समाजसेवी श्री शक्तावत ने पिपलिया विशनिया प्रा.वि., मा. वि. व हाई सेकंडरी स्कूल के कार्यक्रम में भेट किया कंप्यूटर सेट व गरीब बालिका को सहायता राशि प्रदान कि

///////////////////////
पिपल्या विशन्या । स्थानीय स्कुल प्रा.वि., मा. वि. व हाई सेकंडरी स्कूल में एक सामुहिक स्कुली कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ, जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री कृष्ण पाल सिंह शक्तावत मुन्देड़ी, भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबुलाल डाका पिपल्या विशन्या, समाजसेवी व सेवा निवृत्त शिक्षक मुंगड़ सर, समाजसेवी सेवा निवृत्त शिक्षक कैलाश चन्द शर्मा पिपल्या विशन्या, और तिनों स्कूल के स्टाफ (सभी शिक्षकों)द्वारा मां विणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर, दिप प्रज्वलित कर, अगरबत्ती, गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों और शिक्षकों द्वारा उद्बोधन दिये गये इस अवसर पर बाबुलाल डाका द्वारा समाजसेवी कृष्ण पाल सिंह शक्तावत व समाजसेवी मुंगड़ सर के जिवन और क्षेत्र में किये गये परोपकार को बताते हुऐ कहा कि पैसे सब कमा रहे है पर ऐसा मन सबका नहीं होता है, समाजसेवी एवं भामाशाह नाम से विख्यात श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत ठि. मुन्देड़ी द्वारा आज पिपल्या विशनिया माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर सेट भेट किया गया। और श्री शक्तावत ने कहा की प्राथमिक एवं हाई स्कूल में भी देने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में क्षेत्र की एक गरीब छात्रा इंदिरा डांगी को एल एल बी शिक्षा प्राप्त होने पर सनद की उपाधि प्राप्त करने में के लिए मदद स्वरुप 20000/- हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर समाज सेवी सेवा निवृत्त शिक्षक मुंगड़ सर मोल्या खेड़ी, समाज सेवी सेवा निवृत्त शिक्षक कैलाश चन्द शर्मा पिपल्या विशन्या, बाबूलाल ढाका, राजेश कारपेंटर, शिक्षक प्रेमचंद राठौर, सुनील राठौर, श्रीमती माया पाटीदार, शांतिलाल चौहान, रामचंद्र बोराणा, अनिल बामनिया, श्रीमती अनीता सोलंकी, श्रीमती दीपिका नाथ योगी, राजेश राव माधव प्रधानाध्यापक के सी शर्मा, राजेंद्रसिंह शक्तावत सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील राठोर व आभार शिक्षक प्रेमचंद राठौर ने माना। उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा मंडल व विधानसभा मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी