श्याम सुंदर बापू का पोरवाल समाज ने किया सम्मान

**””””*********************
श्री रामेश्वर धाम में 1008 श्यामसुंदर जी बापू साहब का अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा साल श्रीफल सम्मान किया गया
इस अवसर पर यात्रा संघ में बंसीलाल धनोतिया मुकेश पोरवाल गोविंद डबकरा दिनेश सेठिया राजेंद्र गुप्ता अमित चौधरी घनश्याम पोरवाल खरवा कला हरिनारायण पोरवाल ढोढर बंसीलाल सेठिया ढोढर अनिल मेहता चंदवासा किशोर मेहता नंदकिशोर रतनावत गरोठ सौम्या डबकरा अमित चौधरी प्रवीण गुप्ता रितेश सोलंकी जयप्रकाश पोरवाल उनेहल राठी मंदसौर सहित अनेक पोरवाल समाज जन उपस्थित थे
श्री राम कथा का आयोजन में 500 से अधिक यात्रियों का जत्था है रामेश्वरम धाम में 12 तारीख से प्रारंभ हुई राम कथा 18 तारीख तक चलेगी सभी यात्रियों की वापसी 19 तारीख को होगी
गौशाला सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा महुआ कराई जा रही जिसकी सभी यात्री भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है
श्री राम कथा गौशाला समिति द्वारा यह नवी राम कथा का आयोजन है अलग-अलग स्थान पर प्रतिवर्ष आयोजन होते हैं बद्री विशाल जगन्नाथ पुरी द्वारका वृंदावन के बांद रामेश्वर धाम में संपन्न होने जा रही है