मंदसौर जिलामल्हारगढ़

समाचार मध्यप्रदेश पिपलिया मंडी 17 जनवरी 2025 शुक्रवार

===================

सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। बरखेड़ा देव डूगरी निवासी नंदकिषोर पिता रामेश्वर कुलमी ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि परिवार सहित धर्मशाला में गोद भराई के कार्यक्रम में गए थे। वापस आए तो घर के बाहर का दरवाजा खुला था। अंदर के कमरे का ताला टूटा था। आलमारी में रखे कान के सोने के झूमके, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायजेब, चांदी के चुडियां, बिछिया व लहसुन बेचकर रखी हुई नकदी भी नही थी। पुलिस ने केस दर्ज किया।

——-

पेड़ पर फन्दा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कनघट्टी में बुधवार को दोपहर एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। कारण पता नही चला। जानकारी के अनुसार पिपलिय थाना क्षेत्र के गांव कनघट्टी में बुधवार दोपहर 3 बजे करीब किशोर (34) पिता मांगीलाल कुमावत का शव स्वयं खेत स्थित पेड़ पर फन्दे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पहंुची, शव को नीचे उतरवाकर पीएम कराया व परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक विवाहित था, जिसके एक बेटा है। विवाद की बात भी सामने आई है। आत्महत्या का कारण पता नही चला। पिपलिया टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया युवक शराब का आदी था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

——–

उधार दिए रुपए मांगे तो पीटा, 3 पर केस दर्ज

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। उधार दिए रुपए मांगे तो पीटा। पुलिस ने केस दर्ज किया। खजूरी चन्द्रावत निवासी राहुल बंजारा ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई भोला पिता भूरालाल बंजारा को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। वापस मांगे तो भोला के साथ ही उसका बेटा राहुल व राहुल की पत्नी सपना तीनों ने गाली-गलौज कर लकड़ी से पीटा, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया।

——–

कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत स्कूलों में जाकर दी प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया ने शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व कॉलेज चलो अभियान चलाया। प्रथम दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, एमपी पब्लिक स्कूल पिपलिया, द्वितीय दिवस शारदा उमावि, होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्यों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित कर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रो. निशा जटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में मेजर, माइनर, इलेक्टिव विषयों से अवगत कराया और ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में होने वाली त्रुटियों के विषय में बताया, इसके अतिरिक्त पोस्ट मैट्रिक, गांव की बेटी योजना एवं मेधावी आदि समस्त छात्रवृत्तियों की जानकारी भी दी। डॉ. चंद्रकला चौहान ने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में रोजगार के अवसरों की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही एनएसएस एवं खेल गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. पूजा जाटवा ने विज्ञान संकाय में रोजगार के अवसरों के साथ ही प्रयोगशाला एवं स्मार्ट क्लास की जानकारी दी, प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरणों, ई-लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब जैसी सुविधाओं से अवगत कराया।

——-

स्थानान्तरण पर दी बिदाई

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कनघट्टी के केशिय अशोक फरक्या का स्थानान्तरण कनघट्टी से मल्हारगढ़ होने पर स्टाफ ने शॉल, श्रीफल व साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर बिदाई दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दीपक मीणा, चमनलाल पाटीदार, गोपाल राठौर, मुन्नालाल प्रजापत, गोपाल ठेकेदार, गोविन्द कुमावत, अजय पाटीदार, रिंकी शर्मा, पैगाम मोदी, पूनम तलेसरा, पुष्कर पाटीदार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

