तहसीलदार ने युवक को मारा था थप्पड़, मंत्री ने मप्र विधानसभा में की निलंबन की घोषणा
===============
29 जनवरी को खेत में रास्ते की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था
किसान ने वीडियो बनाने की बात पर उपस्थित स्वजन पर तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने के आरोप लगाए थे।
बड़वानी/भोपाल। पानसेमल तहसील के अंतर्गत कानसुल में रास्ते के विवाद के बाद तहसीलदार का किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद आज मध्य प्रदेश विधानसभा में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने तहसीलदार हितेंद्र भावसार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
उल्लेखनीय है कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम पानसेमल रमेश सिसोदिया ने मामले को लेकर बयान जारी किया था। जिसमें आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई थी। किसान ने वीडियो बनाने की बात पर उपस्थित स्वजन पर तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने के आरोप लगाए थे।
29 जनवरी को खेत में रास्ते की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने के लिए तहसीलदार पानसेमल हितेंद्र भावसार, थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश और अन्य अधिकारी कानसुल पहुंचे थे। जिसके बाद यह घटना हुई थी।
कल एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन आज विधानसभा में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा कर दी।