मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 फरवरी 2024 गुरुवार

////////////////////////////////

वैश्य समाज द्वारा गौशाला में प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुप्ता के आतिथ्य में रक्तदान शिविर का आयोजन आज 
मंदसौर।  वैश्य महासम्मेलन के जनक स्वतंत्रता सेनानी श्री नारायणप्रसाद गुप्ता नानाजी की स्मृति में वैश्य महासम्मेलन  युवा इकाई मंदसौर के तत्वाधान में 8 फरवरी गुरुवार को  स्थानीय कालिदास मार्ग स्थित गोपालकृष्ण गौशाला परिसर में प्रात 8:30 बजे रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में रखा गया है। समारोह की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश अग्रवाल गरोठ करेगें। विशेष अतिथि के रुप में जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र चौधरी, जिला महामंत्री श्री भगवानदासदास विजयवर्गीय ,सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा उपस्थित रहेगें।
इस आशय की जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष अमित मारवाड़ी, जिला प्रभारी जगदीश काला , जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गड ,जिला महामंत्री दिलीप सेठिया ,प्रोजेक्ट चेयरमैन एडवोकेट गौरव रतनावत, समाजसेवी कमल कोठारी, महिला ईकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने देते हुए बताया कि  युवा इकाई के माध्यम से आज 8 फरवरी गुरुवार को संपूर्ण मध्य प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन के प्रणेता स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता की स्मृति में रक्तदान महादान का आयोजन रखा गया है जिसमें मंदसौर जिला मुख्यालय पर 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही वैश्य परिवार जनों का रक्त परीक्षण भी किया जाएगा ताकि रक्त समूह बन सके ।युवा इकाई के पदाधिकारी ने वैश्य समाज के सभी महानुभाव और मातृशक्ति से अनुरोध किया कि 8 फरवरी गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे गोपाल कृष्ण गौशाला में रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता का स्वागत करें । आपने बताया कि शिविर का शुभारंभ समारोह निर्धारित समय 8.30  बजे होगा और 9.30 बजे सम्मान समारोह के साथ मंचीय कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा तथा उसके पश्चात रक्तदान देने वाले महानुभाव और मातृशक्ति  मानव सेवा हितार्थ अपना रक्तदान दिनभर देते रहेंगे।

==============

सुवासरा में  देहरादून व्यक्ति के कटकर मौत

सुवासरा रेलवे प्लेटफार्म पर देहरादून से किसी व्यक्ति के ट्रेन से कटने के बाद जीआरपी द्वारा कार्यवाही की गईb सुवासरा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर का व्यक्ति बताया जा रहा है।.

================

केन्द्रीय बजट पर कर सलाहकार संघ की मीटिंग सम्पन्न
अब सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को समय पर भुगतान करना होगा- सीए दिनेश जैन

