जिला स्तरीय शिशु वाटिका कार्यशाला संपन्न

गरोठ- ग्राम भारती चर्मण्वती शिक्षा समिति द्वारा जिला गरोठ द्वारा जिला स्तरीय शिशु वाटिका कार्यशाला बरखेडा लोया में सम्पन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष , श्री जगदीश सिंह राठौड़ (मालवा प्रांत शिशु वाटिका संयोजक
श्रीमती राधा सोलंकी मालवा प्रांत शिशु वाटिका सहसंयोजिका ,श्री गंगा प्रसाद व्यास प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
अतिथि परिचय श्रीमती गिरिजा चौधरी दीदी द्वारा किया गया। स्वागत श्री मति पूजा दीदी द्वारा किया गया।
श्री राठौड द्वारा बारह शैक्षिक आयाम ,नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विस्तार से वर्णन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री संगीता ग्वाला दीदी द्वारा किया गया। द्वितीय सत्र श्रीमती राधा सोलंकी दीदी द्वारा शिशु वाटिका बारह शैक्षिक गतिविधि आधारित कराया गया। उक्त जानकारी शिशु वाटिका प्रमुख दीदी द्वारा दी गई।