मंदसौर जिला

भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पांच सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पांच सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

मन्दसौर- भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला इकाई मन्दसौर जिले के तहसीलदारो के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई जिला इकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि सरकार से भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर किसान हित में योजना बनाई जावे

मन्दसौर तहसीलदार निलेश पटेल सीतामऊ तहसीलदार मोहित सिनम दलोदा रवी पटेल को पांच सुत्रीय मांगों को लेकर चेतावनी देकर ज्ञापन सौंपा

1 खरीफ फसल सोयाबीन मक्का एवं अन्य जिंसों की पीला मोजक एवं जल भराव से जो फैसले खराब हुई हैं , जिन क्षेत्रों में सर्वे नहीं हुआ है वहा सर्वे किया जाए या रकबे के मान से मुआवजा , राहत राशि दी जाए।

2 सोयाबीन और मक्का मुंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जावे भावांतर से किसानों को नुकसान है क्योंकि पिछले अनुभव ठीक नहीं रहे हैं इसमें किसानों के साथ छलावा होता है और व्यापारी भी लूटते हैं मॉडल रेट के नाम पर किसानों को ठगा जा सकता है

3 जिन कृषि फसलों की m s p तई नहीं है ऐसी (प्याज लहसुन आलू एवं अन्य सुखी फैसले ओर दूध सब्जियां)फसलों को भावांतर देकर किसानों को राहत प्रदान की जावे

4 कपास की खरीदी cci जल्द चालू करे । जिसमें नमी को 12 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए तथा एल आर ए की खरीदी भी साथ में की जाय।

5 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित फसलों का बीमा किसानों को दिलाया जाए।सेटेलाइट पद्धति अपडेट नहीं हे ।इसे बंद किया जाए।

6 रबी सीजन में सभी प्रकार के खादो की आपूर्ति समय से पूर्व मांग अनुसार की जाए जिससे किसानों को सहज खाद उपलब्ध हो सके।

उक्त मांगों का शीघ्र समाधान किया जाए ।अन्यथा भारतीय किसान संघ जिला कलेक्टर कार्यालय एवं प्रदेश मुख्यालय भोपाल में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी जिसमें प्रांतिय सदस्य भंवर सिंह पंवार जिला अध्यक्ष प्रिती पाल सिंह देवड़ा मंत्री मोहन लाल लोहार मदनसिंह जिला युवा वाहिनी रमेश चंद्र जाट राधेश्याम ठन्ना भगवान दास बैरागी राधेश्याम भाटी भेरुगिरी गोस्वामी कोमल पुरी सीतामऊ अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मंत्री मुकेश प्रजापत राधेश्याम पाटीदार भंवर लाल विश्वकर्मा ओमप्रकाश कुमावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}