
आलोट-पोरवाल युवा संगठन आलोट द्वारा शिक्षक श्री गणपतलाल सेठिया के सेवानिवृत्ति होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र काला जिला उपाध्यक्ष विट्ठल मोदी तहसील अध्यक्ष राजेश मंडवारिया समाज के दिनेश वेद पंकज वेद नरेंद्र कमरिया दिलीप कमरिया कृष्ण सेठिया सतीश पोरवाल एवं समाज के अन्य वरिष्ठ जनों एवम युवा साथियों के द्वारा शाल श्रीफल एवं पुष्मालाओं से सम्मानित कर उन्हें शुभकामना दी गई ।