समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 फरवरी 2024 बुधवार

रास्ता विवादों एंव अतिक्रमण के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करवाएं-श्री जैन
कलेक्टर ने की जनसुनवाई 76 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 6 फरवरी 2024, आम रास्तों तथा शासकीय एंव निजी भूमि पर अतिक्रमण के आवदनों
का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को
जनसुनवाई करते हुए मैलानखेडा के बंटीकुमार एवं विकास नगर नीमच के राजेन्द्र प्रसाद के
आवेदन पर तहसीलदार जावद एवं जनपद सीईओ नीमच को दिए। मेलानखेडा के बंटीकुमार ने
जनसुनवाई में अपने मकान पर आने जाने के रास्ते पर चबुतरा निर्माण, पत्थर आदि डालकर
रास्ते को अवरूद्ध करने के विरूद्ध कार्यवाही करने और मकान पर आने जाने का रास्ता
दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। विकास नगर नीमच के राजेन्द्र प्रसाद ने सावन स्थित
खेत की निजी भूमि के सामने अवैध रूप से रोडी, कचरा,मिटटी,लकडी आदि सामान रखकर मकान
बनाने और खेत पर जाने का रास्ता रोकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा रास्ता दिलाने
संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 76
लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को
दिए। जनसुनवाई में बर्डिया की लीलाबाई बागरी ने जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध
कार्यवाही करने, नीमच सिटी के वार्ड नम्बर 4 की गुडडीबाई ने गाली गलोच करने वालों के
विरूद्ध कार्यवाही करने, जावद के ईकबाल ने वार्ड नं.2 से अतिक्रमण हटवाने, बरखेडा की गीताबाई
भील ने आवास योजना का लाभ दिलवाने, रावतभाटा की देवकन्या गुर्जर ने सम्पति को विक्रय
कर, दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मालखेडा के टोली पारदी ने आवास हेतु
अनुदान राशि स्वीकृत करने एवं उगरान के मांगीलाल गायरी ने स्वयं की भूमि का कब्जा
दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
इसी तरह जनसुनवाई में कदवासा के नन्दलाल मेघवाल, सावनकुण्ड की राधाबाई बंजारा,
जवाहर नगर नीमच के विजय चावला,विकास नगर नीमच की सारीका ईसाई, अठाना के गोपाल,
प्रेमपुरा के बाबुलाल भील, नीमच के शिवराम पाटीदार, बोरखेडी की ताराबाई, भरभडिया के कारूलाल
तेली, रामपुरा के भंवरलाल भाटखेडी मोहल्ला नीमच सिटी के भगवती प्रसाद मेहता, बघाना की
मंजूबाई भील, राबडिया के रामचंद पाटीदार, मल्हारगढ के राधेश्याम लौहार, गांधी नगर नीमच की
उषा सुबोध विश्नोई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं
सुनाई।
=================
दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 6 फरवरी 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्व
पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्तर्गत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
स्वीकृत की गई है। दुरगपुरा निवासी विशाल पिता राजू बंजारा की पानी में डूबने से मृत्यु हो
जाने पर मृतक के वारिस पिता राजू- गब्बा बंजारा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता
स्वीकृत की गई है।
इसी तरह शेषपुर निवासी धापुबाई पति रामचंद्र मीणा की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर
मृतका के वारिस पुत्र उदयराम, पुत्री केशरबाई एवं रामचंद्र मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक
सहायता स्वीकृत की गई है।
=================
किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण योजना निरन्तर रहेगी
जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्प लाइन के संचालन की स्वीकृति
कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरू, मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्री-परिषद के निर्णय
नीमच 6 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री-परिषद की बैठक मंत्रालय में
हुई। मंत्री-परिषद द्वारा कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023-24 में शून्य प्रतिशत ब्याज
दर पर कृषकों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरन्तर रखने की स्वीकृति दी हैं।
सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषकों को फसल ऋण प्रदान किया जायेगा। योजना में खरीफ 2023 सीजन
की ड्यूडेट 28 मार्च, 2024 तथा रबी 2023-24 सीजन की ड्यूडेट 15 जून 2024 रखी गयी है। राज्य शासन
ने योजना के अन्तर्गत फसल ऋण लेने वाले सभी किसानों को 1.5 प्रतिशत (सामान्य) ब्याज अनुदान
तथा खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित ड्यूडेट तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 4
प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप (अतिरिक्त ब्याज अनुदान) दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश
संकल्प पत्र 2023 में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर
फसल ऋण प्रदाय करने का राज्य सरकार का संकल्प है।
प्रदेश में जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्प लाइन के संचालन की स्वीकृति- मंत्री-परिषद द्वारा मिशन
वात्सल्य में चाइल्ड हेल्प लाइन के सुचारू और कुशल संचालन के लिए विभागीय आदेश में संशोधन की
स्वीकृति दी गयी। संशोधन के अनुसार जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक हेल्पलाईन
यूनिट का संचालन किया जायेगा। इस कार्य के लिए मानव संसाधन का चयन भारत सरकार द्वारा
निर्धारित अर्हता अनुसार विज्ञापन जारी कर पारदर्शी प्रक्रिया से किया जायेगा। चाइल्ड हेल्प लाइन के
सभी स्टाफ संविदा पर रखे जाऐंगे।
मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक का अनुमोदन:- मंत्री-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश
विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2024 के माध्यम से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में
संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में पुन:स्थापित और
पारित कराने संबंधी कार्यवाही के लिए उच्च शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया। विधेयक में
संशोधन अनुसार विश्वविद्यालयों में कुलपति पदनाम को कुलगुरू किये जाने पर अनुमोदन दिया गया
हैं।
अन्य निर्णय:- मंत्री-परिषद द्वारा प्रदेश की मदिरा दुकानों के निष्पादन, देशी/विदेशी मदिरा प्रदाय
व्यवस्था, भांग, भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन एवं अन्य के संबंध में वित्तीय वर्ष
2024-25 के लिए आबकारी नीति का अनुमोदन किया गया। मदिरा दुकानों के वर्ष 2023-24 के वार्षिक
मूल्य में 15% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।
===============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने हरदा घटना पर शोक व्यक्त किया
नीमच 6 फरवरी 2024, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई अग्नि
दुघर्टना के हादसे पर गहन दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी
संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने घायलों के उपचार के लिये नजदीकी जिलों में पूरी व्यवस्था करने के
निर्देश दिये हैं। भोपाल एवं इंदौर में भी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्थाएं की गई हैं।
==================
प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुरूप जनजातीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा विस्तार की योजना होगी क्रियांवित:मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मंत्री-परिषद की बैठक वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई
मुख्यमंत्री ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित
नीमच 6 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री-परिषद की बैठक वंदे मातरम
के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में
कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ पधार रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों
में विकास और जन कल्याण के जो कार्य किए हैं, उन्हें आजादी के अमृत काल में वृहत्तर स्वरूप में
आरंभ करने का संकल्प लेने के लिए वहां भव्य आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लेखानुदान भी आने वाला है, जिसके माध्यम से हम भविष्य का रोड
मैप तय करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में आयुर्वेदिक-
होम्योपैथी-नेचुरोपैथी चिकित्सा सुविधा के विस्तार के संबंध में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनके
अनुरूप आयुष विभाग के माध्यम से योजना क्रियान्वित की जाएगी।
====================
हरदा की दु:खद घटना में घायलों के इलाज के लिए की जा रही हरसंभव व्यवस्था-मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी
सचिव गृह करेंगे घटना की जाँच
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा की दुर्घटना के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से की चर्चा
नीमच 6 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में हुई दुर्घटना के संबंध में मंत्रालय में
मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि हरदा में दु:खद घटना घटी है, एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
हुआ है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार छह लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग 50 लोग घायल
हुए हैं। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सम्पूर्ण प्रशासनिक अमले को राहत कार्यों के लिए तत्काल
सक्रिय किया गया। हरदा के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस रवाना की गई हैं। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद
सहित आसपास के नगरों के अस्पतालों में बर्न यूनिट तत्काल आरंभ करने के लिये व्यवस्था की जा
रही है। मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी तथा डीजी होमगार्ड को
हेलीकॉप्टर से हरदा के लिए रवाना किया गया है। इसके साथ ही पुलिस बल भी भेजा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घटना के संबंध में भारत सरकार को भी अवगत कराया गया है,
