भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलामल्हारगढ़

अमर नगरी पिपलियामंडी में सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त को निकलेगी भव्य शाहीसवारी

=======================

शिव बारात ढोल अखाड़े के साथ निकलेंगे भोले के भक्त पिपलिया नगर में…

नर्मदेश्वर शिव मंदिर अयोध्या बस्ती से स्टेशन बालाजी पहुंचेगी शाही सवारी अमर नगरी पिपलियामंडी में सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त को भव्य शाहीसवारी का आयोजन किया जा रहा हे जिसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है।और आयोजन समिति को नाम दिया गया है _*आप हम ओर समस्त भोले के भक्त*. इस आयोजन समिति मेंरुपचंद होतवानी शंकरलाल हरजानी कैलाश काका भरत जोशी मनोहर मनवानी मोती धीरज अग्रवाल मनोहर काबरा ओमप्रकाश गेहलोत नरेश जजवानी गोई मनीष अग्रवाल ललित सकलेचा गोविंद धनोतिया संतोष बंसल मामा उमेश चौधरी मुकेश सोनी शांति ज्वेलर्स राहुल शर्मा माहंकल नंदलाल पाटीदार बही जितेंद्र पाटीदार बगदीराम माली को इस आयोजन समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार को नर्मदेश्वर शिव शक्ति मंदिर अयोध्या बस्ती से दोपहर 3 बजे से शाही सवारी नगर भ्रमण को निकलेगी जिसमें नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन बालाजी पहुंचेगी ।जिसमें अखाड़ा ढोल डी जे ओर झांकी भी शामिल होगी।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की यह आयोजन आपका अपना हे आप सभी आयोजन में सहभागी बनकर धर्म का लाभ ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}