कार्रवाईगरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस द्वारा  ईनामी फरार आऱोपी लक्ष्मण सिंह को किय़ा गिरफ्तार

 

गरोठ -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्रीमती हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ उदय सिंह अलावा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्परतापुर्वक फरार चल रहै आरोपी लक्ष्मण सिंह पिता पर्वत सिंह सौंधिया राजपुत निवासी खाखरी थाना गरोठ को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने मे मिली सफलता ।

ईनामी फरार आरोपी लक्ष्णसिंह वर्ष 2022 से थाना गरोठ के अपराध क्रं. 559/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार हो गया था तभी से आरोपी अवेध डोडाचुरा मध्यप्रदेश की सीमाओ के क्षेत्रो से गाडियो मे भरवाकर राजस्थान तरफ तस्करी करता था । म0प्र0 के किन किन तस्करो के अवेध डोडाचुरा ले गया था तथा किस तस्करो से मेल मिलाव है इस संबध जानकारी प्राप्त की जा रही है । फारार आरोपी लक्ष्ण सिंह की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 06.02.24 को मुकबिर सुचना पर से निरीक्षक उदयसिंह अलावा के कुशल नेतृत्व में घेराबंदी कर फरार ईनामी आरोपी लक्ष्मणसिंह को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – लक्ष्मणसिंह पिता पर्वत सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 33 साल निवासी खाखरी थाना गरोठ जिला मंदसौर

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड —

क्रमाक- थाना –अपराध क्रमाक–धारा

01-गरोठ–144/12–25 आर्म्स एक्ट

02-168/16-279,337 भादवि

03-233/16-294,323,506,34,325,147,148,149 भादवि

04-गरोठ-179/17-323,294,506,34 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट

05-गरोठ-245/17-147,148,294,323,307 भादवि

06-गरोठ-182/19-323,294,506,34 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट

07-गरोठ-559/22-8/15,8/29 एनडीपीएस एक्ट

08-केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा-03/16, 8/21,8/22,8/29 एनडीपीएस एक्ट

09-सुकेत जिला कोटा राजस्थान–140/22,8/15 ,8/18 एनडीपीएस एक्ट

10-सीमलिया जिला कोटा राजस्थान-56/23,8/15 ,8/29 एनडीपीएस एक्ट

सराहनीय कार्य पुलिस टीमः- निरीक्षक उदयसिंह अलावा,आर. 789 मनीष जाट, आर. 348 संजय, आर. 482 मुख्तयार, आर. 244 बाबुलाल,आर. 873 पवन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}