समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 जनवरी 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////
विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नीमच प्रखंड द्वारा भारत माता चौराहा पर अयोध्या में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ पर प्रभु श्री राम दरबार पर माल्यार्पण कर बड़ी भव्यता के साथ सामूहिक प्रभु हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं उसके पश्चात मां भारत माता जी की भव्य आरती का आयोजन किया गया आरती के पश्चात उत्सव के साथ भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिले के जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद जयसवार, जिला बलो उपासना प्रमुख दिलीप ग्वाला, जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, जिला मिलन साप्ताहिक प्रमुख कपिल बैरागी, जिला सामाजिक समरसता दिनेश शर्मा, नीमच प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी, प्रखंड संयोजक पवन जायसवार, सहसंयोजक पवन पुरोहित प्रखंड, साप्ताहिक प्रमुख गौरव गुप्ता, प्रखंड स: सत्संग प्रमुख मांगीलाल मकवाना, प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल, प्रखंड बलो उपासना प्रमुख गौतम बैरागी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख हरीश यादव एवं राजू धनगर , संदीप वर्मा, बाबूलाल धाकड़, जितेन माली, राजेश सोलंकी, रवि परिहार, रवि आर्य, राजू सोलंकी, विकास खेतवास एवं बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, आरती के पश्चात भव्य आतिशबाजी भारत माता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद दायित्व वानों , एवं कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जय श्री राम के नारों के साथ पूरा भारत माता चौराहा गुंजमान रहा।
===============
सभी पटवारी दो दिन में शेष ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करें-श्री गामड़
एडीएम ने की राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा
नीमच 22 जनवरी 2025, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने बुधवार को टाउन हॉल नीमच में राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान की पटवारी हल्कावार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और राजस्व महाअभियान के तहत खसरा, ई-केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने निर्देश दिए, कि राजस्व महाअभियान में जिन पटवारियों ने अपेक्षित कार्य नहीं किया है,उनके विरूद्ध संबंधित एसडीएम कार्यवाही करें। उन्होने बैठक में अनुपस्थित पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।
एडीएम ने निर्देश दिए, कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पटवारियों के बस्तों की जॉंच करें और उनके हल्कों एवं गांव का निरीक्षण कर, दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। एडीएम ने कहा, कि जो किसान अपने क्षेत्र से बाहर रह रहे हैं, उनसे फोन पर संपर्क कर ओटीपी लें और ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री का शेष कार्य दो दिवस में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, श्री चंद्रसिह धार्वे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जौक उपस्थित थी।
==============
गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों पर रौशनी की जायेगी
नीमच 22 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर सभी शासकीय भवनों एवं एतिहासिक स्थलों पर 26 जनवरी 2025 को एक दिन रौशनी की जायेगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों को निर्देश जारी किये गये है।
=============
रामपुरा की आशा श्रीमती शहजाद बी, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित
नीमच 22 जनवरी 2025, जिले की मनासा जनपद क्षैत्र के जमालपुरा रामपुरा निवासी आशा कार्यकर्ता श्रीमती शहजाद बी, पति श्री असलम बेग को आगामी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में दर्शक के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने देते हुए बताया, कि प्रदेश की 50 आशा कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड को देखने के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2024-25 में अभी तक आशाओं द्वारा संपादित की जाने वाली 07 मुख्य गतिविधियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की 45 ग्रामीण आशाओं व 05 शहरी आशाओं का चयन किया गया है। उक्त समारोह में आशाओं के साथ उनके जीवन साथियों को भी आमंत्रित किया गया है।
==================
रामपुरा की आशा श्रीमती शहजाद बी, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित
नीमच 22 जनवरी 2025, जिले की मनासा जनपद क्षैत्र के जमालपुरा रामपुरा निवासी आशा कार्यकर्ता श्रीमती शहजाद बी, पति श्री असलम बेग को आगामी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में दर्शक के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने दी है।
==============
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत नीमच में प्रभातफेरी निकाली

नीमच 22 जनवरी 2025, बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अंतर्गत 22 जनवरी 2025 को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के संचालन के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत बुधवार को शासकीय बालक उच्च. माध्यमिक विद्यालय नीमच क्र. 02 से कमल चौक होते हुये फोर जीरों चौराहे तक प्रभात फेरी आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा के मार्गदर्शन में प्रभातफेरी में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के नारे लगाते हुये बड़ी संख्या में शौर्या दल सदस्यों, स्काउट एवं गाईड के सदस्य, एन.सी.सी. की बालिकाओं, महिला पुलिस बल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रभात फेरी के अंत में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अन्तर्गत बालिका शिक्षा, बालिका भ्रुण हत्या रोकथाम, बालिका सुरक्षा एवं बालिका संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजित किया गया तथा शपथ दिलवाई गई।
==================
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6टीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 22 जनवरी 2025, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नीमच ने बताया, कि शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। नीमच जिला मुख्यालय पर ‘’शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नीमच’’ में 18 फरवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा आफ लाइन आयोजित की जा रही है। जो विद्यार्थी शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6टी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे MPTAASC पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 हैं।
============