आग पर काबू पाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और
उनका इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को चार लाख रूपए की
सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। घायलों का यथायोग्य इलाज कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा
रहे हैं। बाबा महाकाल सब पर कृपा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि किसी भी हालत में घटना की पुनरावृत्ति न
हो। घटना की जाँच के आदेश दिए गए हैं। गृह सचिव जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जल्द ही आग पर
काबू पाया जाएगा। हम सब हिम्मत रखें, सरकार पूरी तरह सजग और मुस्तैद है। राहत और व्यवस्था
बहाल करने के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए जा रहे हैं।
=====================
जिले के 14 गांवो में गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 6 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा
रहा है। इस अभियान के तहत 8 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की
सभी तहसीलों के 14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम पिपलियाबाग व अरनिया कुमार,
नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम बिलसवास कलां व भादवामाता व जीरन तहसील के गाँव
फोफलिया, जावद तहसील के ग्राम सरवानिया मसानी व दडौली, मनासा तहसील के ग्राम अल्हेड,
मालखेडा, सुवासरा बुजुर्ग, सिंगोली तहसील के ग्राम धनगांव एवं श्रीपुरा, उमर, रामपुरा तहसील के
गाँव राजपुरा में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
=================
==============’
वात्सल्य प्रीमियर लीग में जलवे बिखेर रहे क्रिकेट स्टार्स
हरी घास-दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट का जम रहा रंग
तीसरे दिन मंदसौर स्ट्राइकर्स और मंदसौर मारविक्स ने हासिल की जीत
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो भी क्रिकेट प्रेमियों को खासा पसंद आ रहा है। मैदान में मैच देखने आ रही दर्शकों की भीड़ इस बात की गवाही दे रहीहै। दूधिया रोशनी और मैदान की हरी घास के बीच क्रिकेट का रंग जम रहा है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके क्रिकेट स्टार्स अपने जलवे बिखेर रहे हैं। बात करें टूर्नामेंट के तीसरे दिन की तो मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को 13 रनों से हराया। दूसरे मैच में मंदसौर मॉरवरिक्स ने राज राइडर्स को चार विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।
कप्तानी पारी, मंदसौर स्ट्रॉकर्स जीती
तीसरे दिन पहला मैच मंदसौर स्ट्रॉकर्स और सफल वॉरियर्स के बीच खेला गया। मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को पांच विकेट खोकर 152 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी सफल वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया। इसके बाद आकाश पाराकर ने 27 गेंद पर 57 रन और कप्तान सौरभ धारिवाल ने 25 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सफल वॉरियर्स सात विकेट खोकर निर्धारित पद्रह ओवर में 139 रन ही बना पाई। मंदसौर स्ट्रॉकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट आशीष ने लिए। इसके पहले मंदसौर स्ट्रॉकर्स और से कप्तान दीपक पुनिया ने शानदार 43 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली। उनका साथ आशीष ने भी बखूबी दिया और 20 गेंद पर 43 रन जड़ डाले। सफल वॉरियर्स की तरफ से विजय पांचाल ने दो विकेट लिए। दीपक पुनिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आसान जीत दर्ज की मंदसौर मॉरवरिक्स ने
तीसरे दिन दूधिया रोशनी में हुए दूसरे मैच में मंदसौर मॉरवरिकस ने राज राइडर्स को चार विकेट से हराया। राज राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। जिसमें कप्तान अजय रोहरा(35) और अंकुश त्यागी(22) ने लडख़ड़ाती पारी को संभालने का भरपूर प्रयास किया। राज राइडर्स की तरफ से विशाल गोदारा और प्रदीप पाराशन ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी मंदसौर मॉरविक्स के एक समय 36 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वरुण लावंदे(38) और शुभम गढ़वाल(39) ने शानदार पारी खेली और 12.4 गेंदों में ही मंदसौर मॉरविक्स ने जीत दर्ज कर ली। मैच में मैन ऑफ द मैच शुभम गढ़वाल को दिया गया।
==============
मृतक को कोर्ट से मिली मुआवजा राशि अभिभाषक ने हडपी
— महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत, अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्वत पर पौने चार लाख रूपए बैंक से निकालने के आरोप
