नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 15 मार्च 2023

मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम दुधलाई निवासी शंकरलाल पिता चम्‍पालाल रेगर को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। दुधलाई निवासी कृषक संजय पिता शंकरलाल रेगर की 10 दिसम्‍बर 2021 की दोपहर को अपने खेत पर सिंचाई करते समय पानी के धोरे में गिरने से मृत्‍यु हो गई थी। इस पर मृतक के वारिस पिता शंकरलाल रेगर को मुख्‍यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहयाता स्‍वीकृत की गई है।

=============================

छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती गेहलोद निलंबित

नीमच 14 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा जूनियर कन्‍या छात्रावास क्रमांक-3 नीमच की अधीक्षिका श्रीमती सरोज बाला गेहलोद को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्‍बन काल में श्रीमती गेहलोद का मुख्‍यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय नीमच रहेगा। उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा। 

    इस संबंध में जारी आदेशानुसार श्रीमती सरोज बाला गेहलोद अधीक्षिका, जुनियर कन्या छात्रावास कमांक-3 नीमच द्वारा 03 फरवरी 2023 को जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर श्री हरिश चौहान अधीक्षक एवं श्री मुकेश वर्मा अधीक्षक, छात्रावास नीमच द्वारा अनावश्यक रूप से छात्रावास में घुसकर महिला कर्मचारी एवं छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने एवं उन पर अनावश्यक व अनैतिक रूप से षडयंत्र कर परेशान किया जाने संबंधी शिकायत प्रस्तुत की थी।

          उक्त शिकायत की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के पत्र क्रमांक 1269, दिनांक 13 मार्च 2023 से प्राप्त हुआ। प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता सुश्री सरोज बाला गेहलोद अधीक्षिका, जुनियर कन्या छात्रावास कमांक-3 नीमच द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र की स्कूली छात्राओं को स्कूल के समय में स्कूल जाने से रोककर जनसुनवाई में अपने निजी हित एवं लाभ के लिये झूठी शिकायत करने हेतु साथ लेकर आना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अत: कलेक्‍टर व्‍दारा श्रीमती गेहलोद के निलम्‍बन की कार्यवाही की गई है।

================================

लसुडिया इस्‍तमुरार में ई-केवायसी शिविर आयोजित

नीमच 14 मार्च 2023,कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल मार्गदर्शन में जिले में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के समग्र ई-केवायसी करने के लिए पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मनासा जनपद की ग्राम पंचायत लसुडिया इस्‍तमुरार में मंगलवार को ईकेवाईसी शिविर आयोजित कर, महिलाओं के समग्र का ईकेवायसी किया गया। 

=============================

जिले में आज विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस मनाया जावेगा

नीमच 14 मार्च 2023, विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस के अवसर पर आज 15 मार्च 2023 को नीमच जनपद के ग्राम जमुनियाकला में अपरान्‍ह 3 बजे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में उपभोक्‍ता जागरूकता विषयों पर संगोष्ठी, कार्यशाला प्रदर्शनी, प्रश्‍न मंच रैली, नुक्‍क्‍ड नाटक, आदि का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम में स्‍वेच्छिक उपभोक्‍ता संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेगें। साथ ही विद्युत, दूरसंचार, बैंक, बीमा, खादय एवं औषधी, नाप तौल आदि विभागों के अधिकारी भी उपभोक्‍ता जागरूकता विषयों पर जानकारी देगें। उपभोक्‍ताओं के हित संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्‍पलाईन टोलफ्री नम्‍बर 1800-11-4000 एवं राज्‍य उपभोक्‍ता टोल फ्री नम्‍बर 1800-233-0046 स्‍थापित किया गया है। उपभोक्‍ताओं से उक्‍त हेल्‍पलाईन नम्‍बरों का अधिकाधिक उपयोग करने का आग्रह किया गया है।  

=============================

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने किया सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवकों का सम्‍मान

नीमच 14 मार्च 2023, जिले के विभिन्‍न विभागों से फरवरी माह में सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों  का सम्‍मान समारोह मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में एडीएम सुश्री नेहा मीना की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में एडीएम ने सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवक श्री नंदकुमार बैरागी, श्रीमती सावित्री देवी बैरागी, श्रीमती अरूणा बख्‍शी, श्रीमती शीला जैमन, श्री जगदीशचन्‍द्र सालवी, श्री लालसिंह चौहान, श्री प्रहलाद कुमार रजक एवं श्री राजेन्‍द्रकुमार शर्मा को शाल श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया। जिला पेंशन कार्यालय की और से सभी पेंशनर्स को पीपीओ, जीपीओ भुगतान आदेश भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी, श्री एल.एन.चौहान, पेंशनर्स संघ के श्री राधेश्‍याम पुरोहिఀत, श्री केशव मनोहर चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर भी उपस्थित थे।

 

=============================

एडीएम एवं सीईओ ने की जनसुनवाई-82 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 14 मार्च 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को एडीएम सुश्री नेहामीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-82 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री पीएल देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आकांक्षा करोठिया, सुश्री किरण आंजना एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

   जनसुनवाई में सि‍रखेडा के हरीसिंह राजपूत ने पीएम कृषक सम्‍मान निधि दिलवाने, जावद के ईकबाल मोहम्‍मद ने रास्‍ते का अतिक्रमण हटवाने, जीरन के हरशिंकर पाटीदार ने आने-जाने के रास्‍ते से अवैध चबुतरा हटवाने, नीमच के बालकिशन ग्‍वाला  एवं सिंगोली के श्‍यामलाल भील ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, चचौर की शांतिबाई ने तहसीलदार रामपुरा के आदेश का पालन करवाने, रामपुरा की रजिया खान ने न.पा. से नल कनेक्‍शन दिलवाने, मालखेडा के ओमप्रकाश ने पट्टे की जमीन पर कब्‍जा कर विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सावनकुण्‍ड के राजू बंजारा ने बेट्रीचलित साईकिल प्रदान करने एवं इन्दिरा नगर नीमच के हरनारायणसिंह ने भूमाफियाओं द्वारा धोखाधडी करने पर कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर एडीएम ने त्‍वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

     इसी तरह जनसुनवाई में नीमच के शाकिर बेग, खोर की कारीबाई, धाकडखेडी के इन्‍दरसिंह, बर्डिया जागीर के राजू गोस्‍वामी, बरखेडा गुर्जर के राजेन्‍द्रसिंह, उचेड के बलराम सेन, राजस्‍व कालोनी नीमच के रहवासीगणों, बगीचा नम्‍बर 4 की अख्‍तर बी, चावला कालोनी नीमच के रामनारायण माली, सिंगोली के प्रितम कलाल, राज कालोनी नीमच की उषा चौरसिया, पडदा के रामलाल, निपानिया के बाबुलाल, बजेकुवंर, केशरपुरा की पदमाबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। 

 

=============================

लाड़ली बहना योजना में ईकेवाईसी के लिए ग्रामों व वार्डो में विशेष शिविर लगाये-श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने टी.एल.बैठक में दिए निर्देश 

नीमच 14 मार्च 2023, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्‍टोरेट स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए सभी एसडीएमसीईओसीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीईओ, सीएमओ को कहा कि ग्राम पंचायतों और वार्डो में  ईकेवाईसी कार्य करने के लिए जीआरएस, सचिव के सहयोग से विशेष शिविर आयोजित कर ईकेवायसी का कार्य पूरा करवाये। साथ ही प्रतिदिन के शिविर की प्रगति रिर्पोट प्रतिदिन गूगलशीट में प्रेषित करें। 

      कलेक्‍टर ने विशेष शिविर आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा, कि यह कार्य काफी महत्‍वपूर्ण है। इन शिविरों के माध्यम से हर पात्र महिला को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का फ्री में इलाज होता है। ऐसे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाउनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली जाए।

        असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सर्वे के पश्चात रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। भू अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदनों को कम से कम रिजेक्ट करें तथा पात्रता देखकर नियमानुसार हितग्राही को लाभ प्रदान करें। कलेक्‍टर ने स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना की भी समीक्षा की तथा विभिन्‍न विभागों की परियोजनाओं के भूमि आवंटन के प्रकरण एसडीएम से समन्‍वय कर तुरंत कलेक्‍टर न्‍यायालय भिजवाने के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए। 

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}