कलेक्टर के निर्देश के तुरंत बाद विस्फोटक सामग्री स्थलों का निरीक्षण प्रारंभ

=================
जांच कर 24 घंटे के अंदर सभी एसडीएम, कलेक्टर को करेंगे रिपोर्ट प्रस्तुत
मंदसौर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के चारों एसडीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, जिले में जितने भी विस्फोटक सामग्री बनाने वाली फैक्ट्रियां, संस्थान एवं विस्फोटक सामग्री बेचने वाली दुकानों की जांच करें। जांच में यह देखे की, उक्त सभी संस्थाएं, दुकान शासकीय नियमानुसार संचालित हो रही है या नहीं। जमीनी स्तर पर जांच कर रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करें।
अगर कोई फैक्ट्री या दुकान विस्फोटक सामग्री निर्माण करने के नियमों के अंतर्गत संचालित नहीं हो रही है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश के बाद सभी एसडीएम ने विस्फोटक स्थलों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। विस्फोटक सामग्रियों के गोदाम का जांच की जा रही है। गोदाम पर किन नियमों के तहत भंडारण किया जाता है। उनको देखा जा रहा है। गोदाम पर नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। उनको सूक्ष्म तरीके से देखा जा रहा है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश के बाद मल्हारगढ एसडीएम विवेक सोनकर, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने खोखरा व गुडभेली में विस्फोटक सामग्री रखने वाले गोदाम व दुकानों का निरीक्षण किया ।इस दौरान पटवारी विकेश पाटीदार भी साथ थे।