नीमच। नीमच कोर्ट के अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया। जिसमें बताया कि उसके बेटे की मृत्यु के संबंध में न्यायालय के आदेश से बीमा राशि बैंक खाते में डाली गई थी, जिसमें से पौने चार लाख रूपए की राशि अभिभाषक ने बैंक में धोखे से हस्ताक्षर कर निकाल ली है। उसके पति का भी अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिए आवेदन में बताया गया कि पीडित महिला सीताबाई भील ग्राम समेल थाना जावद की रहने वाली है। करीब तीन वर्ष पहले उसके बेटे पिंटू की मौत सडक दुर्घटना में हो गई थी, नीमच कोर्ट में अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव के जरिए मुआवजा व बीमा का प्रकरण लगाया गया था, जिसकी राशि करीब मैरे और मैरे पति के खाते में करीब 11 लाख रूपए जमा हुई थी। दिनांक 5 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक में मुझे और मैरे पति को वकील राजेंद्र श्रीवास्तव ले गया और बोला कि अंगूठा लगवा दो, कुछ पैसे तुम्हें मिलेंगे। बैंक में अंगूठा लगाकर हमे दस हजार रूपए दिए। हम पति—पत्नी दोनों गांव पहुंच गए। हमें शंका हुई कि हमारे पैसे कहीं वकील ने तो बैंक से नहीं निकाल लिए। मैरा पति श्यामलाल भील और मैरे गांव के ही मालिक गोपाल चंदेल, जिनके यहां पर हम मजदूरी करते है, दिनांक 6 फरवरी को मैरा पति और गोपाल चंदेल दोनों बैंक गए, वहां पर बैंक जाकर पता किया तो मैरे और मैरे पति के दोनों अलग—अलग खातों से 1 लाख 78 हजार, 1 लाख 78 हजार रूपए निकाले। दोनों के खातों से करीब पौने चार लाख रूपए निकाले। मुझे आज दिनांक को यह जानकारी मोबाइल के जरिए मैरे पति ने दी। बाद में कोर्ट परिसर पर वकील से मिलने के लिए मैरा पति और गोपाल चंदेल पहुंचा तो कोर्ट परिसर से मैरे पति को अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव उठाकर ले गए। मैरे पति का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें जान को खतरा है। वकील पैसे हडपने के लिए मैरे पति के साथ कुछ भी घटना कर सकता है। इस संंबंध में कार्रवाई की जाए।
================
एसडीएम ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुवाखेडा में पटाखा गोदाम सील
नीमच 6 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं एसडीएम जावद के नेतृत्व
में राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्राम सुवाखेडा में चौरसिया पटाखा(विस्फोटक)
गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान गोडाउन की सुरक्षा व्यवस्था
पर्याप्त नहीं पाये जाने और विस्फोटक सामग्री का स्टाक रजीस्टर उपलब्ध नहीं होने पर
तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा व्दारा चौरसिया विस्फोटक(पटाखा) गोडाउन सुवाखेडा को
सील कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर व्दारा दी गई।
उल्लैखनीय है, कि कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा जिले के सभी एसडीएम को निर्देश
दिए है, कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फेक्ट्रीयों और विस्फोटक गोदामों का निरीक्षण कर, सुरक्षा
के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही पटाखा फेक्ट्रीयों और गोदामों की वैधानिकता भी
सुनिश्चित करें।
============
मृतक को कोर्ट से मिली मुआवजा राशि अभिभाषक ने हडपी
— महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत, अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्वत पर पौने चार लाख रूपए बैंक से निकालने के आरोप
नीमच। नीमच कोर्ट के अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया। जिसमें बताया कि उसके बेटे की मृत्यु के संबंध में न्यायालय के आदेश से बीमा राशि बैंक खाते में डाली गई थी, जिसमें से पौने चार लाख रूपए की राशि अभिभाषक ने बैंक में धोखे से हस्ताक्षर कर निकाल ली है। उसके पति का भी अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिए आवेदन में बताया गया कि पीडित महिला सीताबाई भील ग्राम समेल थाना जावद की रहने वाली है। करीब तीन वर्ष पहले उसके बेटे पिंटू की मौत सडक दुर्घटना में हो गई थी, नीमच कोर्ट में अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव के जरिए मुआवजा व बीमा का प्रकरण लगाया गया था, जिसकी राशि करीब मैरे और मैरे पति के खाते में करीब 11 लाख रूपए जमा हुई थी। दिनांक 5 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक में मुझे और मैरे पति को वकील राजेंद्र श्रीवास्तव ले गया और बोला कि अंगूठा लगवा दो, कुछ पैसे तुम्हें मिलेंगे। बैंक में अंगूठा लगाकर हमे दस हजार रूपए दिए। हम पति—पत्नी दोनों गांव पहुंच गए। हमें शंका हुई कि हमारे पैसे कहीं वकील ने तो बैंक से नहीं निकाल लिए। मैरा पति श्यामलाल भील और मैरे गांव के ही मालिक गोपाल चंदेल, जिनके यहां पर हम मजदूरी करते है, दिनांक 6 फरवरी को मैरा पति और गोपाल चंदेल दोनों बैंक गए, वहां पर बैंक जाकर पता किया तो मैरे और मैरे पति के दोनों अलग—अलग खातों से 1 लाख 78 हजार, 1 लाख 78 हजार रूपए निकाले। दोनों के खातों से करीब पौने चार लाख रूपए निकाले। मुझे आज दिनांक को यह जानकारी मोबाइल के जरिए मैरे पति ने दी। बाद में कोर्ट परिसर पर वकील से मिलने के लिए मैरा पति और गोपाल चंदेल पहुंचा तो कोर्ट परिसर से मैरे पति को अभिभाषक राजेंद्र श्रीवास्तव उठाकर ले गए। मैरे पति का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें जान को खतरा है। वकील पैसे हडपने के लिए मैरे पति के साथ कुछ भी घटना कर सकता है। इस संंबंध में कार्रवाई की जाए।