पिपलिया मण्डी पुलिस की गिरफ्त में लहसुन चोर

पिपलिया मण्डी- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नरेन्द्र सोलंकी एस.डी.ओ.पी. मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज उनि सतेन्द्र सेनी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलिया मण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । 04.02.2024 को फरियादी लोकेश पिता शंकरलाल हरजानी के द्वारा अपनी फर्म से पार्वती ओनीयन कम्पनी धुपगुडी वेस्ट बंगाल के लिये 458 कट्टे कुल 117 क्विंटल किमती 31,53,735 रु को आईशर ट्रक क्रमांक RJ 17 GB 0311 मे लोड कर दिनांक 31.01.2024 के 18.33 बजे रवाना किया गया था जिसका ड्रायवर ललित कुमार पिता श्री पुरीलाल मेहर निवासी नीव कालोनी मोतीपुरा थाना झालरा पाटन जिला झालावाड राजस्थान तथा क्लीनर कुलदीप पिता रामजीलाल लोहार नि. भीलवाडा जो ड्रायवर ललीत कुमार व क्लीनर कुलदीप के द्वारा 458 कट्टे मे से 195 लहसुन के कट्टे कुल 52 क्वींटल लहसुन बिना बताये बेच दी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 18/2023 धारा 406,407,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु उनि बापू सिंह बामनिया मय हमराह टीम आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 697 वाजीद खान को रवाना किया गया व सायबर सेल की मदद से कृषि मण्डी मंदसौर से आरोपी ललीत पिता पुरीलाल मैहर को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से 12 कट्टे लहसुन के कुल 03 क्वींटल एंव आयशर ट्रक क्रमांक RJ.17.GB.0311 को जब्त किया गया आरोपी ललीत से साथी आरोपी व बाकी मश्रुका के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी-ललित कुमार पिता श्री पुरीलाल मेहर निवासी नीव कालोनी मोतीपुरा थाना झालरा पाटन जिला झालावाड राजस्थान
फरार आरोपी-1. कुलदीप पिता रामजीलाल लोहार नि. भीलवाडा ,2. मुबारिक निवासी पाटल जिला झालावाड राजस्थान
जप्त मश्रुका-12 कट्टे लहसुन के कुल 03 क्वींटल एंव आयशर ट्रक क्रमांक RJ.17.GB.0311
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंचार्ज उनि सतेन्द्र सेनी, उनि बापू सिंह बामनिया, आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 697 वाजीद खान, आर 771 वी पी सिंह, आर चालक 752 सुंदर सिंह, सायबर सेल मंदसौर व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा । जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।