मन्दसौर। केंद्रीय बजट तथा एमएसएमई भुगतान पर कर सलाहकार संघ की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें एमएसएमई भुगतान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सीए दिनेश जैन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सूक्ष्म एवं लघु इकाई को समय पर भुगतान करने का नियम लागू हो चुका है। आपने कहा कि आयकर की धारा 43 (बी) (एच) के अनुसार 31 मार्च को विविध लेनदार (सन्ड्री क्रेडिटर्स) के रूप में अगर एमएसएमई एक्ट के अंतर्गत सूक्ष्म और लघु इंटरप्राइजेज का बकाया आ रहा है तो उस बकाया राशि को आपको 15 दिन में भुगतान करने पर ही खर्चा मान्य होगा। अगर सप्लायर या सर्विस प्रोवाइडर के साथ भुगतान की समय सीमा का कोई एग्रीमेंट है तो 31 मार्च को बकाया राशि का भुगतान नियत समय पर जो कि 45 दिन से अधिक नहीं हो सकता में करना अनिवार्य होगा। आसान शब्दों में कहे तो अगर 31 मार्च के दिन आपके लेनदार (क्रेडिटर्स) इस वर्ष के खर्चे या माल खरीदी या सेवाओं के कारण आ रहे है तो वे 15 फरवरी से ज्यादा पुराने नहीं होना चाहिये बशर्त है कि आपका भुगतान हेतु सप्लायर या सर्विस प्रोवाइडर से अनुबंध 45 दिनों का हुआ हो अन्यथा यह बकाया राशि निश्चित सीमा में भुगतान न होने के कारण आपके खर्चों में से डिसएलाऊ कर दिया जायेगा यानी आपको इस पर आयकर देने की देयता आयेगी। इस तरह के खर्चे जो अमान्य होंगे वह अगले साल जिस साल में भुगतान किया है उस वर्ष में खर्च के रूप में मान्य किये जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि मध्यम उद्यम (मीडियम इन्टरप्राईजेस) को इस प्रावधान से बाहर रखा गया है।
सीए दिनेश जैन ने बताया कि अगर आपका सप्लायर या सर्विस प्रोवाइडर ट्रेडर्स है तो उसे भुगतान करने की समय सीमा एमएसएमई एक्ट में नहीं दी हुई है। अतः धारा 43 (बी)(एच) का नियम ट्रेडर्स को भुगतान देरी पर करने हेतु नहीं लगेगा। एमएसएमई एक्ट के अनुसार आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका सप्लायर कौन सी श्रेणी का है और उसी अनुसार आपको कानून का पालन भुगतान हेतु करना चाहिये। आपने कहा कि कर सलाहकार संघ के सदस्य अपने-अपने क्लाईंट्स को जानकारी देवे तथा उन्हें नये कानून का पालन करने हेतु प्रेरित करे।
प्रारंभ में स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार राणावत ने दिया। जीएसटी बजट पर सीए नयन जैन ने अपने विचार रखे। अंत में आभार सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ कर सलाहकार सी.एम. जैन, सीए वीरेन्द्र जैन, महेश पारिख, लोकेन्द्र जैन, रमेश जैन, अशोक पाटनी, जितेन्द्र मित्तल, वीरेन्द्र कुमार राणावत, सीए विकास भण्डारी, सीए विनय अग्रवाल, कमल डोसी, सीए अंकुश जैन, सीए नयन जैन, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, मोहित जैन, आदिश जैन  आदि उपस्थित थे।

===========

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से मोइनशाह को मिला 50 हजार रु का ऋण

स्वयं के साथ 3 अन्य लोगों को दे रहे है रोजगार

मंदसौर 7 फरवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंदसौर जिले के निवासी श्री मोइनशाह को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 50 हजार रूपये की राशि मिली। खेती एवं व्यवसायको लाभ का धंधा बनाने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। श्रीमोइनशाह को स्ट्रीट वेंडर योजना में अपना पंजीयन करवाकर प्रधानमंत्री पी.एम.स्वनिधि योजना काऑनलाइन फॉर्म नगर पालिका के माध्यम से बैंक को प्रेषित किया । इन्हें 10,000 (दस हज़ार रूपये) का ऋणप्राप्त हो गया। जिसको उन्होंने किस्तों में चुका दिया । उसके बाद उनको दूसरी बार 20 हजार रूपये प्राप्त हुए। जिसकी राशि उनके द्वारा राशि चुकाने के बाद अब उनको तृतीय बार में 50 हजार रू की राशि प्राप्त हुई है।श्री मोइनशाह कार्पेंट्री का कार्य करते हैं। अब उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं । सरकारद्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त होने पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया ।

=================

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 कमला नेहरू स्‍कूल व बीपीएल चौराहा पर करेंगी भ्रमण
मंदसौर 7 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 मंदसौर में 8 फरवरी 2024 को कमला नहेरू स्‍कूल अफीम गोदाम रोड़ एवं बीपीएल चौराहा पर भ्रमण करेंगी।

============

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आज
मंदसौर 7 फरवरी 24/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2024 का अंतिम प्रकाश किया जावेगा। जिसके संबंध में 8 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्‍ट्रेट सुशासन भवन मंदसौर में बैठक आयोजित की गई है।

=============
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 20 फरवरी तक जमा कराये
मंदसौर 7 फरवरी 24/ ग्रुप कैप्‍टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजरऔर सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सुपर वाईजर पद के लिए इच्‍छुक पूर्व जेसीओ और सशस्‍त्रसुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिककल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्‍त्रलाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्तिउपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज एवं तीन सेट फोटो कॉपी के 20 फरवरी 2024तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।

