सम्मानमंदसौर जिलामल्हारगढ़
ग्राम वासियों ने किया सरपंच का स्वागत

मल्हारगढ़/बूढ़ा
मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत आत्री खुर्द में सरपंच सुरेंद्र सिंह द्वारा आवना नाला मे तैरने वाली पुलिया का निर्माण किया 350 फीट की यह पुलिया जो आत्री खुर्द से आत्री खेड़ा को जोड़ती हैं इस कार्य से गांव में खुशी की लहर है क्योंकि इस पुलिया निर्माण से किसानों के खेतो पर जाने का रास्ता सरल हो गया सभी गांव वालों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया कार्य पूर्ण होने पर बालाजी महाराज की कथा हवन किया गया।