अपराधआलोटरतलाम

ग्राम डेहरी के पास ताल आलोट रोड पर उदयसिहं की हत्या की गुथी सुलझी,पुलिस को आत्महत्या करने के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए

 

आलोट -01.02.2024 को रात्रि करीबन 03 बजे सुचनाकर्ता जीवनसिहं के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर सुचना दी गयी कि उनका भाई उदयसिहं निवासी ग्राम डेहरी का घर से बिना बताये कही चला गया है । उक्त सुचना पर थाना आलोट पर गुम इंसान क्रमाकं 08/24 का पंजीबद्ध किया गया । दिनाकं 01.02.2024 को प्रातः करीबन 7.30 बजे ग्राम डेहरी के पास ताल आलोट रोड पर उदयसिहं का शव रायडे के खेत में पडे होने की थाने पर सुचना प्राप्त हुई ।सुचना पर मर्ग कायम कर मर्ग जांच कर पी.एम. कराया गया पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर घटना संदिग्ध होने से अप.क्र. 43/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) द्वारा थाना प्रभारी आलोट श्री दिनेश कुमार भोजक को त्वरित कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया था व मौके का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिये गये थे । जांचकर्ता थाना प्रभारी आलोट श्री दिनेश कुमार भोजक द्वारा कार्यावाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगो व मृतक के परिजनो से पुछताछ की गयी । घटनास्थल की एफएसएल टीम, बीडीडीएस टीम व स्नाईपर डाग से सर्चिग करायी गयी । सायबर सेल रतलाम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विवेचना में पुछताछ की गयी । परिजनो के कथन व प्राप्त साक्ष्यो से पाया गया कि मृतक उदयसिहं द्वारा अपनी बहु अनीताबाई के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गयी जिसका उसकी बहु के द्वारा विरोध किया गया जिसमें मृतक के साथ उसकी हाथापाई भी हुई । मृतक की पुर्व से ही मानसिक स्थिति ठीक नही थी जो पुर्व में भी हर बात को लेकर अति उत्तेजित हो जाया करता था तथा इस बात से मृतक उदयसिंह उत्तेजत होकर स्वंय घर से एक देशी हस्तनिर्मित कट्टा व एक जिंदा कारतुस लेकर उसकी बहु से मरने का बोलकर अपने घर से गया था मृतक उदयसिहं के द्वारा कट्टे से फायर कर आत्महत्या करने के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए है । घटना में जप्तशुदा सभी प्रदर्शो की एफएसएल जांच करायी जावेगी ।

मृतक के परिजनो से पुछताछ के दौरान उनके द्वारा अपने कथनो व पुछताछ में उंकारसिंह के द्वारा मौके से कट्टा उठाना बताया । कथनो की तस्दीक हेतु टीम तैयार कर कार्यावाही की गयी व एक देशी कट्टा जिसमें एक खाली खोखा लगा हुआ, 02जिंदा कारतुस जप्त किये गये ।  एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन में निरी. दिनेश कुमार भोजक व गठित टीम द्वारा घटनास्थल खेत पर सर्चिग करते मृतक के मौके पर पडे रक्त में 20 लोहे के छर्रे पाये गये ।

जप्त सामग्री : -1.एक देशी कट्टा जिसमें 12 बोर का खाली खोखा फंसा है ।,2. 02 जिंदा कारतुस ,3. 20 लोहे के छर्रे जो घटनास्थल पर पाये गये ।

सराहनीय कार्य :-निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक , उनि मनोज पाटीदार, उनि अमित शर्मा सायबर सेल , उनि कुलदीप डाबी , सउनि मोहन भाटी ,प्र.आर. मनमोहन शर्मा सायबर सेल, प्र.आर. 136 कोदरसिंह, प्र.आर. कांतिलाल ओहरिया, आर. बाबुलाल, आर. धीरज , आर. अंकित काला, आर. अभिनन्दन , आर. विपुल भावसार सायबर सेल , आर. दीपक पाटीदार , आर .चा.धर्मेन्द्र , आर. लोकेन्द्र , आर. अजीत जाट, आर. रौनक पोरवाल , आर. सुरेन्द्र ,म.आर. मंजु, म.आर. उदिता ,आर. नरेन्द्र , आर. थामस भाभर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}