अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागेश्वर तीर्थ पर संपन्न

मंदसौर। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागेश्वर तीर्थ पर संपन्न हुआ
जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के 1200 पधाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए। महाराजा कुमारपाल सम्मान मध्यप्रदेश इकाई को मिला स्वागत ,संचालन प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने किया। राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का स्वागत मंदसौर इकाई की ओर से हिम्मत डांगी नवीन सकलेचा ने किया। पूरे साल की जिले की गतिविधियां की प्रस्तुति जिला महामंत्री मनीष बाफना ने की
राष्ट्रीय व प्रदेश द्वारा मंदसौर जिले को आदिनाथ जन्म कल्याणक कार्यक्रम का श्रेष्ठ प्राइज देकर सम्मानित किया।
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश भाई शाह ने कहा की जब भी जैन तीर्थ स्थलों की सुरक्षा की बात आएगी तो युवक महासंघ सदैव तैयार रहेगा
युवक महासंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील जी सिंघी ने सम्बोधित करते हुए कहा की युवक महासंघ के आंदोलनो और सदस्यों की बात को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को स्वयं जाकर बताई और सभी सदस्यों को राष्ट्रहित में आगे की कार्यप्रणाली की योजना बताई। सम्मेद शिखर तीर्थ रक्षा आंदोलन के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन, शरद धीग विजय मेहता दलौदा मुकेश खमेसरा राकेश दुग्गड अनील डांगी मनीष कर्णावत अर्पित दोशी सौरभ डोशी राजेश बोहरा पंकज जैन डालर सुवासरा उत्सव जैन सीतामऊ सुरेश संघवी गरोठ अंतिम चोरड़िया भानपुरा यश बाफना कुलदीप मारवाड़ी प्रणय धाकड़ भाविक संचेती उपस्थित रहें।