मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 05 फरवरी 2024
मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 05 फरवरी 2024
================
राम राष्ट्र की पहचान और महादेव मन्दसौर की पहचान है -भूपेन्द्र तिवारी
मन्दसौर । हमारे राष्ट्र की पहचान भगवान राम से है तो हमारे मन्दसौर नगर की पहचान महादेव अर्थात विश्वविख्यात श्री पशुपतिनाथ महादेव से है । इसलिए हम सब जिन्होंने पशुपतिनाथ महादेव की पावन नगरी में जन्म लिया है उनका यह दायित्व है कि हम सब मिलकर महादेव की नगरी में अनुरागमय वातावरण बनाएं । इसे स्वच्छ व सुंदर व मनोहारी बनाकर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करें । लेकिन यह कार्य जनता व नगरपालिका के सहयोग के बिना संभव नहीं है । हमें विश्वास है नगरपालिका तत्संबंध में शीघ्र कदम उठाएगी ।
उक्त बात शिक्षाविद भूपेन्द्र तिवारी ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में सीमा चौरड़िया, डॉ. देवेन्द्र पौराणिक, चंद्रशेखर गौड़, अजीजुल्लाह खान, राजाराम तंवर, रमेश सोनी, सत्यनारायण भूरिया आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
=============
कृष्ण कथा सामाजिक समरसता का सर्वोत्तम मान बिन्दू है- पंडित दवे
मन्दसौर। कृष्ण कथा सामाजिक समरसता, समाज की एकता एवं राष्ट्र की एकता, अखण्डता का सर्वोच्च मान बिन्दू है।
उक्त विचार ग्राम झावल में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा श्रवण कराते हुए पंडित श्री ओमप्रकाश दवे ने व्यक्त किए। आपने कहा कि गोपी त्याग एवं समर्पण की प्रतीक है। पर्यावरण संरक्षण, जल की महत्ता एवं गौ संवर्धन का दूसरा नाम ही कृष्ण कथा एवं भक्ति है।
पं. दवे ने कहा कि भागवत पुराण श्रीकृष्ण की महिमा एवं प्रेम की परिभाषा है। श्रीकृष्ण समस्त चराचर जीवों से अटूट प्रेम करते हैं। कलयुग में भागवत ज्ञान यज्ञ के माध्यम से हम अपना जीवन धन्य कर सकते हैं। आपने कहा कि जीवन में सभी को गुरु अवश्य बनाना चाहिए, जो हमें सत्य का मार्ग की ओर ले जा सके। बिना गुरु के हमारा जीवन अधूरा होगा। श्रीराम, श्रीकृष्ण जैसे आराध्य का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे भी गुरु के सानिध्य से ही जनमानस को अच्छे कर्मों का संदेश दे गए। पवित्र भारत भूमि में संतों की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत संत, महात्माओं, देवी-देवताओं का स्थल है, इसलिए यह देव भूमि भी है।
कथा में रूकमणी विवाह प्रसंग के दौरान श्रद्धालुओं से प्राप्त 15 हजार 30 रू. की राशि झावल गौशाला को दान की गई।
ग्राम झावल में आयोजित इस कथा में मधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। भक्त भजनों पर झूमते हुए कृष्ण की भक्ति में रम रहे है। कथा श्रवण करने ग्राम झावल सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है।
===================
किसान रामनिवास नंदन फलोद्यान परियोजना से दोगुना मुनाफा कमा रहे
मंदसौर 4 फरवरी 24/ नंदन फलोद्यान परियोजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। श्री
रामनिवास पिता शंकरलाल ग्राम खजुरिया सारंग बताते हैं कि नंदन फलोद्यान परियोजना के माध्यम से उन्हें
में 1 एकड़ भूमि पर फलोद्यान लगाने के लिए 2 लाख रूपए का लोन बैंक के माध्यम से प्राप्त हुआ। नंदन
फलोद्यान के तहत अमरुद और संतरे की खेती कर रहा हूं। इन पौधे मे 1 साल में फल आने प्रारंभ हो जाते हैं।
इससे किसानों को लाभ होगा और अच्छी आमदनी भी प्राप्त होगी। इन्होंने जिन खेतों में अमरूद और संतरे के
पौधे लगाए हैं। उन खेतों में खरीफ और रबी की सीजन की फसल भी उठा लेते हैं। जिससे उन्हें दोगुना मुनाफा
प्राप्त होता है। खेती को लाभ का धंधा बनाया है। इस फलोद्यान योजना से किसान खुश हैं और सरकार को
धन्यवाद देते हैं कि सरकार द्वारा ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे किसानों को लाभ मिल
रहा है।
====================
जिले के परीक्षा केन्द्रों की परिधि से 200 मीटर के क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध-कलेक्टर
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में जिले में धारा 144 लागू
मंदसौर 4 फरवरी 24/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री
दिलीप कुमार यादव द्वारा मंदसौर जिले के 70 परीक्षा केन्द्रों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा
144(2) के तहत माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं (05/02/2024 से दिनांक
05/03/2024) के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता
1973 की धारा 144 के प्रावधानों को लागू करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी की है।
मध्य प्रदेश मान्यता परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधान अनुसार परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टे पूर्व से
लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की दूरी के अन्दर किसी अनाधिकृत व्यक्तियों तथा
अवांछनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी। अनाधिकृत व्यक्तियों का बिना किसी उद्देश्य के प्रवेश व घूमने, कागज
या अन्य वस्तुओं का वितरण या प्रचार-प्रसार ऐसी वस्तुओं का उपयोग जिसका प्रयोग आक्रामक आयुध के रूप
में किया जा सकता है, परीक्षा से संबंधित अधिकारी/वीक्षक (इन्चीजिलेटर) कर्मचारीगण को डराने का प्रयास
इत्यादि का उल्लेख है। प्रत्येक केन्द्र मे इस विषय मे सतर्क रहना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र पर अनाधिकृत
व्यक्तियों का प्रवेश तथा अवांछनीय गतिविधियों पर पूर्णतः रोक रहेगी। नकल, सामूहिक नकल, गोपनीयता
भंग करने का प्रयास, सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास करते पाया जाता है तो
उनके विरुद्ध अन्य सुसंगत अधिनियमों के साथ-साथ परीक्षा अधिनियम 1937 की धाराओं के तहत पुलिस में
एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि, छात्र-छात्राओं की तलाशी का कार्य शालीनता किन्तु
दृढ़ता से किया जाये, छात्राओं की तलाशी सिर्फ महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही की जावे, तलाशी का कार्य
परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी वर्दीधारी व्यक्ति / पत्रकार द्वारा कतई ना किया जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं के
बावजूद यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्थान सामूहिक नकल करने अथवा कराने में लिप्त पाया जाता है तो ऐसे
व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाकर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 तथा
अन्य संगत अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । मध्य प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा
मण्डल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में चयनित संवेदनशील / अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर
दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अनुसार ऐसा करने से प्रशासन को 5 या उससे अधिक लोगों की
अनाधिकृत मौजूदगी परीक्षा केन्द्र के आस-पास होने की दशा में उन्हें तितर-बितर / गिरफ्तार करने की स्वतः
कानूनी अधिकार प्राप्त हो जाएँगे ।अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के संदर्भ में
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के
उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वी बोर्ड की परीक्षाओं
हेतु मंदसौर जिले के परीक्षा केन्द्रों की परिधि से 200 मीटर के क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर
पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश परीक्षार्थियों की सहुलियत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया
है जो कि सर्वसाधारण आम-जनता को संबोधित है और इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना
और उसकी सुनवाई संभव नहीं है, अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत यह आदेश
एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188
तथा अन्य सुसंगत अधिनियम के साथ-साथ परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत कार्यवाही की जावेगी।
==================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 4 फरवरी 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च
2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी
के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
===============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 15 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 4 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्राम
पंचायत मनासा खूर्द श्री उदयराम राठौर द्वारा ग्राम पामाखेड़ा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 122/2 रकबा
2.500 हें. मे से 1.00 हे. भूमि में खेल मैदार स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत
किया गया है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह नियत पेशी दिनांक 15
फरवरी 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
====================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 4 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम काचरिया नौ
तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 355 रकबा 0.290 हे. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के
लिये भूमि आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष
विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह 15 दिन के भीतर
अथवा प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से
प्रस्तुत कर सकता है।
=====================
क्रिकेट की मस्ती में डूबा मंदसौर
दूसरे दिन मंदसौर स्ट्रॉइकर्स और मंदसौर इंडियन रही विजेता
मंदसौर। मंदसौर के क्रिकेट महाकुंभ वात्सल्य प्रीमियर लीग की मस्ती में क्रिकेट प्रेमी डूबे हुए है। नूतन स्टेडियम में चल रहे वीपीएल सीजन दो में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यू ट्यूब पर चल रहे लाईव प्रसारण में हजारों की संख्या में लोग इसे देख रहे हैं। बात करें वीपीएल के दूसरे दिन की तो पहला मैच मंदसौर स्ट्राइकर्स और क्रिक स्पारटेंस के बीच खेला गया। जिसमें मंदसौर स्ट्राइकर्स से क्रिक स्पारटेंस को हराया। वहीं दूसरे मेच में मंदसौर इंडियन पर मंदसौर मॉरविक्स ने आसान जीत दर्ज की।
पहला मैच-
पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरु हुआ। मंदसौर स्ट्रॉकर्स और क्रिक स्पारटेंस के बीच यह मैच खेला गया। इसमें मंदसौर स्ट्रॉकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट के नुसान पर 116 रन बनाए। मंदसौर स्ट्रॉकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बीस रन पर ही लक्की खोखर और अभिषेक पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहन राठी के 37 रनों की बदौलत टीम ने कुल 116 रनों का टॉरगेट क्रिक स्पारटेंस को दिया। उमर लेफ्टी और शाहबाज खान ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पिछा करते हुए क्रिक स्पारटेंस 97 रन ही बना सकी। क्रिक स्पारटेंस की तरफ से सर्वाधिक रन धर्मेश पटेल(48) ने बनाए। मंदसौर स्ट्रॉकर्स की तरफ से आशीष और अभिषेक पाठक ने दो-दो विकेट लिए। तीन अवर में महज बारह रन खर्च कर दो विकेट लेने वाले अभिषेक पाठक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच-
दूसरा मैच रात आठ बजे दूधिया रोशनी में मंदसौर मारविक्स और मंदसौर इंडियन के बीच खेला गया। मंदसौर इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 123 रन बनाए। जिसे मंदसौर इंडियन ने दस ओवर तीन गेंद में चार विकेट खोकर आसानी से भेद लिया। मंदसौर मारविक्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन वरुण लावांदे (42) ने बनाए। वहीं प्रशांत चौधरी ने भी तेज तर्रार 31 रनों की पारी खेली। मंदसौर इंडिरून की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट देव लकारा ने लिए। मंदसौर इंडियन की तरफ से अंकीत दाबास(34) और देव लकारा(45) की बेहतरीन पारी के चलते मंदसौर इंडियन ने लक्ष्य को आसानी से भेद लिया। देव लकारा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।