मंदसौरमंदसौर जिला
श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर द्वारा आयोजित महा प्रसादी एवं भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब

***************************
विधायक श्री सिसोदिया,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने भाग लिया

इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने शुभकामना देते हुए कहा कि श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिवार द्वारा प्रतिवर्ष भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अलावा अन्य धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं क्षेत्र में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाने से नई पीढ़ी धर्म की ओर अग्रसर हो रही है विशेषकर युवा पीढ़ी का धर्म की ओर जो रुझान बढ़ रहा है उसके पीछे मूल कारण अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिकता का वातावरण निर्मित होना हैं.I आपने कहा कि हनुमान जयंती के उपलक्ष में मंदसौर शहर में लगातार प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर महाप्रसादी का आयोजन हो रहे हैं जो अपने आप में एक अनूठी परंपरा हैं.I
महाआरती के पश्चात ढोल धमाकों के साथ सभी मंदिर परिसर से हीरा की बगीची पहुंचे जहां कन्या पूजन के साथ महाप्रसादी का आयोजन आरंभ हुआ महाप्रसादी में संध्या 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक जनसैलाब उमड़ा जिन्होंने भक्ति भाव के साथ महा प्रसादी ग्रहण की महाप्रसादी के दौरान परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मीठे मीठे भजनों की धुन पर खूब नृत्य भी किया.I आशीष मराठा टीम द्वारा भजन संध्या में भजनों की रस वर्षा की गई I महाप्रसादी के दौरान प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया और अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की टीम द्वारा पेयजल व्यवस्था सेवा लौटो के माध्यम से की गई I पेयजल नीलम मसाला परिवार की ओर से उपलब्ध करवाया गया I
महाआरती एवं महाप्रसादी में पधारे आगंतुक अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान बालाजी मंदिर परिवार के सर्व श्री नंदकिशोर अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल , अनिल चोरडिया, मदन कुमावत, सुरेश परवाल, प्रदीप दोषी, अजय फाफरिया, रामेश्वर गर्ग, गौरव रतनावत एडवोकेट ,नागेश्वर सोनी, नरेंद्र गर्ग, मनोहर गर्ग , राजेन्द्र कुमावत, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश पवार, सुनील मित्तल, दिलीप अग्रवाल, नरेंद्र मालू, सुभाष खंडेलवाल ,अनिल अग्रवाल ,पीयूष परवाल, जितेश फरक्या, गोपाल पोरवाल , संजय वर्मा ,विजय कुमावत, राजेन्द्र खंडेलवाल, राजेंद्र पोरवाल, विनोद मेहता, अरविंद गुप्ता, सुनील डबकरा ,टीडी पारीक, गोपाल पसारी, महेंद्र जाजू ,सतीश सोमानी , अशोक नागर, दीपक पलोड, सत्यकाम चोरड़ियां, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने किया,I कार्यक्रम का संचालन श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने किया तथा आभार नरेंद्र अग्रवाल ने माना ,I