समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 दिसंबर 2023 रविवार

//////////////////////////////////
“विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला पंचायत नीमच में कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को अतिथियों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया
नीमच 16 दिसम्बर 2023, विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्षनीमच में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक श्रीओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्धमारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वातिचौपडा व अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित स्वसहायतासमूहों की कार्यक्रर्ता, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण केलिए आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीन रथ को अतिथियों ने हरि झण्डीदिखाकर जिला पंचायत परिसर नीमच से रवाना किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मॉ सरस्वती केचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदपश्चातजिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने सभी अतिथियों को पगडी पहनाकर स्वागतकिया।
===================
नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर आज होगी राज्य सेवा परीक्षा
नीमच 16 दिसम्बर 2023, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, आज 17 दिसम्बर 2023 को दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15बजे तक जिला मुख्यालय नीमच पर आयोजित की जा रही है। नीमच जिले में कुल परीक्षार्थी 1304 है। परीक्षाकेन्द्र श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पर 350, स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालयनीमच पर 204, शा.बालक उ.मा.वि.क्रमाक 02 पर 500 एवं एम.एल.बी.शा.कन्या उ.मा.वि.नीमच नगर पर 250परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हेतु उड़न दस्ते का गठन किया जाकर 4 दल बनाऐ गये है।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया, कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधीमहत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गये है। परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लाएँ।परीक्षा कक्ष में निर्धारितअनुक्रमांक (रोल नंबर) की सीट पर ही बैठें। प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रंमाक को हीओ.एमआर शीट के निर्धारित स्थान पर लिखे तथा संबंधित गोले को काले डॉट पेन से पूरा भरे। ओएमआरशीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले डॉट पेन से ध्यान से भरें, सेट का गोला न भरने पर या सही गोलान भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें। ओ.एम.आर शीट में सहीउत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही पूरा भरे। ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षरअनिवार्यतः करें। ओ.एम.आर. शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी अपनी ओएम.आरशीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही सौंपें एवं उनकी अनुमति पश्चात ही कक्ष छोड़े। परीक्षा में अनुशासनहीनतातथा अनुचित साधनों काप्रयोग करने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आपको परीक्षाकक्ष से निष्कासित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वर्णित अनुशासनात्मकनिर्देशों के तहत आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश-पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षरस्पष्ट नहीं है या अनुपलब्ध है अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें- अपनेऑनलाइन प्रवेश पत्र परविहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करे तथा फोटोआबंटित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से प्रमाणित कराएँ। अपने फोटो की एक प्रति साथ ले जाएँ, उक्त फोटो के पीछेअपना नाम, आवेदन-पत्र क्रमांक एवं रोल नंबर अंकित करें। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति
(जो आवेदन-पत्र जमा करते समय प्राप्त हुई थी) साथ ले जाएँ तथा मांगे जाने पर वीक्षक को प्रस्तुत करें।परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएँ:- परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरण, मोबाइल, पेजर तथा केलक्यूलेटरआदि का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पलव सैंडल पहनकर आसकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों कोबाँधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट,धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। ध्यान रखें सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि मेंपहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बैंधे धागे, कलावा, रक्षासूत्र, तावीज आदि की सूक्ष्मता सेपरीक्षण व तलाशी ली जाएगी। अत्यावश्यक होने पर ही पहन कर आएँ।