समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 फरवरी 2024

//////////////////////////////////
मंदसौर को 4 व नीमच को मिले 3 नए टीआई
मंदसौर। कल पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस महकमे की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें मंदसौर जिले को 4 नए टीआई मिले, तो वही 3 टीआई नीमच जिले को मिले। जारी सूची के अनुसार टीआई प्रभात कुमार गौड का तबादला राजगढ से मंदसौर, मोहनलाल मालवीय इंदौर से मंदसौर, ओमप्रकाश चौंगडे रतलाम से मंदसौर, योगेन्द्रसिंह सिसौदिया नीमच से मंदसौर, तो वही जितेन्द्रसिंह सिसौदिया मंदसौर से नीमच, दिनेश कुमार प्रजापति मंदसौर से नीमच, मोहनी परस्ते मंदसौर से नीमच व गीता जाटव को मंदसौर से रतलाम भेजा गया है।
=====================
लोन नही चुकाने पर बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को निकाला घर से बाहर
मंदसौर जिले के नाहरगढ क्षेत्र का मामला, होम लोन नही चुकाने पर फाइनेंस कम्पनी ने बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को निकाला घर से बाहर, घर पर लगाया ताला, मामले में कोर्ट से आदेश के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ घर को कब्जे में लिया। आजकल लोग बिना सोचे समझे अनेको प्रकार के लोन ले लेते है, बाद में कर्ज नही चुकता करने पर इस प्रकार की कार्यवाही तक की जा रही हे। यह परिवार अब बेघर हो चुका हे। बच्चे बुजुर्ग ओर घर में अन्य लोगो का क्या होगा सोच सकते हैं
====================
गणपति चौक में तेरहवां विशाल भंडारा 28 फरवरी बुधवार को होगा

यह जानकारी देते हुए श्री सुनील बंसल ने बताया कि इस हेतु श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति से प्रार्थना की गई कि बिना किसी रूकावट के भंडारा आयोजन सफल हो। भगवान श्री गणेश को प्रथम निमंत्रण देकर स्वीकृति प्राप्त की गई। इस अवसर पर श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष सुनील बंसल, समिति के सदस्य अजीत मारू, सत्यनारायण अग्रवाल, ओंकारलाल टेलर, संजय चौरड़िया, अंकित अग्रवाल, लोकेश गर्ग, मंगलम डोसी आदी उपस्थित थे।
================
रामलला के दर्शन हेतु कार सेवा देने वाले रविंद्र पांडे व सुनील बंसल के साथ दशपुर जागृति संगठन के कई सदस्य अयोध्या के लिए आज प्रस्थान करेंगे
जन-जन की आस्था के केंद्र हिंदू संस्कृति के इतिहास रामायण एवं श्री राम के जीवन का अद्भुत चित्रण देने वाला इस मंदिर को लेकर जितने बलिदान हुए हैं उसके लिए मंदसौर नगरी का भी सौभाग्य रहा। यहां से भी कई रामसेवक निकले थे वह सभी रामसेवक 4 फरवरी रविवार को संध्या 4 बजे ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उनके साथ संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक भी रामलाल के दर्शन हेतु जा रहे हैं।
दशपुर जागृति संगठन कार्यालय पर आज शनिवार को वैदिक मंत्रों के साथ विदाई दी गई एवं आज रविवार को संध्या 4 बजे स्टेशन पर पहुंचकर पुष्पहार से स्वागत किया जाएगा।
दशपुर जागृति संगठन की क्रांतिकारी तस्वीर अपने साथ लिए संगठन के साथी लोग जाएंगे और उसकी स्थापना रामलाल के मंदिर के कार्यालय में रखने का सौभाग्य भी संगठन को प्राप्त होगा।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सीएमओ हरिशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष बीएस सिसोदिया, सचिव आशीष बंसल, कोषाध्यक्ष आरसी पांडेय, अरुण गौड़, हरि नारायण, संगठन के संरक्षक पूर्व टीआई एमपी सिंह परिहार, राजाराम तंवर, संगठन के मीडिया प्रभारी बलराम हरीश कुमावत, वित्तीय सलाहकार का विकास भंडारी, सुभाष गुप्ता, संगठन के युवा प्रभारी विकास बसेर, बंसीलाल टॉंक, संगठन के पिपलिया मंडी के भामाशाह कृष्णपाल सिंह शक्तावत, संदीप मंडोवरा, अर्चना गुप्ता, वर्षा बसेर, सीमा चौरडिया, उषा कुमावत, किरण मंडोवरा, जितेंद्र जैन, महावीर जैन, इंजीनियर नरेश त्रिवेदी, केसर राव शिंदे, श्याम कहार, डॉ उर्मिलासिंह तोमर, दृष्टानंद नैनवानी, भेरूलाल राठौड़, धर्मेश दुबे, निलेश भावसार, एडवोकेट विष्णु दास बैरागी, ललित कुमावत, श्रीमती प्रेमलता मिंडा, संजय दोषी, नरेंद्र त्रिवेदी, आशीष नलवाया, लोकेंद्र पांडे के साथ संगठन के कई साथी विदाई करने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हार पुष्प मालाओं के साथ वैदिक मत्रों के साथ संगठन के पदाधिकारियों को विदाई दी जाएगी। यह जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।
==================
बच्चों की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की परीक्षाएं समय पर प्रारंभ हो : कलेक्टर
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न
मंदसौर 3 फरवरी 24/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की
परीक्षाओं के संबंध में एक विशेष बैठक कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एएसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी,
जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर प्रतिनिधि, सभी केंद्रा अध्यक्ष, सहायक केंद्रा अध्यक्ष मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी 70 केन्द्रों पर बच्चों की
परीक्षाएं समय पर प्रारंभ हो। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इस बार पहली बार मोबाइल एप्प के
माध्यम से परीक्षाओं की रिपोर्टिंग होगी। अगर एप्प को चलाने में किसी भी तरह की समस्या हो तो उसे संबंध
में पूछ सकते हैं। सभी व्यक्ति केंद्र पर समय पर पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल चलाने
की अनुमति नहीं रहेगा। सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधी ही मोबाइल का उपयोग कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति के
पास उपयोग करते हुए मोबाइल पाया जाता है, ऐसी स्थिति में एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। सभी व्यक्ति
सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। कहीं पर भी कोई गलत खबरें ना फैले। अगर कहीं पर सोशल
मीडिया पर इस तरह की गलत खबरें चलती है, तो उस संबंध में तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगे इसके लिए उड़न दस्ता टीम को प्रशिक्षण प्रदान करें। नकल करते हुवे
बच्चों को पकड़ने के लिए लगातार रेंडमली चेकिंग करे। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम भी लगातार अलर्ट
रहेंगे।
कलेक्टर प्रतिनिधियों को परीक्षा के पेपर थाने से लेते समय एवं परीक्षा केंद्र पर पहुंचते समय अपने फोटो
मोबाइल एप्प पर अपलोड करने होंगे। मोबाइल एप्प के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। थाने से
परीक्षा केंद्र के बीच में लगने वाला समय का विशेष तौर पर ध्यान रखें सामान्य से अधिक समय ना लगे।
================
किडनी की पथरी के इलाज में वरदान साबित हुई आयुष्मान कार्ड योजना
मंदसौर 3 फरवरी 24/ मंदसौर जिले की तहसील दलोदा के गांव रिछालाल मुहा के रहने वाले श्री
शंभूलाल पाटीदार बताते हैं, कि आयुष्मान कार्ड योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए वरदान साबित हुई है।
इस योजना की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। मेरे पेट में बहुत दर्द रहता था। जिसके कारण मुझे
बहुत चिंता सताती रहती थी। एक दिन मैंने प्राइवेट अस्पताल में इसका चेकअप करवाया। डॉक्टर ने कहा कि
आपको किडनी में पथरी है। जिसके लिए हजारों रुपए का खर्चा आएगा। यह बात सुनकर मैं बहुत घबरा गया
एवं बहुत तनाव में चला गया। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि आपको घबराने की और चिंता करने की आवश्यकता
नहीं है। क्योंकि आप जैसे गरीब लोगों के लिए ही सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना चलाई है। अगर आपके
पास आयुष्मान कार्ड हो तो सब इलाज आपका फ्री में हो जाएगा। मैंने कहा कि मेरे पास आयुष्मान कार्ड है।
उसके पश्चात प्राइवेट अस्पताल में ही मेरा किडनी की पथरी का ऑपरेशन हुआ और बिना पैसे दिए में स्वस्थ
हो गया। अब मैं बहुत खुश हूं। मेरा 1 रुपया भी नहीं लगा। श्री शंभू लाल कहते हैं कि यह योजना गरीबों के
लिए बहुत ही जन कल्याणकारी है। इस तरह की योजना लगातार चलनी चाहिए। जिससे गरीबों का कल्याण
होता रहे।
==============
सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रू स्वीकृत
मंदसौर 3 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार मोटरयान दुर्घटना पीडित
प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में उदयराम परमार निवासी साबाखेड़ा तहसील मंदसौर की
सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
============
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें
मंदसौर 3 फरवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं
नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग तथा
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।
==============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 3 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम खात्याखेड़ी
तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 242, 245/2, 252/1, 252/2, 253 किता 5 रकबा क्रमश: 0.400, 0.860,
0.350, 1.030, 1.540 हें. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के लिये भूमि आबंटन हेतु
आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में
जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह 15 दिन के भीतर अथवा प्रकरण नियत पेशी
दिनांक 20 फरवरी 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
====================
120 से अधिक दिन हो गए नगरपालिका ने पीआईसी की मीटिंग नहीं बुलाई – पार्षद सुनील बंसल
