, भजन, सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा को निखारा।
युवाओं व महिलाओं ने किया 96 यूनिट रक्तदान, 385 की हुई निःशुल्क जांच
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक अशोक मारू, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, महामंत्री सुनील तलेरा, दिलीप रांका, पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग, पूर्व महामंत्री शिखर डूंगरवाल, विनोद मेहता, गोपी अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर, मंत्री शालिनी लोढ़ा आदि उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं के साथ ही महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। प्रातः 10 बजे से शुरू इस शिविर में 96 यूनिट रक्तदान हुआ तथा कई युवाओं एवं महिलाओं ने भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने की मंशा जाहिर की। रक्तदानदाताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में हजारों रूपये लागत की सीबीएल, एलएफटी, आरएफटी, आरबीएस, एलआईपीआईडी, टी 3, टी 4, टी 5 एच आदि जांचे भी निःशुल्क की गई। शिविर में 385 व्यक्तियों की जांच हुई। जांच को लेकर कतारे लग गई थी जिस पर ग्रुप द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की जांचे प्राथमिकता से करवाई।
सजैस द्वारा निकले गये चल समारोह का कालाखेत में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा सजैस अध्यक्ष श्री कीमती का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। स्वामीवात्सल्य के दौरान सजैस अध्यक्ष प्रदीप कीमती एवं जेएसजी मेन के सौजन्य से शीतल छाछ का स्टॉल लगाया गया। महावीर जन्म कल्याणक के कार्यक्रमों के दौरान गुरूवार के लिये संजय उद्यान के बाहर जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा आशीर्वाद शुद्ध जल सप्लायर के सहयोग से प्याऊ भी संचालित की गई।
शिविर के अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी, ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष मंगेश भाचावत, कनक पंचोली, मनोहर सोनगरा, सुरेन्द्र रांका, यशपाल बाफना, उज्जवल मेहता, विजय दुग्गड़, कमल विनायका, शरद गांधी, कपिल भण्डारी, दीपक सकलेचा, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, अजीत बंडी, मुकेश खमेसरा, बीओडी सदस्य अरूण जैन, संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, अशोक कर्नावट, दिव्या कांकरिया, हेमा हिंगड़, शशि मारू, इंजि. महेन्द्र जैन, अभय भटेवरा, मयंक गांधी, जॉय भण्डारी, समरथ नाहटा, तेजमल गांधी, राजेश सिंघवी, प्रवीण उंकावत, सुनील पामेचा, अनिल धाकड़, गौरव मेहता आदि ने अपनी सेवाएं दी। आभार सचिव नरेन्द्र चौधरी ने माना।
मंदसौर। अहिंसा परमो धर्म का महान संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर सकल जैन समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह का बडा चैक जनकुपुरा में गुरू भक्त एवं गौ प्रेमी भक्तो द्वारा स्वागत किया गया। भक्तो ने चल समारोह में शामिल सकल जैन समाज के पदाधिकारियो एवं भगवान महावीर स्वामी के अनुयायियो को मोतियो की माला पहनाकर एवं केसर वितरित कर भगवान महावीर स्वामी के जनमोत्सव की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर एडव्होकेट श्री अमित कुमार पोरवाल, समाजसेवी श्री कोमल बाफना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, युवा नेता श्री सोमिल नाहटा, काॅलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, श्री कमलेश जैन, श्री अरविंद कागला, श्री नीलम वीरवाल, श्री आयुष सोनी, श्री सुरेश भाटी, श्री संदीप सलोद, श्री अजय लोढा, श्री मीत जैन, श्रीमती चंदनबाला मारू, सुश्री इष्टा भाचावत, सपना मारू, श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती निर्मला जैन, श्रीमती जूली जैन, श्रीमती शीला कडावत, सुश्री सोनिया जैन, आरती जैन सहित बडी संख्या में गुरू एवं गौभक्त उपस्थित थे।
=========================
लाड़ली बहना योजना के सभी हितग्राहियों के खाते डीबीटी इनेबल्ड करें : कलेक्टर