——–

हमारे देश को युवाओं का आवश्यकता है – भट्ट

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के चयनित आदर्श ग्राम पंचायत सोनी के शासकीय हाईस्कूल जेतपुरा में जीत बॉडी केयर संस्था अध्यक्ष इंद्रजीत भट्ट ने विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थियों को सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया। भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमें स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानना है तो सबसे पहले उनके मंत्र को अपने जीवन में धारण करें। हमारे देश को युवाओं को आवश्यकता है। लोहे की मांसपेशियां, फौलाद के स्नायु, प्रचंड इच्छा शक्ति। इस मंत्र को प्रत्येक युवाओं अपने जीवन में धारण करना है, सबसे पहले शरीर मजबूत, फिर मन मजबूत और हमारे संकल्प, शक्ति, विचार मजबूत होना चाहिए। भट्ट ने विद्यार्थी जीवन में गायत्री मंत्र का महत्व भी बताया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ बनेसिंह शक्तावत, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीचंद सिनम, प्राचार्य राजेंद्र मंगल मंचासीन रहे। प्रहलाद शर्मा, पारसमल पाटीदार, सुशील टेलर, दुर्गा पाटीदार स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन जमुनाशंकर कारपेंटर ने किया। आभार शिवनारायण कारपेंटर ने माना।

——–

बरखेड़ापंथ में भागवत कथा 19 से

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। श्री सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में बरखेड़ापंथ स्थित सांवरिया सेठ मंदिर निमार्ण स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 जनवरी तक होगा। संगीतमय कथा का वाचन पंडित दिनेश शर्मा (मामटखेड़ा, जावरा) प्रतिदिन प्रातः 11.30 से दोपहर 3 बजे तक करेंगे। प्रथम दिन प्रातः 10 बजे श्री खाकर देव मंदिर से कथास्थल तक कलश व पोथीयात्रा निकाली जाएगी।

———

कार से 150 किलो डोडाचूरा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 1 फरार

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने बिना नम्बर की कार से डोडाचूरा तस्करी करते दो आरोपियांे को गिरफ्तार किया। वहीं एक फरार है। जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को प्रातः 11 बजे करीब पहेडा – आकली मार्ग पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की बिना नम्बर की वेगनआर कार को रोका, तलाशी के दौरान कट्टांे में भरा डेढ़ क्विंटल डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान दौरवाड़ी निवासी वीरेन्द्रसिंह पिता कालूसिंह व आकली निवासी दशरसिंह पिता मदनसिंह होना बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर डोडाचूरा व कार जब्ती में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह उक्त डोडाचूरा आरडी निवासी रोड़सिंह से लाए थे। पुलिस ने रोड़सिंह को भी आरोपी बनाया है, जो फरार है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

——–

पिपलियामंडी भाव

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी पिपलिया में सोमवार को विभिन्न जिसों के भाव इस प्रकार रहे। गेंहू 300 से 3246, चना 5551 से 5700, मसूर 5871, मूगफली 3951 से 4653, सोयाबीन 2500 से 4365, लहसुन 1800 से 20500 रुपए प्रति क्विटल रहे।

——–

धनगर ने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तो कारपेंटर ने जताई ब्लाक अध्यक्ष के लिए दावेदारी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। संगठन चुनाव को लेकर पिपलियामंडी आए मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह के समक्ष दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया। मंदसौर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रीछा के पूर्व सरपंच व धनगर युवा संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र धनगर ने दावेदारी जताई व पूर्व मंत्री सिंह का भव्य स्वागत् किया। इसी तरह मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए बरखेडापंथ के पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर ने दावेदारी जताते हुए समर्थकों के साथ स्वागत् किया। इस अवसर पर दोनों दावेदारों ने रैली भी निकाली। बड़ी संख्या में समर्थकों ने नारेबाजी की।

—–

निकाली पैदल निशान यात्रा

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शुक्रवार को टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से मल्हारगढ़ खाटू श्याम मंदिर तक पैदल निशान यात्रा निकाली। शुक्रवार को प्रातः टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बैंड-बाजों के साथ शुरु हुई पैदल निशान यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी शामिल हुए व मल्हारगढ़ खाटू श्याम मंदिर पहंुच पूजा-अर्चना की।