================

नशा मुक्ति उपचार केंद्र मंदसौर का वर्चुवल लोकार्पण आज

मंदसौर 7 फरवरी 24/ स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी श्री कश्यप द्वारा बताया गया कि सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय नशा मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति उपचार केंद्र मंदसौर का उद्घाटन सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार द्वारा 8 फरवरी को डॉ. अम्‍बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ, नई दिल्‍ली से वर्चुवल मोड से किया जाएगा।

====================

स्कूल शिक्षण संस्थानों में प्रहरी क्लब गठित

मंदसौर 7 फरवरी 24/ प्रदेश में स्कूल शिक्षण संस्थानों में बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिये प्रहरी क्लब गठित किये गये हैं। इन प्रहरी क्लबों के गठन और काम-काज के विश्लेषण के लिये प्रहरी पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है। यह पोर्टल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा तैयार किया जा रहा है।
पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। प्रहरी क्लब से संबंधित नोडल शिक्षकों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दी गई लिंक https://prahariclub.ncpcrweb.in पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है।

=============

श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटी से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य आज दिनांक 07/02/2024 को किया गया। जिसमें आज 19 लाख 24हजार 800 रुपए प्राप्त हुए।शेष गणना का कार्य कल किया जाएगा।

===============

मंदसौर के युवा पत्रकार मनीष शर्मा भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त

मंदसौर एक्शन का आंफ इंडियन जर्नलिस्ट भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जी सोनवणे के द्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद जी सोलंकी की सहमति पर भारतीय पत्रकार संघ मध्य प्रदेश महासचिव पद पर मंदसौर के युवा पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ के वर्तमान जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा को नियुक्त किया गया है मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा देवास की नियुक्ति के बाद प्रदेश के अंदर दूसरी नियुक्ति मंदसौर के युवा पत्रकार मनीष शर्मा की प्रदेश महासचिव पद पर की गई है अब भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में नई जिला कमेटी का गठन किया जाएगा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के द्वारा की जाएगी मंदसौर की युवा पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ के वर्तमान जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा की इस नई नियुक्ति पर समस्त   मित्रों एवं पत्रकार साथियों के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई
नवनियुक्त भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव मनीष शर्मा मंदसौर के द्वारा बताया कि जल्द ही मंदसौर जिला कमेटी की नियुक्ति की जाएगी एवं आगामी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी प्रदेश के अंदर अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़कर पत्रकारों के जीवन में आने वाली समस्याओं के लिए पूर्ण रूप से संघर्ष किया जाएगा उक्त जानकारी भारतीय पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल के द्वारा दी गई।

============

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत संजय गांधी उघान में शिविर का आयोजन,

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री सारस्वत ने शिविर का शुभारंभ किया
मंदसौर। भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के अंतर्गत मंदसौर नगर में चयनित स्थानो पर नपा परिषद व जिला प्रशासन के द्वारा शिविरो का आयोजन किया जाना है। कल बुधवार को इसी उपलक्ष्य में संजय गांधी उघान मेे विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित पहले शिविर का आयेाजन किया गया है ! इस शिविर का शुभारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत के द्वारा किया गया । शिविर का उदघाटन के अवसर पर नपा सभापतिगण निलेश जैन,श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण आशीष गौड, सुनिता भावसार, सुनिता गुजरिया, दिपक गाजवा, पार्षद प्रतिनिधी राजेश सोनी ऐरावाला, नरेन्द्र बंधवार, नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवे भी मंचासीन थे। सभी अतिथियो एवं नपा के जनप्रतिनिधीयो के द्वारा इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के स्वीकृति पत्रो सोनिधी योजना के स्वीकृत पत्रो, आयुषमान काडो एवं उघमिता विकास केन्द्र के द्वारा प्रमाण पत्रो को भी हितग्राहीयो को वितरित किया गया । इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व कन्या पूजन भी किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको को विकसित भारत की शपथ दिलाई। सभी अतिथियो ने शासन की योजनाओ के लगाये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाओ है उनका लाभ हितग्राहीयो को मिल रहा है। हितग्राहीयो को शासन की योजनाओ का लाभ मिले इसीलिये विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत इस प्रकार के शिविर लगाये जा रहे है। हितग्राहीयो को इस प्रकार के शिविरो का लाभ लेना चाहिये
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत ने भी इस अवसर पर केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी दी। स्वागत उदबोधन नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवे ने किया। कार्यक्रम में राजेश गुर्जर महिला बाल विकास के पीसी चैहान, बीआर मुजाल्दे व विभिन्न विभागो शासकीय विभागो के प्रमुख कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया आभार नपा सभापति निलेश जैन ने माना।

