पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति अभयसिंह गौड के साथ अभद्र व्यवहार,मजदूर पर बनाया शराब बिक्री का कैस

नांदवेल-लोकेन्द्रसिंहराठौर:
मामला कुछ महिलाऔ के द्वारा थाने शिकायत करके डायरी वाले शराब के काउंटर को हटाने को लेकर आवेदन दिया गया था ! जिसके उपर भानपुरा थाना द्वारा एक्शन भी लिया गया ! और उस स्थान पर रखी घुमटी को हटाया गया ! जिसके पश्चात डायरी के द्वारा लिया गया लायसेंस का मुखिया द्वारा मजदूरी पर भानपुरा छतरी निवासी अभयसिंह गौड उम्र 70 वर्ष को मजदूरी पर रखा हुआ था जो की इस डायरी वाले शराब के ठेके पर बिक्री का काम कर रहे थे ! जिसे थाने पर ले जाया गया ! जिसके पश्चात थाने पर उपस्थित यादव नाम के अधिकारी ने अभयसिह नामक व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार किया गालि गलोच के वार्तालाप की तथा 16 क्वाटर का फर्जी केस बनाकर अंदर कर दिया ! जिसके पश्ताच आधी रात को छोडा गया ! ऐसे मे सवाल यह खडा होता है की आबकारी के नियम अनुसार बगैर किसी भी प्रकार का मादक प्रदार्थ मिलने पर कोई कैस नही बनाया जा सकता तथा ! लायसेंस मिले होने के बावजूद किसी भी प्रकार की शिकायत या वारदात को पुलिस अगर दर्ज करती है तो वह लायसेंस सुदा व्यक्ति के उपर कार्यवाही होना चाहिऐ ना की मजदूरी पर बेठे व्यक्ति पर ! ऐसे मे मंदसौर पुलिस कप्तान क्या एक्शन लेते है ! यह मामला केवल शराब बिक्री का नही किंतु बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किसी अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया ! उसका हे जबकी यह बुजुर्ग व्यक्ति विगत 4-5 वर्ष से कर रहे हे और वह भी लायसेंस पर! बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस कप्तान से इसकी जांच कर ऐसे अधिकारियों पर ऐक्शन की मांग करता है !