बैंक खाता इनेबल्ड एवं आधार लिंक के लिए प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते डीबीटी इनेबल्ड करने एवं आधार खाते से लिंक करने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी एसडीएम, सभी बैंक मैनेजर, सभी नोडल अधिकारी, सभी सेक्टर अधिकारी, सभी सीईओ, सीएमओ मौजूद थे। प्रशिक्षण डॉक्टर जे. के. जैन द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि सभी हितग्राहियों के खाते डीबीटी इनेबल्ड होना चाहिए। इसके साथ ही सभी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। तभी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि खाते में आएगी। इसके लिए सभी बैंक आगामी 7 दिवस में यह सभी कार्यवाही पूर्ण करें। इसके संबंध में प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा भी की जाएगी। सभी बैंक की शाखाओं के लिए जो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वे सभी बैंक में रहेंगे तथा वही से सभी हितग्राहियों के काम करवाएंगे। बैंक में ही रहकर सभी हितग्राहियों से बैंक खाते में डीबीटी करवाएं। एक बार खाते में डीबीटी सक्रिय होने के पश्चात यह खाता लाइफटाइम काम आएगा। अगर किसी हितग्राही के पास कोई पुराना खाता है और उसके संबंध में उसे कुछ भी जानकारी नहीं है, तो ऐसी स्थिति में नया खाता खुलवा सकते हैं। सभी नगर परिषदों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक में हितग्राही बड़ी संख्या में अपना कार्य करवाने के लिए जाएंगे। लेकिन बैंक में पेयजल की कोई समस्या ना हो। इसके लिए नगर परिषद एक वहां पर पेयजल की व्यवस्था करें।
=========================
प्रचार रथ के कारण लोगों में खुशी का माहौल निर्मित हुआ
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता प्रचार रथ गांव में प्रचार प्रसार कर रहा है। इस प्रचार के माध्यम से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सरकार की उपलब्धियों को देखने के लिए रथ के आसपास कई लोग जमा हो रहे हैं। उपलब्धियों को सुनकर लोग खुश हो रहे हैं। आज प्रचार रथ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढिकनिया, खेरखेड़ा, बोरखेड़ी, चीताखेड़ी, निनोरा मुंदेड़ी, लसूडिया राठौर, लूनाहैड़ा, सेमली, गुडभेली, कामलिया, सोकड़ी, थड़ोद, मगराना, आक्याबीका, बरखेड़ी डांगी में प्रचार प्रसार किया।
=========================
मृत मवेशियों की हड्डी ठेका हेतु नीलामी 12 अप्रैल को
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा बताया कि जनपद पंचायत ग्रामीण क्षैत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका वर्ष 2023-24 लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर अमानत राशि 10 हजार रूपये जमा कर नीलामी में भाग ले सकेगें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत में सम्पर्क कर सकते है।
=========================
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक करें
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल 2023 को सायं 7 बजे तक कर सकते है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 बर्ष होनी अनिवार्य है सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 से होगी। जिन बच्चों की आयु 31 मार्च 2023 को छह से आठ वर्ष के मध्य है वह कक्षा एक प्रवेश के लिए पात्र है। आवेदन वेबसाईट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प डेस्क दूरभाष 07422-297127 पर सम्पर्क कर सकते है।
=========================
शराब दुकानों के साथ संचालित अहातों को किया बंद
अहाता संचालित करते हुए पाये जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध होगी कार्यवाही
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए घोषित आबकारी नीति के प्रावधानों के तहत शराब दुकानों में संचालित अहातों को बंद कर दिया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन से आबकारी विभाग द्वारा जिले में संचालित कुल 96 कम्पोजिट मदिरा दुकानों में से 79 ऑन श्रेणी (शराब पीने की सुविधायुक्त) दुकानों के अहातों को बंद करा दिया है। किसी भी शराब की दुकान पर अहाता का संचालित करने हुए पाए जाने पर उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
=========================
एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 10 अप्रैल को
मंदसौर 4 अप्रैल 23/ शासकीय आईटी आई मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंदसौर में एक दिवसीस अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 10 अप्रैल को किया गया है। जिसमें आईसर मोटर्स देवास एवं ब्रम्हा देवी इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भर्ती की जाएगी। जिसमें फिटर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ग्राइंडर, विद्युत्कार के पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एक और दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण एवं 12 वी पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7987241710 पर सम्पर्क कर सकते है।