==============’

आज भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस
दिगम्बर जैन समाज के बच्चों की होगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मन्दसौर। आज 8 फरवरी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में दिगम्बर जैन समाज की पाठशाला के बच्चों द्वारा स्थानीय जनकूपुरा स्थित जीवन विलास में धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
विद्वत श्री आनंद शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म में 24 तीर्थंकरों का वर्णन प्राप्त होता है, जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव तथा अन्तिम तीर्थंकर भगवान महावीर हुए हैं।
प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्म चैत्य कृष्ण नवमी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शाश्वत भूमि धर्मनगरी अयोध्या में हुआ था । इनके भरतचक्रवर्ती (जिनके नाम पर भारतवर्ष नाम पड़ा) और बाहुबली आदि 101 पुत्र. तथा ब्राह्मी और सुन्दरी नामक दो पुत्रियां थी। भगवान ऋषभदेव ने सभी प्रजा में सुख-शांति हो तथा सारी प्रजा सुख पूर्वक जीवन-यापन कर सके, इसके लिए उन्होंने षट्कर्म (असि, मसि,कृषि, विद्या,वाणिज्य,शिल्प) की शिक्षा दी।
इसी क्रम में अपने दोनों पुत्रियों में ब्राह्मी को लिपिविद्या एवं सुंदरी को अंक विद्या का ज्ञान दिया, एवं पुत्रों को नीति-न्याय पूर्वक प्रजा का पालन तथा युद्ध-कौशल की शिक्षा दी।
इस प्रकार भगवान ऋषभदेव ने 83 लाख वर्ष पूर्व तक राज्य करने के पश्चात अपने पुत्रों को समस्त राज्यपाठ सौंपकर जैनेश्वरी दीक्षा धारण करके तपश्चरण किया और संगम नगरी प्रयाग में वटवृक्ष के नीचे फाल्गुन कृष्ण एकादशी को केवलज्ञान को प्राप्त किया और समस्त भव्य-जीवों को निज-कल्याण का उपाय बताकर माघ कृष्ण चतुर्दशी को अष्टापद पर्वत (कैलाश – पर्वत) पर जाकर निर्वाण-पद (मोक्षपद) को प्राप्त किया।
श्री आनंद शास्त्री ने बताया भगवान आदिनाथ के जीवन चरित्र पर आधारित बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा प्रश्न मंच कार्यक्रम आज शाम 7.30 बजे से जीवन विलास मांगलिक भवन में होंगे।
श्री जय कुमार बड़जात्या ने बताया प्रातः 7.30 बजे से महावीर जिनालय में अभिषेक, शांतिधारा व निर्वाण लाड़ू चढ़ाकर आदिनाथ महामण्डल विधान पूजन की जाएगी।
समस्त साधर्मीजनों से कार्यक्रमों में उपस्थित हो कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
भक्तामर लेखन के पुरस्कार वितरण भी होंगे- दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मेन अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी व सचिव संगीता संजय गोधा ने बताया सोशल ग्रुप द्वारा आचार्य श्री प्रणाम सागरजी महाराज की प्रेरणा से आचार्य श्री मानतुंगजी द्वारा विरचित भगवान आदिनाथ की स्तुति भक्तामर स्त्रोत की वस्त्र पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। सोशल ग्रुप द्वारा इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण भी कार्यक्रम के अंतर्गत किये जायेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}