सहकारी संस्था लसुड़िया राठौर में शिविर के माध्यम से कृषकों को वित्तीय तथा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की दी जानकारी

=====================
लूनाहेडा । प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था लसुड़िया राठौड़ में डिजिटल साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । कृषकों को वित्तीय तथा डिजिटल कार्यक्रम की जानकारी अयोध्या प्रसाद कुमावत जिला सहकारी बैंक द्वारा विस्तार से दी गई । कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंधक गोविंद सिंह बोराणा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शूरुआत की गई । प्रबंधक बोराणा ने कृषकों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान जिला सहकारी बैंक मंदसौर के अयोध्या प्रसाद ने कृषकों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मैं ₹20 वार्षिक प्रीमियम के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए ₹200000 का दुर्घटना बीमा एवं आंशिक विकलांगता होने पर ₹100000 का बीमा के क्लेम की पात्रता होगी । जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों की रहेगी । इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत प्रीमियम राशि 436 वार्षिक होगी जिसकी पात्रता 18 से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए जारी रहेगी । जिसका बीमा क्लेम ₹200000 बीमित होने के बाद धारक को किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जोखिम बीमाकृत राशि उनके नॉमिनी को प्रदान की जाएगी । इसी प्रकार अटल पेंशन योजना 18 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए 60 वर्ष बाद 1000 से लेकर ₹5000 मासिक पेंशन मिलने की जानकारी विस्तार से दी गई तथा रुपए डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड सुविधा लाकर सुविधा के विषय में भी जानकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृषक साथियों को दी गई