बाजखेडी में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर युवक का शव रखकर किया धरना प्रदर्शन

///////////////////////////////
नाहरगढ़- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजखेडी में राजपूत समाज के युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों वह राजपूत समाज के लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर युवक का शव रखकर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी मुताबिक नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बाजखेडी निवासी कृष्णपाल सिंह पिता रूघनाथ सिंह राठौड़ ने सोमवार सुबह अपने ही घर में सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है। कि नारकोटिक्स विंग द्वारा एनडीपीएस एक्ट में केस बनाकर युवक से 23 लाख रुपए वसूल लिए गए व नारकोटिक्स द्वारा युवक को बार-बार परेशान किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर कृष्णपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामले नारकोटिक्स के उपर कार्रवाई को लेकर मृतक के परिजन सहित राजपूत समाज एवं थाने पर पहुंचे करनी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपूर व किसान नेता श्यामलाल जोकचंद द्वारा नाहरगढ़ थाने पर शव रखकर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया। नारकोटिक्स कि गुंडागर्दी नहीं चलेंगी कि नारेबाजी। युवक को परेशान करने वाले केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग।
मन्दसौर एडिशनल एसपी गौतम सिंह सौलंकी भी नाहरगढ थाने पर पहुँचे।पुलिस परिजनों वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं समाज के लोगों को उचित कार्रवाई की समझाइए देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने हेतु चर्चा की।