समाजसेवी अशोक गंगानगर के वाहन पर दिनदहाड़े चली ताबडतोड गोलिया एक हमलावर की मौत
एसपी सहित भारी पुलिस मोजूद
समाजसेवी अशोक अरोरा पर प्राण घातक हमला, फिलहाल है स्वस्थ
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र में अभी-अभी एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। शहर के कैंट थाना क्षेत्र में अभी-अभी एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। इस दौरान दिन दहाड़े बीच बाजार में गोली चलने की घटना हुई है। जिसके चलते शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं गोलीबारी में हमलावर एक व्यक्ति मौत हो गई एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार अचानक लायंस पार्क के समीप सामने से आए एक क्रेटा वाहन चालक नेअंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर आज उस समय प्राण घातक हमला हुआ, जब वह अपने कार्यालय से अपने घर की ओर दोपहर लगभग 4:30 बजे जा रहे थे, अचानक लायंस पार्क के समीप सामने से आए एक क्रेटा वाहन चालक ने श्री अरोरा की कार पर फायरिंग करना शुरू कर दी, मौके पर आरोपी पक्ष की ओर से एक कार चालक घायल होकर गिर गया, वहीं दो अन्य भागने में कामयाब हुए । घटना में अशोक अरोरा के बाएं हाथ पर मामूली चोट आई । जो फिलहाल उपचार रत होकर पूर्णतः स्वस्थ हैं। फरार आरोपियों को ढूंढने में पुलिस मुस्तादी से जुट गई है । घटना के चलते अशोक अरोरा के समर्थकों में खासा आक्रोश है।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में समाजसेवी व्यवसाय अशोक अरोरा के समर्थक जिला चिकित्सालय पहुंचे।
अशोक गंगानगर का ड्राइवर हुआ घायल मौके पर नीमच एसपी सहित पुलिस अमला मौजूद नीमच जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात।
सूत्रो मिली खबर पर समाजसेवी पहुंचे है अपने घर पर। हमलावर दाढी में उसको लगी गोली सूत्रो से मिल रही जानकारी शूटर बाबू फफीर जिला मंदसौर का हो सकता है मंदसौर शहर के बहुचर्चित समाजसेवी श्री अनिल त्रिवेदी और कोमल सिंह हत्याकांड में लंबे समय से प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद था बाबू फकीर जेल से छूटा था।
सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित एसपी अमित तोलानी भी मौके पर पहुंचे है। मामला शहर लायंस पार्क और विजय टाॅकिज चैराहा के बीच गांधी भवन के समीप का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने जानकारी देते हो बताया कि एक आरोपी की मौत हो गयी है। बाकी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।