——

जहरीली शराब के साथ पकड़ाए आरोपी के घर से बरामद हुई चोरी की 8 बाइक

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जहरीली शराब के साथ पकडाए आरोपी से चोरी की 8 बाइक बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पिपलिया चोकी पुलिस ने काचरिया चन्द्रावत मार्ग पर बिना नम्बर की बाइक से जा रहे ढ़िकनिया निवासी केशरीमल (23) पिता लाभचंद बावरी को पकड़ा। आरोपी से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पिपलियामंडी, मंदसौर, मल्हारगढ़ आदि जगह से 8 बाइक चोरी की वारदात भी कबूली। पुलिस ने आरोपी के घर दविश देकर बाड़े में रखी 8 बाइक भी बरामद की। चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया आरोपी पूर्व में भी लहसुन चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। एक दिन रिमाण्ड अवधि के बाद उसे शुक्रवार को नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया, जिसे जेल भेजने के आदेश हुए।

——–

तस्करी की शंका में बाइक सवार का पीछा करती स्कार्पिया की टक्कर से महिला घायल

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शुक्रवार को पिपलियापंथ मार्ग पर मादक पदार्थ तस्करी की आशंका में एक बाइक का पीछा कर रही स्कार्पियो के चालक ने महिला को टक्कर मार दी, जिसे एक मजदूर महिला घायल हो गई। क्षेत्र मंे लगातार पुलिस व नारकोटिक्स टीम तस्करों के वाहनों को पकड़ने के लिए स्पीड से वाहन को चलाते है, इससे दुर्घटनाएं हो रही है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर पिपलियापंथ मार्ग पर एक पल्सर बाइक का पीछा करते हुए नई स्कार्पियो स्पीड से निकली। इस दौरान पिपलियापंथ मार्ग ईंट भट्टे कार्य करने वाली मजदूर महिला भादवा (आलोट) निवासी घटाबाई (45) पति शोभाराम वर्मा घायल हो गई। जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हुआ। बाद में रेलवे फाटक के यहां भी स्कार्पियो ड्राइवर ने पीछा करने के दौरान बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार नीचे से भागता हुआ ब्रिज पर चढ़ गया और चलती बाइक से ही एक बेग बायपास रोड़ पर फेंककर भाग निकला। आस-पास दुकानदार बेग के पास पहंुचे, इस दौरान स्कार्पियो मंे सवार करीब 5 से 6 लोग पहंुचे और बेग लेकर चले गए। बताय गया बाइक सवार का पीछा कर रही टीम नारकोटिक्स की थी। चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

आए दिन करते है पीछा, जा सकती है लोगों की जान*:-

मादक पदार्थ लेकर जा रहे वाहन का पीछा करने के लिए पुलिस व नारकोटिक्स टीम स्पीड में वाहन से पीछा करती है, इससे दुर्घटनाएं हो जाती है। 27 सितम्बर 2024 को भी एक इनोवा का नारायणगढ़ पुलिस पीछा कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार चपेट में आ गया था। 16 अप्रेल 2024 को भी नारायणगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ लेकर वाहन लेकर जा रहे वाहन का पीछा करने के दौरान चौपाटी पर एक युवती को टक्कर मार दी थी, जिसका इलाज भी नही कराया।

——-

पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पत्नी को भेजा जेल, सास-ससुर फरार

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। युवक द्वारा आत्महत्या के मामले मंे पुलिस ने विवेचना के बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सास-ससुर फरार है। जानकारी के अनुसार 14 दिसम्बर 2024 को गांव किशनगढ़ में ईश्वरलाल (35) पिता घनश्याम बावरी ने स्वयं के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक की मां रुकमणीबाई ने हत्या का अरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ईश्वरलाल की पत्नी जामवंतीबाई आए दिन परेशान करती थी। घर के खर्च को लेकर झगड़ा करती थी। साथ ही ईश्वर के ससुर पिपलियापंथ निवासी मदनलाल पिता लक्ष्मीनाराण बावरी व सास सुगनाबाई भी ईश्वरलाल को घर खर्चा देने के नाम पर परेशान करते थे। इसी से परेशान होकर ईश्वरलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नारायणगढ़ टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया विवेचना के बाद पुलिस ने युवक की पत्नी, ससुर व सास पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया था। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी जामवंती को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए है। वहीं ससुर मदनलाल व सास सुगनाबाई फरार है।

