प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का भविष्य हुआ खतरे में
==================
देव विश्वकर्मा
सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम गुराडिया गौड में प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चों का भविष्य बिगड़ने की कगार पर गुराडिया गौड में प्राथमिक विद्यालय मैं 40 बच्चे पढ़ते हैं जिसमें एक टीचर है दिनेश सोनी खजूरी गौड वाले जो बच्चों को अच्छी मेहनत करके पढ़ते हैं पर लेकिन सरकार द्वारा उनको BLO बनाकर सरकारी काम पर लगा दिया गया है जिसमें वह समय पर बच्चों की पढ़ाई नहीं करवा पा रहे हैं और परीक्षा नजदीक आ रहे हैं ऐसे में अगर बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे तो उनका भविष्य का क्या होगा 2 माह बाद वह कैसे अपना एग्जाम देंगे कई नेता से बात हुई पर यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि पोर्टल बंदे शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे बच्चों की पलकों की यही मांगी कि जल्द से जल्द टीचर की व्यवस्था कर के बच्चों के भविष्य को उज्जवल करें