पार्षद सुनील बंसल ने एक बयान में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि श्रीमती रमादेवी गुर्जर की परिषद बनने के बाद एक वृहद कार्यक्रम में मंदसौर शहर के 1000 नामांतरण को लेकर एक आयोजन कर तत्कालीन विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में हितग्राही को नामांकन के कागज दिए गए थे। उस समय भी मेरे द्वारा ही सुझाव रखा गया था कि नामांकन 45 दिन के अंदर होना चाहिए। इस बात को पूर्व विधायक एवं हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी कि इसके लिए हम भविष्य में 45 दिन में नामांतरण इस बात का प्रयास करेंगे परंतु देखने में आ रहा है कि 120 दिन से भी अधिक होने के बाद भी पीआईसी की बैठक वर्तमान परिषद के द्वारा नहीं बुलाई गई और आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव नजदीक हैं। नामांतरण और शहर के विकास निर्माण कार्य की अनेक स्वीकृति एवं छोटे-मोटे काम स्वीकृति के अभाव में रुके पड़े हैं।
पार्षद श्री बंसल ने नगरपालिका अध्यक्ष, सांसद एवं कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि शीघ्र ही पीआईसी की मीटिंग बुलाई जाए और लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए ताकि लोगों के नामांतरण हो सके और उनके सपने के घर बनाने का रास्ता खुले।
===============
महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही भुगतना पड़ रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को
2 से 3 माह का नहीं मिला मानदेय, हो रही सभी वर्कर परेशान
मन्दसौर। मन्दसौर जिला व प्रदेश के कई जिलों में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका को लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण घर खर्चा चलाने में काफी परेशानी हो रही है।
बुलन्द आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन के प्रदेश सरक्षक श्याम सोनावत ने बताया कि कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय नहीं मिलने से बच्चों की फीस भी नहीं भर पा रही है। प्रदेश में हजारो कार्यकर्ता सहायिका सिर्फ अपनी इस नौकरी के सहारे घर चलाती है । ऐसी परिस्थिति में अभी पिछले 2 से 3 माह से उन्हें अपनी मेहनत का पैसा नहीं मिला साथ ही कुछ कार्यकर्ता सहायिकाओं को तो 4 से 5 महीनों तक वेतन नहीं मिला। और विभाग वाले अपनी दबंगता दिखाने में पीछे नहीं हट रहे । रोज वर्करों को परेशान किया जा रहा है।
श्याम सोनावत ने कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल तो दे दिये पर उसमें इंटरनेट डेटा बेलेंस नहीं है। साथ ही विभाग वाले कई प्रकार की ऑनलाइन जानकारी बनाने के लिए और रोज के फोटो डालने के लिये वर्कर पर दबाव बनाने में सुपरवाइजर पीछे नहीं हट रही है। ऐसी कंडीशन में सभी वर्कर बहुत ही मानसिक तनाव में है क्योंकी कई वर्कर के इन दिनों घर परिवार शादियों के कार्यक्रम है और उनको वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान हो रही है।
श्याम सोनावत ने कहा कि शासन-प्रशासन को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की समस्या का तुरंत समाधान करे व समय पर मानदेय प्रदान करें अन्यथा जिलों से लेकर पूरे प्रदेश सभी कार्यकर्ता सहायिका धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन के साथ काम बंद कलम बन्द हड़ताल करेगी।
==========================
किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा – सुधीर गुप्ता
मनासा विधानसभा के ग्राम कंजार्डा में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ
मंदसौर/नीमच- गांव का विकास होगा तभी इस देश का विकास होगा। किसान आर्थिक रूप से सक्षम होगा तभी देश आर्थिक रूप से उभरेगा। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच जिले के मनासा विधानसभा के ग्राम कंजार्डा में आयोजित एक दिवसीय किसान संगोष्ठी एवं कार्यशाला के दौरान कहीं।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही किसानों का आधुनिक तरीके से खेती के बारे में जानकारी प्रदान की गई। किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए नई तकनीको की जानकारी दी गई । सांसद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की चिंता की है। मोदी सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। आज किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएम किसान निधि का लाभ देश के 14 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है। किसानों का फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसान भाइयों को सब्सिडी के माध्यम सिंचाई उपकरण प्रदान किए जा रहे है। इसी के साथ ही कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न मारू, पुर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भगतराम मालाहेडा, आशीष सारडा, विजय शर्मा, सहित कृषि विज्ञान अधिकारी वरिष्ठ कृषि विज्ञान अधिकारी सीपी पचौरी, डॉ पीएस नरुका, डॉ श्याम सिंह सारंगदेवोत आदि उपस्थित थे।