—–

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। फर्नीचर का कार्य करने वाले महावीरगंज निवासी ललित शर्मा ने पिपलियामंडी चौकी पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं साइड पर गया था। बाइक (एमपी 14 जेडसी 8603) घर के बाहर लॉक कर खड़ी की थी। वापस आया तो बाइक नही थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया।

——–

2 कार से पकड़ा 150 किलो डोडाचूरा, 3 गिरफ्तार

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने दो कारों से 150 किलो डोडाचूरा तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ थानान्तर्गत झारड़ा चोकी पुलिस ने अडमालिया फन्टे पर नाकाबंदी कर स्वीफ्ट कार (जीजे 24 के 4452) को रोका, इस दौरान ड्राइवर उरतकर भागा, जिसे पुलिस ने पकड़ा, कार ड्राइवर ने अपनी पहचान मुकेश उर्फ भवेन्द्र (22) पिता चेनाराम जाट, निवासी नवले की चक्की जिला बाड़मेर होना बताई। इसके पीछे आ रही बिना नम्बर की एक ब्रेजा कार को भी रोका, इसमें में सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान छगन (21) पिता धर्माराम जाट, निवासी कोटडा शिव, जिला बाड़मेर व सिमरथाराम (26) पिता तुलसाराम जाट, निवासी बदरु रामसर, जिला बाड़मेर होना बताई। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्वीफ्ट कार से तीन कट्टों में भरा 80 किलो डोडाचूरा एवं ब्रेजा कार से दो कट्टों में भरा 70 किलो डोडाचूरा बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों कार व डोडाचूरा जब्ती में लिय। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

——

आदिवासी मजदूर को बस ने रौंदा, दर्दनाक मौत

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। सडक पार कर रहे आदिवासी मजदूर को बस ड्राइवर ने रौंद दिया, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बस की छत पर क्षमता से अधिक लगेज रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार दुर्घटना बुधवार को दोपहर पौने तीन बजे करीब मल्हारगढ-नारायणगढ़ मार्ग पर आकली रास्ते के यहां हुई। पैदल रोड़ क्रास कर रहे छाबडिया (रावटी, रतलाम) निवासी गुड्डू (35) पिता भेरुलाल डामर को संजीत से नीमच जा रही मेहता बस (एमपी 44 जेडीसी) के ड्राइवर ने टक्कर मार दी, बस के नीचे आने से युवक का सिर कूचल गया। सूचना पर 108 एम्बूलेंस से युवक को शासकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस ड्राइवर पर केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार मजदूर गुड्डू नारायणगढ़ में रहता था, मजदूरी के लिए चल्दू गया, लेकिन काम नही मिलने से वापस नारायणगढ़ आ रहा था।

——

परिवार भीलवाड़ा गया, चोर ताला तोड़कर ले उड़े लाखों के जेवर व नकदी, पुलिस जांच में जुटी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव लसुड़िया राठौर में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। लसुडिया राठौर निवासी शैलेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह राजपूत ने पिपलिया थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे भीलवाड़ा ससुरजी के गमी में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर के सामने अलग मकान में रह रहे दादाजी जीतसिंहजी का सुबह मोबाइल कॉल कि घर का ताला टूटा हुआ है, तो मैं भीलवाड़ा से दोपहर 1 बजे घर लसुड़िया राठौर पहंुचा। घर का सामान अस्त-व्यस्त था। खुली पड़ी सेफ में रखे सोने के 2 हाथ फूल, एक हार, एक झुमकी, अंगूठिया कुल 10 तोला सोने के जेवर एवं 200 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी पायजेब कुल सात सौ ग्राम चांदी व 30 हजार रुपए नकदी नही थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया। चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया मामले में जांच की जा रही है, चोरों को पकड़ने के प्रयास जारी है।

================

पंचायतों में नही आ रही राशि, नही हो रहे जरुरी काम, भोपाल पहंुच प्रदर्शन की बनी रणनीति

