*जीरन के पास तालखेड़ा गांव में युवक का गला कटा शव मिला, मृतक मंदसौर जिला का, गुर्जर समाजजन बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय में

*जीरन के पास तालखेड़ा गांव में युवक का गला कटा शव मिला, मृतक मंदसौर जिला का, गुर्जर समाजजन बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय में*
जीरन:* जीरन थाना अंतर्गत गांव तालखेड़ा में एक व्यक्ति का गला कटा शव मिला हैं। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फेल गई। सूचना मिलते ही जीरन थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन थाना अंतर्गत गांव तालखेड़ा के सगरग्राम हाइवे से तालखेड़ा रोड पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फेल गई। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक के पास उसकी मोटरसाईकल भी पड़ी हैं। और उसका गला कटा हुआ है। मृतक युवक की पहचान सूंदरलाल पिता रामेश्वरलाल गुर्जर निवासी गांव खेरखेड़ा तहसील मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर का बताया जा रहा हैं।
सूचना मिलते ही जीरन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। और मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया व युवक की मौत कैसे हुई यह अभी अज्ञात हैं।