मल्हारगढ़मंदसौर जिला
भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न

===================
लूनाहेडा । भारतीय किसान संघ जिला इकाई की बैठक दशपुर कुंज पर सम्पन हुई । ज़िला प्रमुख डुंगरसिंह सिसोदिया ने बताया कि सदस्यता कार्य को पुर्ण किया गया । संस्था में जमा हुए एवं शेष बचे रसीद कट्टो के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया तथा संघ अपने लक्ष्य को पार करते हुए नए सदस्य भी बनाएंगी । इस दौरान संभाग अध्यक्ष भंवरसिह पंवार, जिला इकाई राधेश्याम ठन्ना, उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, जिला युवा वाहिनी मदनसिंह, संयोजक रमेश जाट सीतामऊ, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल मंत्री, बालेश्वर पाटीदार, अनिल पाटीदार, विष्णुप्रसाद सहित पदाधिकारियो ने बैठक में भाग लिया ।