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मल्हारगढ़ तहसील सरपंच संघ की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई व मांगों के निराकरण को लेकर शीघ्र भोपाल पहंुच प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। बैठक में मुख्य रुप से ग्राम पंचायतों में 15 वें व 5 वें वित्त आयोग की राशि नही आने, सांसद व विधायक निधि नही मिलने, मल्हारगढ़ तहसीलदार द्वारा जरुरतमंदों के बीपीएल कूपन नही बनाए जाने, पात्र हितग्राही को वृद्धा पेंशन नही मिलने, मांगलिक भवन स्वीकृत नही होने, सुदूर सड़क नही बनाए जाने आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भोपाल पहंुचकर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। इस अवसर पर बडी संख्या में तहसील की ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे।

—-

राणावत बने विमलनाथ जैन श्वेताम्बर श्री संघ अध्यक्ष

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्थानीय विमलनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ का चुनाव संरक्षक शेतानमल रांका की अध्यक्षता में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वानुमति से एडवोकेट वीरेन्द्र राणावत को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमठ, राजेन्द्र भंडारी, कैलाश सकलेचा, अभयकुमार पोरवाल, अमृतलाल जैन, भावेष जैन, अनिल जैन, पारस सकलेचा आदि समाजजन उपस्थित रहे।

—-

बाइक के आगे आया रोजड़े का बच्चा, कांग्रेस नेता घायल

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक के आगे रोजड़े का बच्चा आने से कांग्रेस नेता अनिल शर्मा घायल हो गए, जो उपचार के बाद अब स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा मंगलवार को दोपहर बरखेड़ापंथ से खात्याखेड़ी मार्ग होकर पिपलिया आ रहे थे, इस दौरान रोजड़े का बच्चा अचानक बाइक के आगे आ गया, जिससे शर्मा बाइक सहित नीचे गिर गए। उनके सिर, हाथ पर चोंटे आई। जांच के दौरान हाथ में फेक्चर आने पर उनका नीमच में उपचार कराया।

—-

पिता ने पुत्र को पीटा, केस दर्ज

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिता ने पुत्र को पीटा, पुलिस ने केस दर्ज किया। अम्बाव निवासी सुनील बावरी ने पिपलियामंडी पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं मां के साथ रहता हंू, पिता रमेश बावरी हमसे अलग रहते है। रास्ते में पिता ने अलग रहने का कारण पूछा तो मैंने गालियां देने की बात कही। इस बात पर पिता ने लट्ठ से पीटा, जिससे हाथ, पीठ, पैर पर चोंटे आई। पुलिस ने पिता पर केस दर्ज किया।

—-

बाइक की टक्कर से दो घायल

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक की टक्कर से काका-भतीजे घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किय। पित्याखेड़ी निवासी भारत राव ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में राममंदिर के सामने (एमपी 14 एनआई 2928) पर सवार कमल पिता रायसिंह बंजारा ने मुझे व मेरे भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे चोंटे आई। पुलिस ने बाइक सवार पर केस दर्ज किया।

—-

पिता-पुत्र पर मारपीट का केस दर्ज

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिसने के दर्ज किया। मिण्डलाखेड़ा निवासी सत्यनारायण पाटीदार ने पिपलिया चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले जगदीश पाटीदार व उसके बेटे गोपाल ने पाइन लाइन के ढक्कन लगाने की बात पर विवाद किया। दोनों ने बोला कि ढक्कन लगाकर तून अच्छा नही किया व लकड़ी से पीटा। पुलिस ने पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया।

—–

बेल्ट से पीटा, केस दर्ज

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कट बताने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। भमेसर (रामपुरा) हाल मुकाम कनघट्टी निवासी कमलेश तेली ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं इको कार से स्कूल के बच्चे को छोड़कर घर जा रहा था, इस दौरान बाइक से खुमानसिंह पिता हरिसिंह पास होकर निकला और बाद में बाइक पलटाकर वापस आया और बोला कि तूने कट क्यों बताया। खुमानसिंह ने बेल्ट से पीटा, जिससे सिर, गले पर चोंट आई। पुलिस ने खुमानसिंह पर केस दर्ज किया।

तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र जेपी तेलकार,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}