मंदसौर
प्लस पेलियो अभियान के तहत पोलियों की दवा पिलाई गई

नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा प्लस पोलियों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया
मंदसौर। ग्राम बाजखेड़ी एवं बहादरी मे आंगवाडी केन्द्र पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिसमें आंगवाड़ी कार्यकर्ता सरोज रशीदा बी, आशा कार्यकर्ता अन्नु अहिरवार, द्वारा प्लस पोलियों अभियान 23 से 25 तक के तहत पोलिया की दवा पिलाई जायेगी। जिसमे नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना अन्तर्गत नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा योग दिवस मनाया गया। समिति सचिव मंजु भावसार डालुराम अहिरवार, कमलाबाई बाना बी, समाज सेवी लाला भाई अजमरी द्वारा पुर्णतः सहयोग प्रदान किया।