भारत विकास परिषद द्वारा विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर 4 फरवरी को

======================
शामगढ- नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के तत्वाधान में स्व. श्रीसत्यनारायण जी बडोदिया एवं स्व. श्रीमती सगुनबाई बड़ोदिया की पावन स्मृति में कस्बा पटवारी श्री कृष्णकांत जी बडोदिया श्यामगढ़ के विशेष सहयोग से दिनांक 4 फरवरी 2024 रविवार को विशाल का निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी मुकेश दानगढ़ व चंद्रशेखर धनोतिया ने बताया कि मक्सी से आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रातः10 बजे से दोपहर 1बजे तक देंगे।
अतः सभी नेत्र रोगी अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी आंखों की जांच करावे एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ उठाएं। मोतियाबिंद के मरीजो को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।
संपर्क 9425973716 ,9826455724 ,9425978574 ,महेश मांदलिया ,पलाश चौधरी ,अर्पित जैन