दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट साईट से सामग्री की
कुकडेश्वर -पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा श्री विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा देश की प्रतिष्ठित दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की साईट से लाखो रूपये का सीमेंट व सरिया चौरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना कुकडेश्वर पर फरियादी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के सीनियर मैनेजर सुनिलसिंह तोमर ने रिपोर्ट किया कि उनकी कंपनी द्वारा नीमच जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत गावं गाव पानी की टंकी बनाने का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें उनकी निर्माणाधीन साईट पर पानी की टंकी निर्माण कार्य के लिये रखी करीबन 05 लाख रुपये की निर्माण सामग्री उच्च गुणवत्ता की सीमेन्ट व सरिया सहित मटेरियल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चौरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुकडेश्वर पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना प्रकरण में आरोपीगण 01. पवन पिता गोपाल शर्मा उम्र 27 साल निवासी गाव भदाना थाना रामपुरा, 02. समरथ पिता नदाजी धनगर उम्र 30 साल निवासी गावं रतनपुरा थाना कुकडेश्वर, 03. बाबुलाल पिता रामचन्द्र धनगर उम्र 21 साल निवासी गावं नई ननौर थाना कुकडेश्वर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से प्रकरण में फरियादी कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की निर्माणाधीन साईट से चोरी गया मश्रुका पुलिस द्वारा बरामद किया।
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम प्र.आर. 142 विरेन्द्रसिंह राठौर, प्र. आर. 42 मनोज टांक, प्र.आर.99 मनोज भाटी, प्र.आर.535 अंकितसिंह चौहान, आर. 486 दीपक परमार, आर. 446 भूरसिंह डोडियार, आर. 582 जितेन्द्र गुर्जर, आर. 569 अंकित जोशी, आर. 139 विरेन्द्रसिंह चौहान, आर. 555 लालबहादुर भाटी, म.आर.267 कुमकुम जाट, म.आर. 270 ज्योति प्रजापत की सराहनीय भूमिका रही।