सुवासरा तहसील के पटवारी पर किसान ने डायवर्सन बनवाने के नाम से 12 हजार रुपए लेने का लगाया आरोप
तहसीलदार ने कहा जांच दल गठित किया गया, दोषी पर होगी कार्यवाही
सुवासरा- सीतामऊ उपखण्ड के सुवासरा तहसील में पदस्थ पटवारी निलेश लोहार के ऊपर किसान शंकर लाल सावदी ने आरोप लगाया की पटवारी द्वारा मुझसे डायवर्सन करवाने के एवज में 12000 हजार रुपए लिए गए ये आरोप किसान संकर लाल ने वीडियो में बोला है
इसी वीडियो को लेकर जब सबंधित पटवारी निलेश लोहार को तीन बार फोन लगाकर जानकारी चाही गई तो पटवारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
जिससे पटवारी के ऊपर प्रश्न खड़े होते है वही किसान ने अपने वीडियो में ये भी बोला ही की पटवारी ने मुझसे 12000 हजार रुपए लिए है वो मुझको वापस दिलवाने का निवेदन भी किया कहा में गरीब आदमी हु ओर नीलेश लोहार पटवारी ने मुझसे 12 हजार रुपये लिए डायवर्सन के लिए पटवारी के ऊपर लगे।
आरोप को लेकर तहसीलदार मोहित सिनम ने बताया की मेरे पास शिकायती आवेदन आया है उसके लिए मेने जांच दल गठित किया है वही पटवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।