खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

तीनों मैच जीत कर मंदसौर स्ट्राईकर्स अंक तालिका में सबसे टॉप पर


चौथे दिन मंदसौर स्ट्राईकर्स एवं मंदसौर मेवरिक्स रहे विजेता

 
मन्दसौर। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंदसौर स्ट्राईकर्स एवं मंदसौर मेवरिक्स ने अपने-अपने लीग मैच जीते। इस टूर्नामेंट में मंदसौर स्ट्राईकर्स ने अपने तीनों मैच जीतकर तालिका में सबसे उपर है वहीं सफल वारियर्स तीनों मैच हारने की वजह से तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।
चौथे दिन पहला लीग मैच सफल वारियर्स व मंदसौर स्ट्राईकर के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए मंदसौर स्ट्राईक ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का  लक्ष्य दिया। जिसमें कप्तान दीपक पुनिया ने 43 बॉल पर 76 रन की नाबाद पारी खेली उन्होंने 7 चौके व 5 छक्के जड़े। आशीष ने 20 बाल में 43 रन (3 चौके 4 छक्के) बनाये। सफल वारियर्स के विजन पांचाल ने 2 तथा सौरभ धारीवाल, अकाश परकर, अश्विन दास ने 1-1 विकेट लिये।
जवाब में सफल वारियर्स 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।  आकाश परकर ने 27 बाल 57 रन (8 चौके 2 छक्के), सौरभ धारीवाल 25 बाल पर 51 (6 चौके, 3 छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली। मंदसौर स्ट्राईकर्स के आशीष ने 3 विकेट लिये। वहीं मनीष शेरावत, अंकित चौधरी, दीपक पुनिया व सुनील शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। कप्तान दीपक पुनिया ने मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दुधिया रोशनी में दूसरा मैच राज राईडर्स व मंदसौर मेवरिक्स के बीच हुआ। जिसमें राज राईडर्स 15 ओवर ने 9 विकेट के नुकसान पर 102 ही बना सकी। कप्तान अजय रोहेरा 27 बाल  पर 35 रन (6 चौके), अंकुश त्यागी ने 20 बाल पर 22 रन (1 चौके, 2 छक्के) बनाये। मंदसौर मेवरिस्क ने विशाल गोधार व प्रदीप पाराशर ने 3-3 विकेट चटकाये। शुभम गढ़वाल ने 2 तथा रितिक मुवारा ने 1 विकेट लिया। जवाब में मंदसौर मेवरिस्क ने मात्र 12.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उन्होंने 6 विकेट खोकर 103 रन बनाकर 4 विकेट से विजय प्राप्त की। शुभम गढ़वाल ने 18 बाल पर 39 रन (3 चौके, 3 छक्के), वरूण लवांडे ने 35 बॉल 38 रन (2 चौके 2 छक्के) लगाये। अंकित कुशवाह 3 विकेट, माधव तिवारी ने 2 विकेट व अंकुश त्यागी ने 1 विकेट लिया।  विशाल गोधारा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
चौथे दिन अम्पायर मनीष जायसवाल, अनुज तोतरे, अरविन्द कुमार तथा स्कोरर रूपेश प्रजापति व कमेंटर रमेश कुशवाह थे। इस अवसर पर वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}